Q1. सतीश ने 15 प्रतिशत
प्रतिवर्ष की साधारण ब्याज दर पर एक योजना में दो वर्षो के लिए 35,500रुपये की राशि का निवेश
किया. दो वर्षो के अंक में उसने मूलधन और ब्याज के योग को 5% प्रतिशत प्रतिवर्ष की
चक्रवृद्धि ब्याज दर से एक अन्य योजना में निवेश किया. सतीश द्वारा मूलधन पर 5
वर्षो में अर्जित कुल ब्याज ज्ञात कीजिये?
प्रतिवर्ष की साधारण ब्याज दर पर एक योजना में दो वर्षो के लिए 35,500रुपये की राशि का निवेश
किया. दो वर्षो के अंक में उसने मूलधन और ब्याज के योग को 5% प्रतिशत प्रतिवर्ष की
चक्रवृद्धि ब्याज दर से एक अन्य योजना में निवेश किया. सतीश द्वारा मूलधन पर 5
वर्षो में अर्जित कुल ब्याज ज्ञात कीजिये?
(a) 30,956.80 रूपये
(b) 35,017.20 रूपये
(c) 43,597.20 रूपये
(d) 44,247.20 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. 14,800 रूपये की एक राशि पर 3 वर्ष के अंत में
साधारण ब्याज के रूप में 6,216 रूपये प्राप्त होते है. समान राशि पर समान समय अवधि
के लिए समान दर पर अर्जित चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा?
साधारण ब्याज के रूप में 6,216 रूपये प्राप्त होते है. समान राशि पर समान समय अवधि
के लिए समान दर पर अर्जित चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा?
(a) 6986.1142 रूपये
(b) 7042.2014 रूपये
(c) 7126.8512 रूपये
(d) 8321.4166 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. श्री. दुग्गल 20,000 रूपये की एक राशि को 20
प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से निवेश करते है. ब्याज पहले वर्ष के लिए अर्धवार्षिक
रूप से संयोजित किया जाता है और अगले वर्ष के लिए वार्षिक रूप से संयोजित किया
जाता है. दो वर्षो के अंत में अर्जित ब्याज ज्ञात कीजिये?
प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से निवेश करते है. ब्याज पहले वर्ष के लिए अर्धवार्षिक
रूप से संयोजित किया जाता है और अगले वर्ष के लिए वार्षिक रूप से संयोजित किया
जाता है. दो वर्षो के अंत में अर्जित ब्याज ज्ञात कीजिये?
(a) 8,800 रूपये
(b) 9,040 रूपये
(c) 8,040 रूपये
(d) 9,800 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. 10,000 रूपये की एक राशि पर 20 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से दो वर्षो में अर्धवार्षिक रूप से संयोजित चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात कीजिये?
(a) 4,400 रूपये
(b) 4,600 रूपये
(c) 4,641 रूपये
(d) 4,680 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. 26000 रूपये की राशि पर 3 वर्ष में अर्जित चक्रवृद्धि
ब्याज और साधारण ब्याज के बीच का अंतर 2994.134 रूपये है. ब्याज दर ज्ञात कीजिये?
ब्याज और साधारण ब्याज के बीच का अंतर 2994.134 रूपये है. ब्याज दर ज्ञात कीजिये?
(a) 22
(b) 17
(c) 19
(d) निर्धारित नही किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. 22,500 रूपये की एक राशि पर चार वर्षो के अंत
में अर्जित साधारण ब्याज 10,800 रूपये है. समान राशि पर समान ब्याज दर पर दो वर्षो के अंत
में अर्जित चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा?
में अर्जित साधारण ब्याज 10,800 रूपये है. समान राशि पर समान ब्याज दर पर दो वर्षो के अंत
में अर्जित चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा?
(a) 14,908 रूपये
(b) 5,724 रूपये
(c) 26,234 रूपये
(d) 8,568 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. सुरेश द्वारा दो वर्षो के अंत में एक निश्चित राशि
पर 8 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से अर्जित चक्रवृद्धि ब्याज 1,414.4 रूपये है. सुरेश
को दो वर्षो के अंत में मूलधन और ब्याज सहित प्राप्त कुल राशि ज्ञात कीजिये?
पर 8 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से अर्जित चक्रवृद्धि ब्याज 1,414.4 रूपये है. सुरेश
को दो वर्षो के अंत में मूलधन और ब्याज सहित प्राप्त कुल राशि ज्ञात कीजिये?
(a) 9,414.4 रूपये
(b) 9,914.4 रूपये
(c) 9,014.4 रूपये
(d) 8,914.4 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. एक राशि चक्रवृद्धि ब्याज दर पर 3 वर्षो में 13,380
रु. हो जाती है और 6 वर्षो में 20,070 रूपये हो जाती है.राशि ज्ञात कीजिये?
रु. हो जाती है और 6 वर्षो में 20,070 रूपये हो जाती है.राशि ज्ञात कीजिये?
(a) 8800 रूपये
(b) 8890 रूपये
(c) 8920 रूपये
(d) 9040 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. एक राशि
को चक्रवृद्धि ब्यज पर उधार ली जाती है जिसका मान प्रति 5 वर्ष में 50% बढ़ जाता है. एक व्यक्ति 3 अलग अलग राशि x,y और z को क्रमश: 10,15 और 20 वर्षो के लिए दी
गयी दर पर इस प्रकार उधार लेता है कि उसे क्रमश: समय के बाद समान राशि प्राप्त होती है. x : y : z ज्ञात कीजिये?
को चक्रवृद्धि ब्यज पर उधार ली जाती है जिसका मान प्रति 5 वर्ष में 50% बढ़ जाता है. एक व्यक्ति 3 अलग अलग राशि x,y और z को क्रमश: 10,15 और 20 वर्षो के लिए दी
गयी दर पर इस प्रकार उधार लेता है कि उसे क्रमश: समय के बाद समान राशि प्राप्त होती है. x : y : z ज्ञात कीजिये?
(a) 6 : 9 : 4
(b) 9 : 4 : 6
(c) 9 : 6 : 4
(d) 6 : 4 : 9
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. 91,000 रूपये की एक राशि को 20% प्रतिवर्ष की चक्रवृद्धि
ब्याज दर पर उधार लिया जाता है. यदि राशि का भुगतान 3 बराबर किश्तों में किया जाता
है तो वार्षिक किश्त की राशि ज्ञात कीजिये?
ब्याज दर पर उधार लिया जाता है. यदि राशि का भुगतान 3 बराबर किश्तों में किया जाता
है तो वार्षिक किश्त की राशि ज्ञात कीजिये?
(a) 43,200 रूपये
(b) 42,800 रूपये
(c) 42,500 रूपये
(d) 42,300 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. एक राशि चक्रवृद्धि ब्याज दर पर 3 वर्षो में 8
गुनी हो जाती है. कितने समय में समान राशि चक्रवृद्धि ब्याज दर पर
सोलह गुनी हो जाएगी?
गुनी हो जाती है. कितने समय में समान राशि चक्रवृद्धि ब्याज दर पर
सोलह गुनी हो जाएगी?
(a) 6 वर्ष
(b) 4 वर्ष
(c) 8 वर्ष
(d) 5 वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. संजय अनिल से एक निश्चित साधारण ब्याज दर पर दो वर्षो
के लिए एक राशि उधार लेता है. वह वार्षिक रूप से संयोजित समान ब्याज दर पर उस राशि को समान समय के लिए राम
को उधार देता है. दो वर्षो के अंत में उसे चक्रवृद्धि ब्याज के रूप में 4200 रूपये
प्राप्त होते है लेकिन उसे साधारण ब्याज के रूप में 4000 रूपये का भुगतान करना
पड़ता है, ब्याज दर ज्ञात कीजिये?
के लिए एक राशि उधार लेता है. वह वार्षिक रूप से संयोजित समान ब्याज दर पर उस राशि को समान समय के लिए राम
को उधार देता है. दो वर्षो के अंत में उसे चक्रवृद्धि ब्याज के रूप में 4200 रूपये
प्राप्त होते है लेकिन उसे साधारण ब्याज के रूप में 4000 रूपये का भुगतान करना
पड़ता है, ब्याज दर ज्ञात कीजिये?
(a) 15%
(b) 20%
(c) 35%
(d) 10%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. दो दोस्त A और B संयुक्त रूप से 81600 रूपये की एक राशि को 4% चक्रवृद्धि ब्याज दर पर उधार लेता है. दो वर्ष बाद, A को प्राप्त राशि 3 वर्ष बाद
B को प्राप्त राशि के बराबर है.
B द्वारा निवेश की गयी राशि
ज्ञात कीजिये?
B को प्राप्त राशि के बराबर है.
B द्वारा निवेश की गयी राशि
ज्ञात कीजिये?
(a) 40000 रूपये
(b) 30000 रूपये
(c) 45000 रूपये
(d) 38000 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. एक राशि को चक्रवृद्धि ब्याज की एक निश्चित दर
पर उधार लिया जाता है. यदि चक्रवृद्धि ब्याज के बजाए साधारण ब्याज दर पर यह राशि
उधार दी जाती तो पहले दो वर्षो में अर्जित ब्याज 20 रूपये और तीन वर्षो में अर्जित
ब्याज 61 रूपये कम होता. राशि ज्ञात कीजिये?
पर उधार लिया जाता है. यदि चक्रवृद्धि ब्याज के बजाए साधारण ब्याज दर पर यह राशि
उधार दी जाती तो पहले दो वर्षो में अर्जित ब्याज 20 रूपये और तीन वर्षो में अर्जित
ब्याज 61 रूपये कम होता. राशि ज्ञात कीजिये?
(a) 7000 रूपये
(b) 8000 रूपये
(c) 7500 रूपये
(d) 6500 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. एक आदमी ने एक बैंक से 4000 रूपये की एक राशि को
7½% चक्रवृद्धि ब्याज दर उधार लेता है. प्रत्येक वर्ष के अंत में, वह ऋण और ब्याज का हिस्से के चुकौती के रूप में 1500 रूपये का भुगतान
करता है. तीन किश्तों के बाद वसे बैंक को कितना बकाया और देना होगा?
7½% चक्रवृद्धि ब्याज दर उधार लेता है. प्रत्येक वर्ष के अंत में, वह ऋण और ब्याज का हिस्से के चुकौती के रूप में 1500 रूपये का भुगतान
करता है. तीन किश्तों के बाद वसे बैंक को कितना बकाया और देना होगा?
(a) 123.25 रूपये
(b) 125 रूपये
(c) 400 रूपये
(d) 469.18 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं