Q1. A एक कार्य को 6 दिनों में पूरा कर सकता है, B समान कार्य को 8
दिनों में पूरा कर सकता है. समान कार्य को करने में A और B एक साथ जितना
समय लेते है, C अकेले उतना समय लेता है. समान कार्य को B और C एक साथ कितने समय
में पूरा करेंगे?
दिनों में पूरा कर सकता है. समान कार्य को करने में A और B एक साथ जितना
समय लेते है, C अकेले उतना समय लेता है. समान कार्य को B और C एक साथ कितने समय
में पूरा करेंगे?
Q2. A एक कार्य को 4 घंटे में पूरा कर सकता है, B और C समान कार्य को
3 घंटे में पूरा कर सकते है, A और C समान कार्य को 2 घंटे में पूरा कर सकते है.
अकेले कार्य करते हुए B इस कार्य को कितने समय में पूरा करेगा?
3 घंटे में पूरा कर सकते है, A और C समान कार्य को 2 घंटे में पूरा कर सकते है.
अकेले कार्य करते हुए B इस कार्य को कितने समय में पूरा करेगा?
(a) 14 घंटे
(b) 12 घंटे
(c) 10 घंटे
(d) 16 घंटे
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. 10 आदमी एक कार्य को 10 दिनों में पूरा कर सकते है जबकि 12 महिलाएं समान कार्य
को 10 दिनों में पूरा कर सकते है. 15 आदमी और 6 महिलाऐं एक साथ कार्य करते हुए
कितने दिनों में कार्य पूरा करेंगे?
को 10 दिनों में पूरा कर सकते है. 15 आदमी और 6 महिलाऐं एक साथ कार्य करते हुए
कितने दिनों में कार्य पूरा करेंगे?
(a) 11
(b) 5
(c) 4
(d) 2
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. मैं एक कार्य को 6 घंटे प्रति दिन कार्य करते हुए 14 दिनों में कार्य पूरा कर
सकता हूँ. आप इस कार्य को 2 घंटे प्रति दिन कार्य करते हुए 8 दिनों में पूरा कर
सकते है. हम एक साथ 4 घंटे प्रतिदिन कार्य करते हुए कितने समय में कार्य पूरा
करेंगे?
सकता हूँ. आप इस कार्य को 2 घंटे प्रति दिन कार्य करते हुए 8 दिनों में पूरा कर
सकते है. हम एक साथ 4 घंटे प्रतिदिन कार्य करते हुए कितने समय में कार्य पूरा
करेंगे?
Q5. A ,B और C एक कार्य को क्रमश:10,12 और 15 दिनों में पूरा करते है, वह एक साथ कार्य
करना शुरू करते है लेकिन 3 दिन कार्य करने के बाद C कार्य छोड़ देता है, और कार्य
पूरा होने से 4 दिन पहले B कार्य छोड़ देता है. कार्य को पूरा करने में कुल
कितना समय लगेगा?
करना शुरू करते है लेकिन 3 दिन कार्य करने के बाद C कार्य छोड़ देता है, और कार्य
पूरा होने से 4 दिन पहले B कार्य छोड़ देता है. कार्य को पूरा करने में कुल
कितना समय लगेगा?
Q6. A और B अलग-अलग कार्य करते हुए एक खेत को क्रमश: 6 और 10 घंटे में जोत सकते है. A 8 पूर्वाहन पर
कार्य शुरू करता है और वह दोनों एक एक घंटे के समय अंतराल में कार्य करते है, खेत
को जोतने में कितना समय लगेगा?
कार्य शुरू करता है और वह दोनों एक एक घंटे के समय अंतराल में कार्य करते है, खेत
को जोतने में कितना समय लगेगा?
(a) 3 : 20 अपराहन
(b) 2.20 अपराहन
(c) 12.30 अपराहन
(d) निर्धारित नही किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. दो पाइप एक साथ कार्य करते है, तालाब को भरने में 9 घंटे का समय लगता है.एक पाइप तालाब
को दुसरे पाइप से 7 1/2 घंटे तेजी से भरता है. तेज गति से
भरने वाले पाइप को तालाब को भरने में कितना समय लगेगा?
को दुसरे पाइप से 7 1/2 घंटे तेजी से भरता है. तेज गति से
भरने वाले पाइप को तालाब को भरने में कितना समय लगेगा?
(a) 15 घंटे
(b) 20 घंटे
(c) 25 घंटे
(d) 30 घंटे
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. एक आदमी 8 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से एक शहर की ओर चलता
है और 6 किमी प्रति घंटे की गति से वापस आता है, यदि पूरी दुरी तय करने में उसे 7 घंटे
का समय लगता है, तो उसके द्वारा तय की गयी दुरी ज्ञात कीजिये?
है और 6 किमी प्रति घंटे की गति से वापस आता है, यदि पूरी दुरी तय करने में उसे 7 घंटे
का समय लगता है, तो उसके द्वारा तय की गयी दुरी ज्ञात कीजिये?
(a) 14 कि.मी.
(b) 18 कि.मी.
(c) 22 कि.मी.
(d) 24 कि.मी.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. एक आदमी साइकिल द्वारा दिल्ली से रोहतक की यात्रा पर निकलता है, और उसी समय एक
अन्य आदमी साइकिल द्वारा रोहतक से दिल्ली की ओर यात्रा पर निकलता है. एक दुसरे को
पार करने के क्रमश: 16 और 25 घंटे बाद वह अपनी यात्रा पूरी कर लेते है. यदि पहला
साइकिल चालाक 25 किमी प्रति घंटा की गति से साइकिल चलाता है, तो दुसरे साइकिल चालक
की गति ज्ञात कीजिये?
अन्य आदमी साइकिल द्वारा रोहतक से दिल्ली की ओर यात्रा पर निकलता है. एक दुसरे को
पार करने के क्रमश: 16 और 25 घंटे बाद वह अपनी यात्रा पूरी कर लेते है. यदि पहला
साइकिल चालाक 25 किमी प्रति घंटा की गति से साइकिल चलाता है, तो दुसरे साइकिल चालक
की गति ज्ञात कीजिये?
(a) 21 कि.मी. प्रतिघंटा
(b) 18 कि.मी. प्रतिघंटा
(c)12 1/2 कि.मी. प्रतिघंटा
(d) 20 कि.मी. प्रतिघंटा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. एक आदमी 8 घंटे में 400 कि.मी. की दुरी का कुछ भाग हवाई सेवा और कुछ भाग ट्रेन
से तय करता है. यदि वह पूरी यात्रा हवाई सेवा से करता तो वह ट्रेन में लगे समय का
4/5 समय बचा लेता और अपने गंतव्य स्थान पर 4 घंटे पहले पहुँच जाता. हवाई सेवा और
ट्रेन से तय की गयी दुरी का अनुपात ज्ञात कीजिये?
से तय करता है. यदि वह पूरी यात्रा हवाई सेवा से करता तो वह ट्रेन में लगे समय का
4/5 समय बचा लेता और अपने गंतव्य स्थान पर 4 घंटे पहले पहुँच जाता. हवाई सेवा और
ट्रेन से तय की गयी दुरी का अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 1 : 3
(b) 3 : 1
(c) 2 : 1
(d) 1 : 2
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. दो ट्रेन लखनऊ और जौनपुर से एक दुसरे की ओर क्रमश: 75 किमी और 65 किमी की गति
से समान समय पर निकलती है. जब वह मिलती है, तो एक ट्रेन ने दुसरी से 10 किमी अधिक
यात्रा की होती है. जौनपुर और लखनऊ के बीच की दुरी ज्ञात कीजिये?
से समान समय पर निकलती है. जब वह मिलती है, तो एक ट्रेन ने दुसरी से 10 किमी अधिक
यात्रा की होती है. जौनपुर और लखनऊ के बीच की दुरी ज्ञात कीजिये?
(a) 75 कि.मी.
(b) 65 कि.मी.
(c) 80 कि.मी.
(d) 140 कि.मी.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. Q12. एक मालगाड़ी और एक यात्री ट्रेन समांतर ट्रैक पर समान दिशा में चल रही है. माल गाड़ी का चालक देखता है की यात्री ट्रेन पीछे से आ रही है और मालगाड़ी को 50 सेकंड में पूरी तरह पार कर लेती है. जबकि यात्री ट्रेन में बैठा एक यात्री यह देखता है कि यात्री ट्रेन ने मालगाड़ी को 25 सेकंड में पार किया. यदि दोनों ट्रेनों की गति का अनुपात 1:2 है, उनकी लंबाई का अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 2 : 1
(b) 1 : 2
(c) 3 : 2
(d) दोनों ट्रेनों की लंबाई समान है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. एक ट्रेन की यात्रा प्रारंभ करने के 4 घंटे बाद दुर्घटना हो जाती है, जिसके कारण
वह 2 घंटे रुक जाती है, और फिर वह अपनी वास्तविक गति की 60% गति से
चलती है. वह अपने गंतव्य स्थान पर 5 घंटे देरी से पहुँचती है. यदि दुर्घटना रेलवे लाइन से 180 किमी की दुरी पर
होती तो ट्रेन केवल 4 घंटे देरी से पहुँचती. यात्रा की दुरी और ट्रेन की वास्तविक
गति ज्ञात कीजिये?
वह 2 घंटे रुक जाती है, और फिर वह अपनी वास्तविक गति की 60% गति से
चलती है. वह अपने गंतव्य स्थान पर 5 घंटे देरी से पहुँचती है. यदि दुर्घटना रेलवे लाइन से 180 किमी की दुरी पर
होती तो ट्रेन केवल 4 घंटे देरी से पहुँचती. यात्रा की दुरी और ट्रेन की वास्तविक
गति ज्ञात कीजिये?
(a) 120 कि.मी./घंटा, 1830 कि.मी.
(b) 120 कि.मी./घंटा, 1380 कि.मी.
(c) 100 कि.मी./घंटा, 1530 कि.मी.
(d) 100 कि.मी./घंटा, 1280 कि.मी.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. एक आदमी धारा के प्रतिकूल 11 मिनट और 15 सेकंड में एक किलोमीटर की तीन तिमाही दुरी तय करता है और वापस आने में
7 मिनट और 30 सेकंड का समय लेता है. स्थिर पानी में आदमी की गति और धारा की गति
ज्ञात कीजिये?
7 मिनट और 30 सेकंड का समय लेता है. स्थिर पानी में आदमी की गति और धारा की गति
ज्ञात कीजिये?
(a) 5 कि.मी./घंटा, 2 कि.मी./घंटा
(b) 5 कि.मी./घंटा, 1 कि.मी./घंटा
(c) 6 कि.मी./घंटा, 2 कि.मी./घंटा
(d) 4 कि.मी./घंटा, 1 कि.मी./घंटा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. रमेश धारा के अनुकूल एक निश्चित दुरी को तय करने में 6 घंटे का समय लेता है,
और समान दुरी तय करते हुए वापस आने में 9 घंटे का समय लेता है. यदि स्थिर पानी में
रमेश की गति 12 किमी/घंटा है, तो धारा की गति ज्ञात कीजिये?
और समान दुरी तय करते हुए वापस आने में 9 घंटे का समय लेता है. यदि स्थिर पानी में
रमेश की गति 12 किमी/घंटा है, तो धारा की गति ज्ञात कीजिये?
(a) 2.4 कि.मी./घंटा
(b) 2 कि.मी./घंटा
(c) 3 कि.मी./घंटा
(d) अपर्याप्त आकड़े
(e) इनमें से कोई नहीं