1500x600

Latest Hindi Banking jobs   »   SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट...

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ – पेट्रोलियम की कीमत में बदलाव के कारण

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ – पेट्रोलियम की कीमत में बदलाव के कारण | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Adda247 ने SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 देने वाले सभी उम्मीदवारों के एक नई कर्रेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ की शुरुआत की है, इस सीरीज़ में, रोज़ाना (daily basis) पर Candidates को SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स के टॉपिक्स में किसी एक टॉपिक के बारे में Detailed information दी जाएगी, जिससे न केवल उनकी जनरल अवेयरनेस में सुधार होगा, बल्कि उम्मीदवारों इंटरव्यू में कर्रेंट अफेयर्स विषय से पूछे जाने वाले सवाल का जवाब Confident के साथ दे सकेगे. इसी कड़ी में आज का हमारा कर्रेंट अफेयर्स टॉपिक पेट्रोलियम की कीमत में बदलाव के कारण है.


पेट्रोलियम की कीमत में बदलाव के कारण


पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री: धर्मेंद्र प्रधान.


देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने वाले कुछ उत्पाद जैसे सोना, डीजल,पेट्रोल आदि की कीमतों में आए-दिन उतार चढ़ाव आता रहता है। डीजल और पेट्रोल की कीमतों में उतार चढ़ाव कच्चे तेल ( cruide oil) की कीमतों पर निर्भर करता है। कच्चे तेल की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बढने से पेट्रोल डीजल की कीमत बढती है। भारत कच्चे तेल का ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लगभग 80% आयात करता है। 

  • हाल ही में कुछ समय से सोने की कीमत में गिरावट तथा पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोत्तरी देखी गयी जिसका कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमतों में उछाल अथवा गिरावट है। 
  • पेट्रोल डीजल वाहनों के ज्यादा उपयोग से इसके खपत बढ़ने से इसकी माँग बढ़ जाती है। 
  • भारत में पेट्रोल डीजल को GST से बाहर रखा गया है। अर्थव्यवस्था में पेट्रोलियम उत्पादों को राजस्व का एक अच्छा स्रोत माना जाता हैं। 
  • पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ने से कई क्षेत्रों में इसका प्रभाव देखने को मिलता है। 
  • इसलिए Electric वाहन एक अच्छा विकल्प हो सकता है, जिससे इसकी कीमतों में वृद्धि अथवा गिरावट से प्रभाव कम पड़ेगा साथ ही इससे प्रदूषण भी कम होगा। 
  • पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन OPEC कहलाता है। इसका मुख्यालय Vienna( Austria) में है। 

इससे  पहले कवर किये गये टॉपिक्स : 

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ – पेट्रोलियम की कीमत में बदलाव के कारण | Latest Hindi Banking jobs_5.1

 अगर आप मेन्स परीक्षा क्लियर कर चुके हैं और अब IBPS या SBI का इंटरव्यू देने वाले उम्मीदवार है, तो adda247 के इस नई पहल Current Affairs Special Series के साथ जुड़े रहें और खुद को अपडेट रखें.