Latest Hindi Banking jobs   »   Quant New Pattern Questions for SBI...

Quant New Pattern Questions for SBI PO

SI and CI questions

Q1. राजू की 8 वर्ष पूर्व शादी हो जाती है. उसकी वर्तमान आयु, विवाह के समय उसकी
आयु का 6/5 है. राजू के विवाह के समय उसकी बहन उससे 10 वर्ष छोटी है. राजू की बहन
की आयु ज्ञात कीजिये?  
(a) 32 वर्ष
(b)36 वर्ष
(c)38 वर्ष
(d)40 वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2.3 साल के अंतराल पर पैदा होने वाले 5 बच्चों की आयु का योग 50 वर्ष है. सबसे
कम आयु के बच्चे की आयु कितनी है
?
(a) 4 वर्ष
(b) 8 वर्ष
(c) 10 वर्ष
(d) 12 वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. अनीता के जन्म के समय उसके पिता की आयु 38 वर्ष थी जबकि उससे 4 वर्ष छोटे उसके
भाई के जन्म के समय उसकी माँ की आयु 36 वर्ष थी. उसके माता पिता की आयु के बीच का
अंतर ज्ञात कीजिये? 
(a) 2 वर्ष
(b) 4 वर्ष
(c) 6 वर्ष
(d) 8 वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं


Q4.मेरा भाई मुझसे 3 वर्ष बड़ा हैं. मेरी
बहन के जन्म के समय मेरे पिता की आयु
28 वर्ष थी, जबकि मेरे जन्म के समय मेरी मां की आयु 26 वर्ष थी. यदि मेरे भाई के जन्म के समय मेरी बहन की आयु 4 वर्ष थी तो, मेरे भाई के जन्म के समय मेरे पिता और माता की आयु कितनी थी?
(a) 32 वर्ष, 23 वर्ष
(b) 32 वर्ष, 29 वर्ष
(c) 35 वर्ष, 29 वर्ष
(d) 35 वर्ष, 33 वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. रमन पहले तीन वर्षो के लिए 65 प्रतिवर्ष, अगले पांच वर्षो के लिए 95
प्रतिवर्ष और 8 वर्षो से अधिक समय पर 13% प्रतिवर्ष की दर पर एक राशि उधार लेता है.
यदि 11 वर्षो के अंत में भुगतान की गयी राशि 8160 रूपये है, उसके द्वारा उधार की
गयी राशि ज्ञात कीजिये?   
(a) 8000 रूपये
(b) 10,000 रूपये
(c) 12,000 रूपये
(d) अपर्याप्त डाटा
(e)इनमें से कोई नहीं
Q6. एक व्यक्ति एक निश्चित राशि को 6% प्रतिवर्ष की साधारण ब्याज दर पर और एक
राशि को 7% प्रतिवर्ष की साधारण ब्याज दर पर निवेश करता है. यदि 2 वर्ष में अर्जित
लाभ 354 रूपये है. पहली राशि का
¼ दूसरी राशि के 1/5
के बराबर है. निवेश की गयी कुल राशि ज्ञात कीजिये?
(a) 2600 रूपये
(b) 2700 रूपये
(c) 2880 रूपये
(d) 2900 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. पीटर 12,000 रूपये की एक राशि को 10% प्रतिवर्ष की साधारण ब्याज दर पर निवेश
करता है और एक अन्य राशि को 20% प्रतिवर्ष की साधारण ब्याज दर पर निवेश करता है.
यदि एक वर्ष के अंत में कुल राशि पर अर्जित कुल ब्याज 14% प्रतिवर्ष हो जाता है.
निवेश की गयी कुल राशि ज्ञात कीजिये?
(a) 20,000 रूपये
(b) 22,000 रूपये
(c) 24,000 रूपये
(d) 25,000 रूपये
(e)इनमें से कोई नहीं
Q8. 1,00,000 रूपये की एक राशि दो प्रकार के शेयर में है. पहला शेयर 9% वार्षिक और दूसरा 11% वार्षिक दर प्रदान करता है. यदि एक वर्ष के अंत में अर्जित कुल लाभ 9.75 % है . तो प्रत्येक शेयर में निवेश की गयी ज्ञात कीजिये?
(a) 52,500 रूपये;
47,500
रूपये
(b) 62,500 रूपये;
37,500 रूपये
(c) 72,500 रूपये;
27,500 रूपये
(d) 82,500 रूपये;
17,500 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. डेविड एक निश्चित राशि को 3 योजनाओं A,B और C में क्रमश: 10%, 12% और 15%
प्रतिवर्ष की दर पर निवेश करता है.  यदि एक
वर्ष में अर्जित कुल ब्याज 3200 रूपये है और योजना C में निवेश की गयी राशि योजना
A में निवेश की गयी राशि का 150% है और योजना B का 240% है, योजना
B में निवेश की गयी राशि ज्ञात कीजिये?
(a) 5000 रूपये
(b) 6500 रूपये
(c) 8000 रूपये
(d)निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e)इनमें से कोई नहीं
Q10. एक बैंक अर्धवार्षिक रूप से संयोजित 5% चक्रवृद्धि ब्याज प्रदान करता है. एक ग्राहक
एक वर्ष में 1 जनवरी  और 1 जुलाई प्रत्यके को
1600 रूपये का निवेश करता है. वर्ष के अंत में, ब्याज के रूप में अर्जित राशि
ज्ञात कीजिये?   
(a) 120 रूपये
(b) 121 रूपये
(c) 122 रूपये
(d) 123 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. एक राशि 6 वर्षो के लिए साधारण ब्याज दर पर 60% बढ़ जाती है. 3 वर्ष बाद समान
ब्याज दर पर 12,000 रूपये पर अर्जित चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा?
(a) 2160 रूपये
(b) 3120 रूपये
(c) 6240 रूपये
(d) 6150 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. एक निश्चित राशि पर 2 वर्षो के लिए 10% प्रतिवर्ष की दर पर अर्जित चक्रवृद्धि
ब्याज की राशि 525 रूपये है. समान राशि पर दोगुने समय और आधी वार्षिक ब्याज दर पर साधारण
ब्याज कितना होगा?
(a) 400 रूपये
(b) 500 रूपये
(c) 600 रूपये
(d) 800 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. एक व्यक्ति एक निश्चित साधारण ब्याज दर पर एक राशि और समान राशि को एक
निश्चित चक्रवृद्धि ब्याज दर पर उधार लेता है. 3 वर्ष और 2 वर्ष  में
चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज के बीच के अंतर का अनुपात
25 : 8 है. प्रतिवर्ष ब्याज दर ज्ञात कीजिये?
(a) 10%
(b) 11%
(c) 12%
(d)12 1/2%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. एक व्यक्ति 20% की चक्रवृद्धि ब्याज दर पर 12,500 रूपये की एक राशि उधार लेता
है. प्रतिवर्ष के अंत में वह
पुनर्भुगतान के रूप में 2000 रूपये का भुगतान करता है. 3
वर्ष बाद इस प्रकार की 3 किश्तों के बाद उसे कितनी राशि का भुगतान करना होगा?
(a) 12,000 रूपये
(b) 12,864 रूपये
(c) 15,600 रूपये
(d) 14,600 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. चक्रवृद्धि राशि पर निवेश की गयी एक एक राशि 2 वर्षो में 4624 रूपये और 3
वर्षो में 4913 हो जाती है. राशि ज्ञात कीजिये?
(a) 4096 रूपये
(b) 4260 रूपये
(c) 4335 रूपये
(d) 4360 रूपये

(e) इनमें से कोई नहीं



Share your IBPS RRB, NIACL AO and RBI Assistant Success story at contact@bankersadda.com
Send your SSC CHSL Tier-I response sheet at Contact@bankersadda.com
Quant New Pattern Questions for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_3.1
CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.