Q1. स्कूलों ‘N’, ‘O’ और ‘P’ से हॉकी खेलने वाले छात्रों की कुल संख्या स्कूलों ‘L’, ‘M’ और ‘N’ से क्रिकेट खेलने वाले छात्रों की कुल संख्या से कितना प्रतिशत अधिक है?
(a) 15%
(b) 20%
(c) 10%
(d) 25%
(e) 30%
Q2. सभी स्कूलों के हॉकी खेलने वाले पुरुष छात्र, सभी स्कूलों की हॉकी खेलने वाली महिला छात्राओं की तुलना में 75% अधिक है. सभी स्कूलों से हॉकी खेलने वाले पुरुष छात्रों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 800
(b) 900
(c) 1600
(d) 1400
(e) 1200
Q3. स्कूलों ‘L’ और ‘M’ से फुटबॉल खेलने वाले कुल छात्रों का स्कूलों ‘O’ और ‘P’ से क्रिकेट खेलने वाले कुल छात्रों का अनुपात ज्ञात करें?
(a) 9 : 13
(b) 5 : 6
(c) 10 : 13
(d) 12 : 13
(e) 4 : 3
Q4. सभी स्कूलों में फुटबॉल खेलने वाले छात्रों की कुल औसत संख्या सभी स्कूलों से क्रिकेट खेलने वाले छात्रों की कुल औसत संख्या से कितनी अधिक है?
(a) 84
(b) 88
(c) 92
(d) 94
(e) 78
Q5. स्कूल Q’ में हॉकी खेलने वाले छात्रों की कुल संख्या स्कूल ‘N’ और ‘O’ में हॉकी खेलने वाले छात्रों की कुल संख्या से 25% अधिक है. स्कूल ‘Q’ से क्रिकेट खेलने वाले छात्रों की कुल संख्या कितनी है यदि स्कूल ‘Q’ में हॉकी खेलने वाले छात्रों का क्रिकेट खेलने वाले छात्रों से 5: 6 है
(a) 1000
(b) 1200
(c) 1320
(d) 1440
(e) 1500
Q11. विवाह के समय, भारत की आयु का पिंकी की आयु से अनुपात 6: 5 था. शादी के 1 वर्ष बाद, एक लड़की का जन्म होता है और 2 अधिक वर्ष बाद, एक लड़के का जन्म होता है. वर्तमान में, परिवार की औसत आयु 16 वर्ष है, और बच्ची की आयु 5 वर्ष है. पिंकी की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिये?
(a) 20
(b) 22
(c) 24
(d) 26
(e) 28
Q12. ट्रेन ‘A’ की गति का ट्रेन ‘B’ की गति से अनुपात 2:3 है. ट्रेन ‘A’ एक खंबे को 2 सेकंड में पार कर सकती है. यदि ट्रेन ‘B’ की लंबाई ट्रेन ‘A’ की तुलना में 200% अधिक है. यदि वह समान दिशा में चलते है तो ट्रेन ‘B’, ट्रेन ‘A’ को कितने समय में पार कर सकती है.
(a) 3.2 सेकंड
(b) 5 सेकंड
(c) 6 सेकंड
(d) 8 सेकंड
(e) 16 सेकंड
Q13. सिम्मु, जग्गा और पूजा की वर्तमान आयु का औसत जग्गा की वर्तमान आयु के बराबर है. आठ वर्ष पहले, सिम्मु की आयु का जग्गा की आयु से अनुपात 5: 4 था. यदि सिम्मु की आयु जग्गा की आयु से 4 वर्ष अधिक है, तो पूजा की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिये.
(a) 20
(b) 24
(c) 28
(d) 32
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
Q14. ट्रेन ‘X’ एक निश्चित दुरी ‘D’ को तय करने में ट्रेन ‘Y’ से 2 घंटे अधिक लेती है जबकि ट्रेन ‘X’ 8 घंटे में दुरी(D + 160) तय कर सकती है. यदि ट्रेन ‘Y’ की गति ट्रेन ‘X’ की तुलना में 50% अधिक है, तो ट्रेन ‘Y’ की गति ज्ञात कीजिये?
(a) 80 कि.मी / घंटा
(b) 120 कि.मी / घंटा
(c) 16 कि.मी / घंटा
(d) 40 कि.मी / घंटा
(e) 60 कि.मी / घंटा
Q15. पांच वर्ष पहले, नीरज की आयु और भव्य की आयु का अनुपात 5: 4 था. 5 वर्ष बाद भव्य की आयु और अभि की आयु का अनुपात 3: 2 होगा. यदि वर्तमान में, नीरज की आयु अभि की आयु की दोगुनी है, तो अब से 10 वर्ष बाद भव्य की आयु कितनी होगी?
(a) 40 वर्ष
(b) 30 वर्ष
(c) 25 वर्ष
(e) 22 वर्ष
(e) 35 वर्ष