A, B, C, D, E, F, G और H आठ खिलाड़ी हैं जो विभिन्न IPL टीम के लिए खेलते हैं अर्थात DD, MI, CSK, SRH, RR, KIP, KKR और RCB लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. उनमें से प्रत्येक व्यक्ति एक आठ मंजिला इमारत की विभिन्न मंजिलों पर रहते हैं. सबसे नीचे वाले तल की संख्या एक है, उस से ऊपर वाली मंजिल की संख्या दो है और इसी प्रकार सबसे ऊपर वाली मंजिल तक. A और RCB के लिए खेलने वाले व्यक्ति के मध्य केवल एक मंजिल है.
वह व्यक्ति जो RCB के लिए खेलता है वह पहली मंजिल पर नहीं रहता है. D उस मंजिल के ठीक नीचे रहता है जिस पर B रहता है. वह व्यक्ति जो DD के लिए खेलता है वह एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है और RR के खिलाड़ी के ठीक ऊपर रहता है. KIP के लिए खेलने वाले और A के मध्य केवल दो व्यक्ति रहते हैं. F उस व्यक्ति के ठीक नीचे रहता है जो RR के लिए खेलता है. D न तो RR के लिए खेलता है न ही RCB के लिए. वह व्यक्ति जो CSK के लिए खेलता है वह विषम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है. G, MI के लिए नहीं खेलता है. H और E के मध्य दो मंजिल हैं. SRH और CSK के लिए खेलने वाले व्यक्तियों में मध्य केवल दो व्यक्ति रहेते हैं. वह व्यक्ति जो KIP के लिए खेलता है वह एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है लेकिन शीर्ष मंजिल पर नहीं. न तो D न ही H शीर्ष मंजिल पर रहता है. केवल एक व्यक्ति KKR के लिए खेलने वाले व्यक्ति और D के मध्य रहता है. A एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. E उस मंजिल पर रहता है जो की A की मंजिल के ठीक ऊपर है. B चौथी मंजिल पर रहता है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति MI के लिए खेलता है?
(a) D
(b) C
(c) F
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. E और B के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन शीर्ष मंजिल पर रहता है?
(a) वह व्यक्ति जो DD के लिए खेलता है
(b) वह व्यक्ति जो KIP के लिए खेलता है
(c) वह व्यक्ति जो CSK के लिए खेलता है
(d) वह व्यक्ति जो MI के लिए खेलता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है?
(a) दूसरी मंजिल– D – SRH
(b) पांचवीं मंजिल – F– RCB
(c) पहली मंजिल– C – MI
(d) Eighth floor – E – DD
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. A निम्नलिखित में से किस टीम के लिए खेलता है?
(a) DD
(b) RCB
(c) KIP
(d) RR
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (Q6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
P, Q, R, S, T, U, V और W आठ मित्र हैं जो एक वृताकार मेज के चारो ओर बैठे हैं. उनमें से दो का मुख केंद्र की ओर नहीं है. उनमें से प्रत्येक को विभिन्न कार्टून चरित्र की मूवी पसंद है अर्थात Coyote, Homer simpson, Tom, Daffy, Bunny, Spongebob squarepants, Pink panther, Jerry, लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों.
S, P के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. वह व्यक्ति जिसे Jerry पसंद है वह T के विपरीत बैठा है. P, का मुख बाहर की ओर है. R, P के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. S और V, Q के निकटतम पडोसी हैं जिसे Bunny पसंद है. वह व्यक्ति जिसे Daffy पसंद है वह Q के ठीक दायें बैठा है. V, P के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है और उसे Coyote पसंद है. W, T के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है और उसे Pink panther पसंद है. न तो P न ही W उस व्यक्ति का निकटतम पडोसी है जिसे Spongebob squarepants पसंद है. U को न तो Tom न ही Daffy पसंद है.
Q6. वह व्यक्ति जो U के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है उसे निम्नलिखित में से कौन सा कार्टून पसंद है?
(a) Coyote
(b) Homer simpson
(c) Spongebob squarepants
(d) Jerry
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति Spongebob squarepants पसंद करता है?
(a) Q
(b) R
(c) S
(d) W
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. P के संदर्भ में U का स्थान क्या है?
(a) P के ठीक बाएं
(b) P के दायें से दूसरा
(c) P के ठीक दायें
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति Q के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) R
(b) T
(c) W
(d) U
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति U और W का निकटतम पडोसी है?
(a) S
(b) R
(c) Q
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H को आठ विभिन्न रंग पसंद हैं अर्थात बैंगनी, इंडिगो, नीला, हरा, पीला, नारंगी, लाल और सफ़ेद लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. उनमें से प्रत्येक विभिन्न राजनैतिक दल के लिए कार्य करता है अर्थात JBP, CAP और CNI और कम से कम दो व्यक्ति और अधिक से अधिक तीन व्यक्ति एक ही पार्टी के लिए कार्य करते हैं. वे व्यक्ति जो CNI के लिए कार्य करते हैं उन्हें नारंगी रंग पसंद नहीं है. CNI से किसी भी व्यक्ति को सफ़ेद रंग पसंद नहीं है. G को इंडिगो रंग पसंद है. D, JBP के लिए कार्य करता है और उसे बैंगनी रंग पसंद है. D के साथ दल में कार्य करने वाले व्यक्ति को नीला रंग पसंद है. H को सफ़ेद रंग पसंद है. E को नीला पसंद नहीं है और वह H के साथ एक ही दल में कार्य करता है. A और C, दोनों CNI के लिए कार्य करते हैं.
Q11. C को निम्नलिखित में से कौन सा रंग पसंद है/
(a) लाल
(b) पीला
(c) नारंगी
(d) हरा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को नीला रंग पसंद है?
(a) F
(b) C
(c) E
(d) F या C
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति JBP के लिए कार्य करता है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से व्यक्तियों का कौन सा समूह CNI के लिए कार्य करता है?
(a) F, A, C
(b) A, C, G
(c) A, B, H
(d) A, B, C
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. दल, व्यक्ति और रंग का निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है?
(a) CNI – A – नारंगी
(b) JBP – D – नीला
(c) CAP – E – बैंगनी
(d) CAP – C– पीला
(e) इनमें से कोई नहीं