संख्यात्मक क्षमताखंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा.इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए मात्रात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.
Q1. दो संख्याएं इस प्रकार हैं कि पहली संख्या के दोगुने और दूसरी संख्या के तीन गुने का योग 36 और पहली संख्या के तीन गुने और दूसरी संख्या के दोगुने का योग 39 है. छोटी संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 9
(b) 5
(c) 7
(d) 3
(e) 6
Q2. आबिदा और देशबंधु की वर्तमान आयु के बीच का अंतर 14 वर्ष है. सात वर्ष पहले, उनकी आयु का अनुपात क्रमशः 5: 7 था. देशबंधु की वर्तमान आयु कितनी है?
(a) 56 वर्ष
(b) 42 वर्ष
(c) 63 वर्ष
(d) 35 वर्ष
(e) 45 वर्ष
Q3. 17000 रुपये की राशि पर चार वर्ष के अंत में अर्जित साधारण ब्याज 6800 रूपये है. समान अवधि में समान राशि पर अर्जित चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा?
(a) 7889.7 रूपये
(b) 8324 रूपये
(c) 6990.5 रूपये
(d) 7789.7 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. 80 विद्यार्थियों और 5 शिक्षकों की एक कक्षा में, प्रत्येक छात्र को छात्रों की कुल संख्या की 15% मिठाई प्राप्त होती है और प्रत्येक शिक्षक को छात्रों की संख्या की 25% मिठाई प्राप्त होती है. कुल कितनी मिठाई थी?
(a) 1030
(b) 1040
(c) 1050
(d) 1060
(e) 1080
Q5. गिरीश ने अपने घर के नवीकरण पर 38460 रुपये खर्च किये. होम थियेटर खरीदने पर 24468 रूपये और कुल राशि का 28% राशि उसके पास नकदी के रूप में था कुल राशि कितनी थी?
(a) 92600 रूपये
(b) 76500 रूपये
(c) 87400 रूपये
(d) 88400 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर क्या आना चाहिए?
Directions (11-15): निम्नलिखित तालिका का सावधानीपूर्वक अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर दें
नीचे दी गई गयी तालिका 5 गांवों में कुल किसानो की संख्या, सरकारी दुकानों से बीज खरीदने वाले किसानों की संख्या और बीज ना करने वाली महिलाओं की संख्या का प्रतिशत दर्शाती है.
Q11. गांव B और C से सरकारी दूकान से बीज ना खरीदने वाले पुरुषों की संख्या का गाँव A और D से सरकारी दूकान से बीज ना खरीदने वाले पुरुषों की संख्या से अनुपात कितना है?
(a) 59 : 155
(b) 61 : 63
(c) 95 : 119
(d) 47 : 63
(e) 21 : 43
Q12. गाँव A, B और C से सरकारी दूकान से बीज न खरीदने वाली महिलाओं की औसत संख्या और A, D और E से सरकारी दूकान से बीज न खरीदने वाले पुरुषों की औसत संख्या के मध्य अंतर ज्ञात कीजिये?
(a) 40
(b) 45
(c) 50
(d) 30
(e)55
Q13. सभी गांवों से सरकारी दूकान से बीज ना खरीदने वाली कुल महिलाओं की संख्या गाँव C और D से कुल किसानों की संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 15%
(b) 12%
(c) 10%
(d) 18%
(e) 20%
Q14. यदि गाँव A से किसान 20% बढ़ जाते है और सरकारी दूकान से बीज न खरीदने वाली महिलाओं की संख्या 100/3% बढ़ जाती है. तो बीज न खरीदने वाले पुरुषों की संख्या में प्रतिशत वृद्धि या कमी कितनी प्रतिशत है?
(a) 10%
(b) 18%
(c) 17%
(d) 13%
(e) 15%
Q15. किस गाँव में कुल किसानो की संख्या से बीज न खरीदने वाले पुरुषों की संख्या अधिकतम हैं