Latest Hindi Banking jobs   »   Previous Year IBPS PO Quantitative Aptitude:...

Previous Year IBPS PO Quantitative Aptitude: 24th February in hindi.

प्रिय उम्मीदवार,

Previous Year IBPS PO Quantitative Aptitude: 24th February

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO/Clerk Prelims

संख्यात्मक क्षमता अनुभाग ने उम्मीदवारों के रोंगटे खड़े कर देता है, जब वे बैंकिंग परीक्षा के लिए उपस्थित होते हैं। चूंकि हर दूसरे खंड का स्तर केवल जटिल और शांत होता जारहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपके जोश को ठंडा कर देता है। इस खंड में पूछे गए प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं। लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से निपटने के बाद, यह अनुभाग आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करवा सकता है। सर्वोत्तम पैटर्न के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता के लिए संख्यात्मक क्षमता प्रश्नोत्तरी निम्नलिखित है।


Directions (1-5): नीचे दिया गया बार ग्राफ चार विभिन्न दुकानों A, B, C और D के द्वारा बेचे गए डेस्कटॉप और लैपटॉप की संख्या दर्शाता है।

Previous Year IBPS PO Quantitative Aptitude: 24th February in hindi. | Latest Hindi Banking jobs_3.1



Q1. दुकान B, C और D के द्वारा बेचे गए लैपटॉप की औसत संख्या ज्ञात कीजिए। 

1750
1700
1850
1900
1800
Solution:

Previous Year IBPS PO Quantitative Aptitude: 24th February in hindi. | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q2. दुकान A के द्वारा बेचे गए डेस्कटॉप की संख्या दुकान C के द्वारा बेचे गए लैपटॉप की संख्या से कितने प्रतिशत अधिक है? (लगभग)

66%
120%
175%
133%
166%
Solution:

Previous Year IBPS PO Quantitative Aptitude: 24th February in hindi. | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q3.  दुकान B और C के द्वारा मिलाकर बेचे गए लैपटॉप दुकान C और D के द्वारा मिलाकर बेचे गए डेस्कटॉप से कितने अधिक या कम हैं?

2100
2200
2150
1500
1800
Solution:

Required number = (2400 + 3000) – (1800 + 1500)
= 2100

Q4. दुकान A और C के द्वारा मिलाकर बेचे गए डेस्कटॉप का दुकान B और D के द्वारा मिलाकर बेचे गए लैपटॉप से अनुपात ज्ञात कीजिए?

32 : 23
33 : 19
32 : 21
33 : 20
32 : 19
Solution:

Previous Year IBPS PO Quantitative Aptitude: 24th February in hindi. | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Q5.  दुकान B के द्वारा बेचे गए लैपटॉप दुकान C के द्वारा बेचे गए लैपटॉप की संख्या से कितने प्रतिशत अधिक या कम है? 

Previous Year IBPS PO Quantitative Aptitude: 24th February in hindi. | Latest Hindi Banking jobs_7.1
Previous Year IBPS PO Quantitative Aptitude: 24th February in hindi. | Latest Hindi Banking jobs_8.1
Previous Year IBPS PO Quantitative Aptitude: 24th February in hindi. | Latest Hindi Banking jobs_9.1
Previous Year IBPS PO Quantitative Aptitude: 24th February in hindi. | Latest Hindi Banking jobs_10.1
Previous Year IBPS PO Quantitative Aptitude: 24th February in hindi. | Latest Hindi Banking jobs_11.1
Solution:

Previous Year IBPS PO Quantitative Aptitude: 24th February in hindi. | Latest Hindi Banking jobs_12.1

Q6.  A, B से 50% अधिक कार्यकुशल है। उन्होंने साथ में कार्य आरम्भ किया और 8 दिनों के बाद दिनों के बाद 7/12th कार्य शेष रह जाता है। बताइए कि अकेले B कितने समय में पूरे कार्य को पूरा करेगा?

36 दिन 
44 दिन 
50 दिन 
40 दिन 
48 दिन 
Solution:

Previous Year IBPS PO Quantitative Aptitude: 24th February in hindi. | Latest Hindi Banking jobs_13.1

Q7. दो वृत्तों की परिधि क्रमश: 132 मी और 176 मी है। बड़े वृत्त के क्षेत्रफल और छोटे वृत्त के क्षेत्रफल के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए। (मी² में) 

1052
1128
1258
1078
1528
Solution:

Previous Year IBPS PO Quantitative Aptitude: 24th February in hindi. | Latest Hindi Banking jobs_14.1

Q8. चार संख्याओं का औसत 26 है। सबसे छोटी और सबसे बड़ी संख्या का योग 55 है। यदि अन्य दो संख्याओं के मध्य अंतर एक है तो दूसरी सबसे छोटी संख्या का वर्ग ज्ञात कीजिए।

576
625
529
484
676
Solution:

Let four numbers in increasing order is a, b, c & d
ATQ,
a + b + c + d = 4 x 26= 104
a +d = 55
⇒ b + c = 49
c – b = 1
b = 24, c= 25
b² = 576

Q9.  एक मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 2 : 3 है जिसकी धारिता 30 लीटर है। यदि इस मिश्रण में 10 लीटर पानी मिलाया जाए तो इसमें दूध का पानी से अनुपात ज्ञात कीजिए।

7 : 9
3 : 7
3 : 5
2 : 3
5 : 7
Solution:

Previous Year IBPS PO Quantitative Aptitude: 24th February in hindi. | Latest Hindi Banking jobs_15.1

Q10. एक दुकानदार 3 वस्तुएं 2100 रुपये (प्रत्येक वस्तु का क्रय मूल्य समान है) में खरीदता है। यदि सभी वस्तुओं को बेचने पर वह कुल 20%  लाभ अर्जित करता है तो एक वस्तु को बेचने से अर्जित लाभ को ज्ञात कीजिए।

 140 रु.
 170 रु.
 280 रु.
 70 रु.
 105 रु.
Solution:

Previous Year IBPS PO Quantitative Aptitude: 24th February in hindi. | Latest Hindi Banking jobs_16.1

Directions (11-15): इन प्रत्येक प्रश्न में, दो समीकरण संख्या I और II दिए गए हैं। दोनों समीकरणों को हल कीजिए और उत्तर दीजिए:

Q11. I. 2x² + 11x + 15 = 0 
II. 4y² + 13y + 9 = 0

यदि x < y
यदि x ≤ y
यदि x > y
यदि x ≥ y
यदि x = y या संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता
Solution:

Previous Year IBPS PO Quantitative Aptitude: 24th February in hindi. | Latest Hindi Banking jobs_17.1

Q12. I. x² - 36x + 324 = 0 
II. y² - 35y + 216 = 0

 यदि x < y

 यदि x ≤ y
 यदि x > y
 यदि x ≥ y
 यदि x = y या संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता
Solution:

Previous Year IBPS PO Quantitative Aptitude: 24th February in hindi. | Latest Hindi Banking jobs_18.1

Q13. 

Previous Year IBPS PO Quantitative Aptitude: 24th February in hindi. | Latest Hindi Banking jobs_19.1

 यदि x < y

 यदि x ≤ y
 यदि x > y
 यदि x ≥ y
 यदि x = y या संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता
Solution:

Previous Year IBPS PO Quantitative Aptitude: 24th February in hindi. | Latest Hindi Banking jobs_20.1

Q14. I. 2x² + 17x + 35 = 0 
II. 3y² + 17y + 24 = 0

 यदि x < y

 यदि x ≤ y
 यदि x > y
 यदि x ≥ y
 यदि x = y या संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता
Solution:

Previous Year IBPS PO Quantitative Aptitude: 24th February in hindi. | Latest Hindi Banking jobs_21.1

Q15. I. x² + 72 = 108 
II. y³ + 581 = 365

 यदि x < y

 यदि x ≤ y
 यदि x > y
 यदि x ≥ y
 यदि x = y या संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता
Solution:

I. x² + 72 = 108
x² = 108 – 72 = 36
x = ±6
II. y³ + 581 = 365
y³ = –216
y = –6
x ≥ y

               






You May also like to Read:

Previous Year IBPS PO Quantitative Aptitude: 24th February in hindi. | Latest Hindi Banking jobs_22.1           Previous Year IBPS PO Quantitative Aptitude: 24th February in hindi. | Latest Hindi Banking jobs_23.1



Print Friendly and PDF

Previous Year IBPS PO Quantitative Aptitude: 24th February in hindi. | Latest Hindi Banking jobs_25.1