Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude for RBI Assistant and...

Quantitative Aptitude for RBI Assistant and IBPS Clerk Prelims 2017

प्रिय पाठको,
Quantitative-Aptitude-Questions-for-IBPS-PO-Exam-2017
IBPS PO Mains परीक्षा के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता के प्रश्न

आप बैंक या बीमा क्षेत्र में नौकरी के लिए लक्षित तौयारी में Quantitative Aptitude एक बहुत महत्वपूर्ण अनुभाग है . ये दो हफ्ते बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि IBPS भी तैयार हैं। इसलिए, इन 15 प्रश्नों से आपको क्वांट अनुभाग के तीन महत्वपूर्ण विषयों का अभ्यास करने में मदद मिल सकती है।.


Directions (1-5) : निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर अनुमानित मूल्य क्या होना चाहिए? (आपको सटीक मान ज्ञात करने कि आवश्यकता नहीं है)



Quantitative Aptitude for RBI Assistant and IBPS Clerk Prelims 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Quantitative Aptitude for RBI Assistant and IBPS Clerk Prelims 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Q6. श्वेता घर से 63 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से एक रिसॉर्ट तक पहुंची. उसी रास्ते पर वापिस आते समय वह ट्रैफिक में फस जाती है और उसे आधा घंटा अधिक लगता है, वह केवल 42कि.मी/घंटा कि गति पर गाडी चला सकती है. उसने प्रत्येक रास्ते पर कितने कि.मी गाडी चलाई?
(a) 50 कि.मी
(b) 63 कि.मी
(c) 60  कि.मी
(d) 75 कि.मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. शुश्मिता पहले वर्ष में 8 प्रतिशत प्रतिवर्ष कि साधारण ब्याज दर पर ऋण लेती है और मूल्य कि दर प्रतिवर्ष 1.5 प्रतिशत प्रतिवर्ष बढती रहती है. यदि वह 3 वर्ष के अंत में 5,700रु का भुगतान करती है, तो उसकी ऋण राशि कितनी है?
(a) 20000रु
(b) 20400रु
(c) 22500रु
(d)21400रु
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. 12 से.मी वाली एक गोलाकार धातु कि गेंद को पिघलाया जाता है और उस से समान आकार कि 432 छोटी गेंद बनाई जाती हैं. इस प्रक्रिया में धातु का सतह क्षेत्र कितना बढ़ता है:
(a) 36 गुना
(b) 44 गुना
(c) 40 गुना
(d) 48 गुना
(e) इनमें से कोई नहीं


Q9. एक आदमी स्थिर जल में 36 मी/मिनट तैर सकता है, 120 मीटर धारा के विरुद्ध और 120 मी धारा के साथ. यदि दोनों तरफ लिए गए समय का योग 12 मिनट है तो धारा की गति क्या है?
(a) 20 मी/मिनट
(b) 24 मी/मिनट
(c) 29 मी/मिनट
(d) 22 मी/मिनट
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. अंक 2, 3, 5, 6, 7 और 9 से कितने 3-अंकों की संख्या बन सकती है, जो 5 से विभाज्य हो सकती है और अंकों कि पुनरावर्ती नहीं कि जा सकती है?
(a) 5
(b) 10
(c) 15
(d) 20
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): निम्नलिखित बार ग्राफ को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:-

Quantitative Aptitude for RBI Assistant and IBPS Clerk Prelims 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
Quantitative Aptitude for RBI Assistant and IBPS Clerk Prelims 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Q11.सोमवार और शनिवार को ऋषभ द्वारा बेचे जाने वाले मोबाइल फोन की संख्या शनिवार को रोहित द्वारा बेची जाने वाली मोबाइल फोन की संख्या के कितनी प्रतिशत है?
(a) 105%
(b) 115%
(c) 125%
(d) 110%
(e) 130%

Q12. पूरे सप्ताहा के दौरान राजन द्वारा बेचे गए मोबाइल फ़ोन का औसत प्रतिशत ऋषभ द्वारा बेचे गए मोबाइल फ़ोन के औसत प्रतिशत से कितने % अधिक या कम हैं?
(a) 5%
(b) 3%
(c) 8%
(d) 6%
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13.किस दिन पर ऋषभ ने सबसे कम मोबाइल फोन बेचे?
(a) मंगलवार और शुक्रवार दोनों
(b) बुधवार
(c) शुक्रवार
(d) मंगलवार और रविवार दोनों
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14.ऋषभ द्वारा सोमवार और वीरवार पर एकसाथ बेचे गए मोबाइल का राजन द्वारा बुधवार और सोमवार को एकसाथ बेचे गए मोबाइल से कितना अनुपात है?
(a) 110 : 81
(b) 125 : 66
(c) 277 : 111
(d) 120 : 53
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15.रविवार को बेचे गए मोबाइल कि संख्या राजन द्वारा मंगलवार और वीरवार को एकसाथ राजन द्वारा बेचे गए मोबाइल के लगभग कितने प्रतिशत है?
(a) 401%
(b) 351%
(c) 335%
(d) 390%
(e) 316 %

You may also like to Read:

            Quantitative Aptitude for RBI Assistant and IBPS Clerk Prelims 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1 Quantitative Aptitude for RBI Assistant and IBPS Clerk Prelims 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Join the Conversation

  1. Quantitative Aptitude for RBI Assistant and IBPS Clerk Prelims 2017 | Latest Hindi Banking jobs_2.1

1 Comment

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *