(a) 5400 रूपये
(b) 6000 रूपये
(c) 5200 रूपये
(d) 4000 रूपये
(e) 8000 रूपये
Q2. दो ट्रेन A और B की लंबाई का अनुपात 4 : 5 और उनकी गति का अनुपात क्रमश: 3 : 2 है. यदि ट्रेन A और B एक 500मीटर लंबे प्लेटफार्म को क्रमश: 30सेकंड और 50सेकंड में पार करती हैं. तो ट्रेन B की लंबाई और गति ज्ञात कीजिये.
(a) 500मी, 20मी/सेकंड
(b) 500मी, 30मी/सेकंड
(c) 600मी, 20मी/सेकंड
(d) 600मी, 30मी/सेकंड
(e) 400मी, 25मी/सेकंड
Q3. A, B से 20% अधिक कुशल है. A और B एकसाथ एक कार्य शुरू करते हैं. 6 दिन कार्य करने के बाद, A बीमार हो जाता है और उसकी कुशलता 50% से घट जाती है. यदि सम्पूर्ण कार्य 14 1/4 दिन में पूरा होता है, तो A कितने दिनों में कार्य पूरा कर सकता है.
(a) 24 दिन
(b) 18 दिन
(c) 27 दिन
(d) 22 दिन
(e) 32 दिन
Q4. एक बैग में 6 काली, 9 पीली और कुछ सफ़ेद बॉल हैं. एक बॉल को यादृच्छिक रूप से चुना जाता है और उस गेंद के सफ़ेद होने की प्राय्कता ¼ है. बैग में बॉल की कुल संख्या ज्ञात कीजिये.
(a) 25
(b) 20
(c) 22
(d) 24
(e) 19
Q5. रमेश ने ज्योति से आज से 5 वर्ष पूर्व विवाह किया था. यदि अब से 3 वर्ष बाद रमेश की आयु और 3 वर्ष पूर्व ज्योति की आयु का अनुपात 3:2 है और रमेश अरु ज्योति की वर्तमान आयु का अनुपात 20 वर्ष है. विवाह के समय ज्योति की आयु ज्ञात कीजिये.
(a) 19 वर्ष
(b) 17 वर्ष
(c) 14 वर्ष
(d) 12 वर्ष
(e) 23 वर्ष
Directions (6-10): नीचे दिए गये प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए (नोट: आपको सटीक मान ज्ञात करने की आवश्यकता नहीं है)?
Q8. √288.98×16.99+1083.11÷56.89 =?
(a) 364
(b) 308
(c) 393
(d) 345
(e) 413
Q9. 94.89×12.93+√36.08×14.94=53.06×√(?)
(a) 144
(b) 625
(c) 441
(d) 729
(e) 961
Q10. (639.93 का 239.98 %)÷(7.94)2 =?
(a) 36
(b) 45
(c) 39
(d) 24
(e) 69
Direction (11-15): नीचे दिए गए बार ग्राफ को ध्यानपूर्वक पढ़िए.
नीचे दिया गया बार ग्राफ 6 योजनाओं (A, B, C, D, E और F) में रिचा और दीक्षा की कुल निवेश और उसमें से रिचा का निवेश दर्शाता है.
Q11. योजना A एक निश्चित ब्याज दर (प्रतिशत प्रतिवर्ष) पर साधारण ब्याज प्रदान करती है. यदि योजना A से 4 वर्ष बाद रिचा और दीक्षा द्वारा प्राप्त कुल ब्याज के मध्य का अंतर 4435.20रूपये है, तो ब्याज दर (प्रतिशत प्रतिवर्ष) कितनी है?
(a) 17.5
(b) 18
(c) 16.5
(d) 20
(e) 15
Q12. रिचा द्वारा योजना C और E में एकसाथ निवेश राशि और उसी योजना में दीक्षा द्वारा निवेश की गई कुल राशि के मध्य का क्रमश: अनुपात कितना है?
(a) 31 : 44
(b) 31 : 42
(c) 27 : 44
(d) 35 : 48
(e) 29 : 38
Q13. यदि योजना C 12% प्रतिवर्ष पर चक्रवृधि ब्याज (वार्षिक संयोजित) प्रदान करती है, तो 2 वर्ष बाद योजना C से रिचा और दीक्षा द्वारा प्राप्त ब्याज के मध्य का अंतर कितना है?
(a) 1628.16 रूपये
(b) 1584.38 रूपये
(c) 1672.74 रूपये
(d) 1536.58 रूपये
(e) 1722.96 रूपये
Q14. दीक्षा ने योजना F में 4 वर्ष के लिए निवेश किया. यदि योजना F पहले दो वर्षों के लिए 7% प्रतिवर्ष पर साधारण ब्याज (वार्षिक संयोजित) प्रदान करती है और तीसरे और चौथे वर्ष के लिए 10% प्रतिवर्ष पर चक्रवृधि ब्याज (वार्षिक संयोजित) प्रदान करती है, तो 4 वर्ष बाद दीक्षा द्वारा प्राप्त ब्याज कितना होगा?
(a) 13548.64 रूपये
(b) 13112.064 रूपये
(c) 12242.5 रूपये
(d) 12364 रूपये
(e) 11886 रूपये
Q15. रिचा द्वारा योजना G में निवेश की गई राशी उसके द्वारा योजना B में निवेश की गई राशि समान है. योजना G का और B की ब्याज दर समान है. केवल अंतर इतना है कि योजना G चक्रवृद्धि ब्याज (वार्षिक संयोजित) प्रदान करता है, जबकि योजना B साधारण ब्याज प्रदान करता है. यदि 2 वर्ष बाद रिचा द्वारा दोनों योजना द्वारा प्राप्त ब्याज के मध्य का अंतर 349.92 है, तो ब्याज दर कितनी है?
(a) 9%
(b) 5%
(c) 13%
(d) 11%
(e) 7%