Quantitative Aptitude For IBPS Clerk Main
Q1. दो प्रवेशिका पाइप P और Q, क्रमश: 24 मिनट और 32 मिनट में एक टैंक को भर सकते हैं। यदि दोनों पाइपों को एकसाथ खोला जाता हैं, तो Q को कितने समय बाद बंद किया जाना चाहिए जिससे कि टैंक 18 मिनट में भर जाए?
Q2. एक टैंक सामान्य रूप से 8 घंटे में भरा जाता है, लेकिन इसके तल में रिसाव के कारण इसे भरने में 2 घंटे अधिक समय लगता है। यदि टैंक भरा हुआ है, तो कितने घंटे में रिसाव इसे खाली करेगा?
Q3. तीन पाइप M, N और Q एक टैंक से जुड़े हैं। M और N मिलकर टैंक को 10 घंटे में, N और Q मिलकर 15 घंटे में और Q और M मिलकर12 घंटे में भर सकते हैं। पाइप कितने समय में टैंक को (घंटों में) भरेगा?
Q4. 7 भारतीयों, 5 पाकिस्तानियों और 6 डचों को कितने प्रकार से बैठाया जा सकता है जिससे कि समान राष्ट्रीयता के सभी व्यक्ति एक साथ बैठ सकें?
Q5. एक शब्द में 8 व्यंजन और 5 स्वर हैं। तीन-व्यंजन और 2 स्वर वाले 5 अक्षरीय शब्द को कितने प्रकार से बनाया जा सकता हैं?
Directions (6-10): दिए गए आंकड़े का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
अनिमेष और ऋषि द्वारा 6 विभिन्न योजनाओं (P, Q, R, S, T, और U) में हजारों में किए गए कुल निवेश को बार ग्राफ में दर्शाया गया है।
तालिका में अनिमेष और ऋषि के निवेश के अनुपात को दर्शाया गया है।
Q6. यदि योजना P , r % प्रतिवार्षिक दर से साधारण ब्याज प्रस्तावित करती है और 2 वर्षों के लिए योजना P से प्राप्त किया गया कुल ब्याज 11200 रु है तो r% और अनिमेष के ब्याज का हिस्सा ज्ञात कीजिए।
Q7. योजना P, Q और S पर मिलाकर अनिमेष द्वारा किये गये कुल निवेश का, ऋषि द्वारा योजना R, T और U में मिलाकर किए गए निवेश से अनुपात कितना है?
Q8. अनिमेष द्वारा योजना P और R पर किए गए निवेश का औसत, ऋषि द्वारा योजना T और U पर किए गए निवेश के औसत का कितना प्रतिशत है? (लगभग)
Q9. अनिमेष द्वारा योजना Q, R और U में एकसाथ कुल निवेश ऋषि द्वारा योजना P, S और T में एकसाथ कुल निवेश से लगभग कितना अधिक या कम है?
Q10. सभी योजनाओं में अनिमेष द्वारा निवेश की गई कुल राशि का, ऋषि द्वारा निवेश की गई कुल राशि से अनुपात कितना है?( योजना T और U को छोड़कर)
Directions (11-15):इनमें से प्रत्येक प्रश्न में, दो समीकरण (I) और (II) दिए गए हैं। दोनों समीकरणों को हल कीजिए और उत्तर दीजिए-
Q11.