Q1. DAV से अनुभाग C और D में मिलाकर विद्यार्थियों की संख्या का DPSसे अनुभाग B और E में मिलाकर विद्यार्थियों की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए.
(a) 57 : 63
(b) 67 : 53
(c) 37 : 29
(d) 56 : 49
(e) 49 : 56
Q2. यदि DPS और DAV में अनुभाग B के पुरुष और महिला विद्यार्थियों का अनुपात क्रमशः 3 : 2 और 4 : 3 है, तो दोनों स्कूलों को ध्यान में रखते हुए अनुभाग B के पुरुष छात्र अनुभाग B की महिला छात्रों से कितने प्रतिशत अधिक हैं।
(a) 50%
(b) 25%
(c) 36%
(d) 60%
(e) 40%
Q3. DPS के अनुभाग B, C और E से मिलाकर विद्यार्थियों की औसत संख्या और DAV के अनुभाग A, B और D से से मिलाकर विद्यार्थियों की औसत संख्या का अंतर ज्ञात करें.
(a) 40
(b) 32
(c) 26
(d) 48
(e) 56
Q4. सभी अनुभागों से DAV के विद्यार्थी DPS के विद्यार्थियों से कितना प्रतिशत कम या अधिक हैं?
(a) 12 ½%
(b) 8 ⅓%
(c) 24%
(d) 17 9/23%
(e) 14%
Q5. यदि DPS में अनुभाग A, B, C और D से मिलकर विद्यार्थियों में से, उपस्थित लड़कियां, लड़कों की तुलना में 20% अधिक हैं. तो DPS में अनुभाग A, B, C और D में मिलाकर महिला विद्यार्थियों का पुरुष विद्यार्थियों से अनुपात ज्ञात कीजिये:
(a) 6 : 5
(b) 7 : 9
(c) 5 : 6
(d) 3 : 5
(e) 7 : 11
Directions (6-10): दिए गए प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर अनुमानित मूल्य क्या होगा: (आपको सटीक मान की गणना करने की आवश्यकता नहीं है.)
Q6. 619.992 – 134.99 ÷ 14.998 – (9.01) ² =?
(a) 720
(b) 530
(c) 650
(d) 690
(e) 490
Q7. 449.97 ÷ 15.02 + 208.08 ÷ 8.01 – 16.01 =?
(a) 120
(b) 60
(c) 100
(d) 80
(e) 40
Q8. 4^?×√226=247.998÷8.001+929.99
(a) 4
(b) 5
(c) 2
(d) 3
(e) 1
Q9. (140.06 × 7.99 – 679.92) का ? % = 330.01
(a) 75
(b) 90
(c) 80
(d) 50
(e) 60
Q10. 859 का 40% + 87.89 ÷ 7.99 =?
(a) 398
(b) 286
(c) 412
(d) 215
(e) 355
Directions (Q11-15): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में, दो समीकरण (I) और (II) दिए गए हैं. आपको समीकरणों को हल करना होगा और जवाब देना होगा:
(a) यदि x < y
(b) यदि x > y
(c) यदि x = y
(d) यदि x ≥ y
(e) यदि x ≤ y अथवा x और y के मध्य सम्बन्ध स्थापित नही किया जा सकता.
Q11. I. x^2-24x+144=0
II. y^2-26y+169=0
Q12. I. 2x^2+3x-20=0
II. 2y^2+19y+44=0
Q13. I. 6x^2+77x+121=0
II. y^2+9y-22=0
Q14. I. x^2-6x=7
II. 2y^2+13y+15=0
Q15. I. 10x^2-7x+1=0
II. 35y^2-12y+1=0