Quantitative Aptitude For NABARD Assistant Manager 2018
संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के Quantitative Aptitude के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.
Q1. दो लंबवृत्तीय बेलन(A और B) की त्रिज्या का अनुपात 2: 5 है. बेलन A और B की ऊंचाई का अनुपात 3:1 है. बेलन A और B के आयतन का अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 12 : 25
(b) 9 : 25
(c) 9 : 20
(d) 3 : 5
(e) 12 : 35
Q2. मनोज एक कार्य को पूरा करने में अजय का दोगुना और विजय का तिगुना अधिक कार्य करता है. वे कार्य को 1 दिन में काम पूरा करते हैं. मनोज को कार्य पूरा करने में कितना समय लगेगा?
(a) 5 दिन
(b) 6 दिन
(c) 7 दिन
(d) 8 दिन
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. A और B के बीच की दूरी 320 किमी है. एक कार स्थान A से स्थान B के लिए सुबह 7 बजे 55 किमी प्रति घंटे की गति से चलती है. दूसरी कार स्थान B से स्थान A के लिए सुबह 11 बजे 45 किमी प्रति घंटे की गति से से चलाती है. दोनों कारें एक-दूसरे से किस समय मिलेंगी?
(a) 11 पूर्वाहन
(b) 12 बजे दोपहर
(c) 1 अपराहन
(d) 12 : 30 अपराहन
(e) 1 : 30 अपराहन
Q4. कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या 35% बढ़ जाती है और प्रतिव्यक्ति मजदूरी 35% कम हो जाती है. कुल मजदूरी कितनी प्रतिशत कम होती है?
Q5. सूरज को अपनी राशी में से 13% की हानि होती है और शेष का 65% खर्च करने के बाद उसके पास 1522.5 रुपये बचते है. शुरुआत में उसने पास कितनी राशी थी?
(a) 6000 रूपये
(b) 6525 रूपये
(c) 7500 रूपये
(d) 5225 रूपये
(e) 5000 रूपये
Directions (6-10): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान होना चाहिए?
Q6. 425, 429, 420, 445, 396, ?
(a) 477
(b) 315
(c) 517
(d) 496
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. 69, 87, 123, 195, ?
(a) 285
(b) 306
(c) 352
(d) 339
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. 4347, 966, 241.5, 69, 23, ?
(a) 9.2
(b) 8.5
(c) 7.8
(d) 5.6
(e) 7.2
Q9. 20, 42, 42, 72, 72, ?
(a) 121
(b) 92
(c) 132
(d) 110
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. 22, 11, 11, 16.5, 33, 82.5, ?
(a) 247.5
(b) 305.5
(c) 168.5
(d) 200.5
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या अनुमानित मान आना चाहिए?( आपको सटीक मान की गणना करने की आवश्यकता नहीं है.)