Latest Hindi Banking jobs   »   PFRDA Grade A Recruitment 2021 Last...

PFRDA Grade A Recruitment 2021 Last Date: असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए लास्ट डेट आज ( 16 सितंबर ), Apply Online for Assistant Manager Posts @pfrda.org.in

 PFRDA Grade A Recruitment 2021 Last Date: असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए लास्ट डेट आज ( 16 सितंबर ), Apply Online for Assistant Manager Posts @pfrda.org.in | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Pension Fund Regulatory and Development Authority (PFRDA) Recruitment 2021 | PFRDA Grade A Recruitment 2021: Apply Online for Assistant Manager Posts @pfrda.org.in, Last date is 16th Sep. 2021

PFRDA Assistant Manager Recruitment 2021: यदि आपने अभी तक पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (Pension Fund Regulatory and Development Authority) में PFRDA असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager) ग्रेड A की भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है, तो जल्दी कीजिये! आपके पास केवल आज का ही दिन बाकी है. PFRDA असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager) ग्रेड A भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2021 है. आपको बता दें कि PFRDA ने 13 अगस्त 2021 को PFRDA की आधिकारिक वेबसाइट पर PFRDA असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager) ग्रेड A की भर्ती के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना PDF जारी की है. 

PFRDA ने असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager) ग्रेड A के 14 पदों के लिए भर्ती जारी की हैPFRDA असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager) भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 13 अगस्त 2021 से शुरू हो गया है. अब वे सभी उम्मीदवार जो PFRDA असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए आवेदन करना चाहते है, उन्हें ऑनलाइन आवेदन करने से पहले  इस आर्टिकल में दी गई PFRDA असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager) ग्रेड A भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी को चेक कर लेना चाहिए.


Also Check: PFRDA Assistant Manager Syllabus 2021 & Exam Pattern in Hindi

PFRDA Assistant Manager Notification 2021: Overview

PFRDA ने विभिन्न पदों यानी जनरल, बीमांकिक, वित्त और लेखा, सूचना प्रौद्योगिकी, राजभाषा (राजभाषा), अनुसंधान (अर्थशास्त्र), और अनुसंधान (सांख्यिकी) [General, Actuarial, Finance & Accounts, Information Technology, Official Language (Rajbhasha), Research (Economics), and Research (Statistics)] की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने से पहले नीचे दी गई सभी डिटेल को देख लेना चाहिए।

PFRDA Assistant Manager Recruitment 2021:
Overview

Recruitment

PFRDA Assistant Manager
Recruitment 2021

Post Name

Assistant Manager Grade
A

Number of Vacancies

14

Selection Process

Prelims, Mains and
Interview

Official Website

@pfrda.org.in

PFRDA Assistant Manager Recruitment 2021 PDF: Click Here


PFRDA Assistant Manager Recruitment 2021: Important Dates

उम्मीदवारों को विभिन्न पदों के लिए PFRDA असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager) 2021 की भर्ती के लिए सभी महत्वपूर्ण तिथियों को चेक कर लेना चाहिए. नीचे दी गई टेबल में सभी महत्वपूर्ण तिथियां दी गई हैं.

PFRDA Assistant Manager Recruitment 2021:
Important Dates

Events

Dates

PFRDA Assistant Manager
Notification Released

13th August 2021

Online Application
Process Starts

13th August 2021

Last Date to Apply
Online

16th September 2021

PFRDA Grade ‘A’ Prelims
Exam

To be Notified Soon

Grade ‘A’ Mains Exam

To be Notified Soon

Interview Date

To be Notified Soon

PFRDA Assistant Manager Apply Online Link

PFRDA असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो इसकी लास्ट डेट 16 सितंबर 2021 तक चलेगी. PFRDA असिस्टेंट मैनेजर 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का सीधा लिंक नीचे दिया गया है.

PFRDA Assistant Manager Recruitment 2021: Vacancy

PFRDA में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए रिक्तियां जारी की हैं, उम्मीदवार नीचे PFRDA असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager) की डिटेल-वेकेंसी को देख सकते हैं.

PFRDA Assistant Manager Recruitment 2021:
Vacancy Detail

Stream

Number of Vacancies

General

05

Actuarial

02

Finance & Accounts

02

Information Technology

02

Official Language
(Rajbhasha)

01

Research (Economics)

01

Research (Statistics)

01

Overall

14

PFRDA Assistant Manager Recruitment 2021: Application Fees

पीएफआरडीए सहायक प्रबंधक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क को चेक कर लेना चाहिए.

PFRDA Assistant Manager Recruitment 2021: Application Fees

Categories

Fees

Unreserved/EWS/OBC

Rs. 800

SC/ST/PWD/Women

Nil

PFRDA Assistant Manager Recruitment 2021: Age Limit

आयु सीमा की गणना 31 जुलाई 2021 के आधार पर की जाएगी.

  • उम्मीदवार की आयु 31 जुलाई, 2021 को तीस (30) वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, यानि उम्मीदवार का जन्म 01 अगस्त 1991 को या उसके बाद का होना चाहिए.

FAQs: PFRDA Assistant Manager Recruitment 2021

Q1. PFRDA ने PFRDA असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager) भर्ती 2021 कब जारी की?

Ans. PFRDA ने 13 अगस्त 2021 को PFRDA असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager) भर्ती 2021 जारी की है।

Q2. PFRDA असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

Ans. PFRDA असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2021 है।

Q3. PFRDA असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager) 2021 के लिए आवेदन शुल्क क्या है?

Ans. PFRDA असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager) 2021 के लिए आवेदन शुल्क अनारक्षित / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी श्रेणी के लिए 800 रुपये है.