Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam...

Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 14th March 2018

प्रिय छात्रों,

Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 9th March 2018
Quantitative Aptitude Questions for IDBI Executive Exam

संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के Quantitative Aptitude के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.

Q1. एक भिन्न के अंश और हर 2:3 के अनुपात में हैं. यदि अंश में से 6 घटाया जाता है, तो एक परिणामिक भिन्न प्राप्त होता है जिसका मान मूल भिन्न के 2/3 है. वासतविक भिन्न का अंश है:
(a) 6
(b) 18
(c) 27
(d) 36
(e) 24


Q2. एक दूधिया दूध और पानी के मिश्रण को 9रु प्रति लीटर पर बेच कर 20% लाभ अर्जित करता है. यदि 1 लीटर शुद्ध दूध की कीमत 10रु है, तो दिए गए मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात कितना है?
(a) 3 : 1
(b) 4 : 1
(c) 3 : 2
(d) 4 : 3
(e) 3 : 4


Q3. एक कक्षा में, लड़कियों कि संख्या लड़कों की संख्या से 20% अधिक है. कक्षा में 66 बच्चे हैं. यदि कक्षा में 4 और लड़कियों को दाखिल किया जाता है. तो लड़कों कि संख्या का लड़कियों की संख्या से कितना अनुपात होगा? 
(a) 1 : 2
(b) 3 : 4
(c) 1 : 4
(d) 3 : 5
(e) 4 : 5


Q4. एक व्यक्ति अपनी मासिक आय का 40% खाने पर और शेष का एक तिहाई परिवहन पर खर्च करता है. यदि वह प्रति महिना 4500रु की बचत करता है, जो की खाने और परिवहन पर खर्च करने का आधा है, उसका मासिक वेतन है: 
(a) 11250रु
(b) 22500रु
(c) 25000रु
(d) 45000रु
(e) 50000रु


Q5. एक निश्चित समय में, एक निश्चित मूल राशि और 10% प्रतिवर्ष की दर पर इस से प्राप्त साधारण ब्याज के मध्य का अनुपात 10:3 है. धन को कितने वर्षों के लिए निवेश किया गया था?
(a) 1
(b) 3
(c) 5
(d) 7
(e) 9
Directions (6-10): दिए गए प्रश्नों का सरलीकरण कीजिये.
Q6. ? का  3/4+465 का  2/3=450 का 60% 
(a) -160
(b) 160/3
(c) -160/3
(d) -160/9 
(e) 165/4

Q7. 3543.6 + 2452.3 + 1650.8 – 5842.6 =? 
(a) 181.41 
(b) 1804.1 
(c) 18141.1 
(d) 18.141 
(e) 1081.41


Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 14th March 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1














Q9. 330 का 45% + 450 का 33%  =? + 400 का 43%  
(a) 125
(b) 216 
(c) 343
(d) 120 
(e) 130

Q10. 700 का 71% + 63% 300 – 400 का 57% =? 
(a) 845 
(b) 485 
(c) 458 
(d) 480 
(e) 453 

Q11.  दो ट्रेनें स्टेशन A और B से चलना शुरू करती हैं और क्रमश: 50कि.मी/घंटा और 60कि.मी/घंटा की गति से एक दूसरे की ओर बढती हैं. उनके मिलने के समय दूसरी ट्रेन ने पहली ट्रेन की तुलना में 100कि.मी अधिक यात्रा की है.A और B के मध्य की दूरी ज्ञात कीजिये:  
(a) 990 कि.मी
(b) 1200 कि.मी
(c) 1100 कि.मी
(d) 1440 कि.मी
(e) 1000 कि.मी


Q12.  एक पुलिस कर्मी 200मी की दूरी पर एक चोर को देखता है. चोर भागना शुरू करता है और पुलिस कर्मी उसे पकड़ने के लिए दौड़ता है. चोर और पुलिस कर्मी क्रमश: 10कि.मी और 11कि.मी प्रति घंटा की गति से दौड़ते हैं. 6 मिनट बाद उनके मध्य की दूरी कितनी होगी?  
(a) 100 मीटर
(b) 190 मीटर
(c) 200 मीटर
(d) 150 मीटर
(e) 120 मीटर


Q13.  अपनी नौका चलाने की आम गति पर, विपुल धारा के अनुकूल 12 मील की दूरी तय करने के लिए धारा के प्रतिकूल समान दूरी तय करने में लिए गए समय से 6 घंटे कम का समय लेता है. लेकिन यदि वह 24मील कि राउंड ट्रिप के लिए अपनी गति को दोगुना कर लेता है तो उसे धारा के अनुकूल जाने में धारा के प्रतिकूल जाने की तुलना में केवल एक घंटा कम लगता है. धरा की गति कितने मील प्रति घंटा है?
(a) 4/3
(b)  5/3
(c) 7/3
(d) 8/3
(e) इनमें से कोई नहीं


Q14.  एक दुकानदार 13.50रु प्रति कि.ग्रा पर 80कि.ग्रा चीनी खरीदता है. वह इसे 16रु प्रति कि.ग्रा वाली 120 कि.ग्रा चीनी के साथ मिला देता है. 20% का लाभ अर्जित करने के लिए उसे इस चीनी को कितने रूपये पर खरीदना चाहिए?  
(a) 18 रूपये प्रति कि.ग्रा
(b) 17 रूपये प्रति कि.ग्रा
(c) 16.40 रूपये प्रति कि.ग्रा
(d) 15 रूपये प्रति कि.ग्रा
(e) 14 रूपये प्रति कि.ग्रा


Q15.  दो अंक वाली संख्य के अंकों का योग 15 है. दी गई संख्या के अंकों के स्थानो को आपस में बदल कर प्राप्त संख्या दी गई संख्या से 9 अधिक है. दी गई संख्या ज्ञात कीजिये.  
(a) 87
(b) 78
(c) 69
(d) 96
(e) इनमें से कोई नहीं




Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 14th March 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1  Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 14th March 2018 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *