Latest Hindi Banking jobs   »   Previous Year Questions of Quant for...

Previous Year Questions of Quant for IBPS Exams 2016

Previous Year Questions of Quant for IBPS Exams 2016 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q1. यदि
A का 90% = B के 30% है और B= A के x% है, तो x का मान होगा ?
(a) 800  
(b) 300
(c) 700  
(d) 400
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. 40,
50 और 60 छात्रों के तीन समूह एक परीक्षा में शामिल होते हैं और पास प्रतिशत
क्रमशः 100, 90 और 80 है. पूरे समूह का पास प्रतिशत है
(a) 88.33 
(b) 84.33
(c) 88.66 
(d) 84.66
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. यदि
x, y से 25% कम है तो y, x से अधिक है:
(a) 33.33%  
(b) 25%
(c) 75%   
(d) 66.66%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. दी
गई सात संख्याओं में से, पहली चार संख्याओं का औसत 4 है और अंत की चार संख्याओं का
औसत भी 4 है. यदि सभी सातों संख्याओं का औसत 3 है, तो चौथा चौथी संख्या है –
(a) 3   
(b) 4
(c) 7   
(d) 11
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. तीन
लगातार विषम संख्याओं का औसत 12 है जो इन सख्याओं के पहले के एक तिहाई है.
इन तीन संख्याओं में अंतिम कौन सा है?
(a) 15   
(b) 17
(c) 19   
(d) डाटा अपर्याप्त
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. एक
वस्तु को 1920 रु पर बेचने पर प्राप्त होने वाला लाभ, उसी वस्तु को 1280 रु पर
बेचने पर ही हानि प्रतिशत के बराबर है. 25% लाभ प्राप्त करने के लिए वस्तु को किस
कीमत पर बेचा जाना चाहिए ?
(a) Rs. 2000
(b) Rs. 2200
(c) Rs. 2400
(d) डाटा अपर्याप्त
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. समान
लंबाई की दो ट्रेनें एक टेलीग्राफ पोस्ट को पार करने में क्रमशः 10 सेकंड और 15
सेकंड लेती हैं. यदि प्रत्येक ट्रेन की लंबाई 120 मीटर हो तो, कितने समय में
(सेकंड में) विपरीत दिशा में चलते हुए वे एक दूसरे को पार कर लेंगी ?
(a) 10
(b) 15
(c) 12
(d) 20
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. अरुण
के विचार में, उसका वजन 65 किग्रा से ज्यादा लेकिन 72 किग्रा से कम है. उसका भाई
अरुण से सहमत नहीं है और वो सोचता है कि अरुण का वजन 60 किग्रा से अधिक है लेकिन
70 किग्रा से कम है. उसकी माँ का यह मत है कि उसका वजन 68 किग्रा से अधिक नहीं है.
यदि वे सभी अपने आकलन में सही हैं, तो
अरुण के विभिन्न संभावित वजन की औसत क्या है ?
(a) 67 kg.
(b) 68 kg.
(c) 69 kg.
(d) डाटा अपर्याप्त
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. A,
B और C एक वृत्ताकार स्टेडियम के चारों ओर एक ही समय पर समान दिशा में दौड़ना शुरू
करते हैं. A एक चक्कर 252 सेकंड में, B 308 सेकंड में और C 198 सेकंड में पूरा कर
लेता है, तीनों ने समान बिंदु से शुरुआत की थी. कितने समय बाद वे शुरूआती बिंदु पर
पहुँच जायेंगे
?
(a) 26 minutes and 18
seconds
(b) 42 minutes and 36
seconds
(c) 45 minutes
(d) 46 minutes and 12
seconds
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. साधारण
ब्याज पर एक राशि में 6 वर्षों में 60% की वृद्धि होती है. समान दर पर 3 साल बाद,
12000 रु पर कितना चक्रवृद्धि ब्याज होगा ?
(a) Rs. 2160
(b) Rs. 3120
(c) Rs. 3972
(d) Rs. 6240
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): ये प्रश्न निम्न ग्राफ पर आधारित हैं :




















Q11. यदि 2002 में सभी
राज्यों से परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या 16785 है, उस वर्ष में सफल
छात्रों की औसत संख्या कितनी है
?
(a) 8125
(b) 8872
(c) 8512
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. यदि वर्ष 2002 और 2003 में राज्य B से परीक्षा में
शामिल हुए छात्रों की संख्या क्रमशः 3:4 के अनुपात में है, तो इन दो वर्षों में
सफल छात्रों का क्रमशः अनुपात क्या होगा ?
(a)  11 : 20
(b) 17 : 20
(c) 7 : 10
(d) 27 : 40 
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. यदि राज्य E से दो
वर्षों में मिलाकर परीक्षा में शामिल छात्रों की संख्या 45000 है और वर्ष 2002 में
सफल छात्रों की संख्या 13750 है, 2003 में सफल छात्रों की संख्या कितनी थी ?
(a)  11000
(b) 12500
(c) 12000
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. 2002 में राज्य C और
E से सफल छात्रों की संख्या क्रमशः 7:5 के अनुपात में है. इन राज्यों से परीक्षा
में शामिल छात्रों का क्रमशः अनुपात क्या था ?
(a) 11 : 10
(b) 77 : 50
(c) 50 : 77
(d) 10 : 11
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. यदि 2003 में
प्रत्येक राज्य D और E से परीक्षा में शामिल छात्रों की संख्या 22500 थी, तो उस
वर्ष में इन दोनों राज्यों से मिलाकर कितने छात्र सफल हुए थे ?
(a)  25875
(b) 12838
(c) 13500
(d) 27000
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions
S1.
Ans.(b)
Sol.  A*(90/100)
= (B*30)/100
= A x 3 = B
= A x x%
=> A x 3 = (x/100) = 3
x = 300
Previous Year Questions of Quant for IBPS Exams 2016 | Latest Hindi Banking jobs_4.1


S3.
Ans.(a)
Sol. Let y be 100
x = 75
Required
percent = (25*100)/75 = 33.33%
S4.
Ans.(d)
Sol. Fourth number = (4×4+4×4 – 3×7)
= (16 + 16-21) = 11
S5. Ans.(c)
Sol. If the smallest number be x, then
(x/3)+12 = x+2
x + 36 = 3x + 6
3x –  x  =
36-6
2x = 30 
x =15
third number = 15 + 4
= 19
S6. Ans.(a)
Sol.
1Let the profit = Loss = x
1920
= CP * (100+x)/100
1280
= CP * (100-x)/100
CP
= 1600
SP
= 1600 * 125/100 = 2000
S7. Ans.(c)
Sol. Speed of the first train = 120/10 = 12 m/sec.
Speed of the second
train =120/15= 8 m/sec.
Relative speed = (12
+ 8) = 20 m/sec.
Therefore Required
time =(120 + 120)/20  = 12 sec.
S8.
Ans.(a)
Sol. Let Arun’s weight by X kg.
According to Arun, 65
< X < 72
According to Arun’s
brother, 60 < X < 70.
According to Arun’s
mother, X <= 68
The values satisfying
all the above conditions are 66, 67 and 68.
Required average =
(66 + 67 + 68)/3 = 201/3   = 67 kg.
S9. Ans.(d)
Sol. L.C.M. of 252, 308 and 198 = 2772.
So, A, B and C will
again meet at the starting point in 2772 sec.
i.e., 46 min. 12 sec.
Previous Year Questions of Quant for IBPS Exams 2016 | Latest Hindi Banking jobs_5.1



S11. Ans.(d)
Sol.
Note that the number of students appeared from each state is not known.
Previous Year Questions of Quant for IBPS Exams 2016 | Latest Hindi Banking jobs_6.1






































Previous Year Questions of Quant for IBPS Exams 2016 | Latest Hindi Banking jobs_7.1



Previous Year Questions of Quant for IBPS Exams 2016 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Previous Year Questions of Quant for IBPS Exams 2016 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Previous Year Questions of Quant for IBPS Exams 2016 | Latest Hindi Banking jobs_10.1
Previous Year Questions of Quant for IBPS Exams 2016 | Latest Hindi Banking jobs_11.1
Previous Year Questions of Quant for IBPS Exams 2016 | Latest Hindi Banking jobs_12.1