Latest Hindi Banking jobs   »   PFRDA असिस्टेंट मैनेजर syllabus 2021 in...

PFRDA असिस्टेंट मैनेजर syllabus 2021 in hindi: Detailed PFRDA सिलेबस और परीक्षा पैटर्न (Syllabus 2021 & Exam Pattern)

PFRDA असिस्टेंट मैनेजर syllabus 2021 in hindi: Detailed PFRDA सिलेबस और परीक्षा पैटर्न (Syllabus 2021 & Exam Pattern) | Latest Hindi Banking jobs_3.1


PFRDA Assistant Manager Syllabus 2021 & Exam Pattern in Hindi: जैसा कि हम सभी जानते है किसी भी परीक्षा के परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम की जानकारी रखना बेहतर तैयारी के लिए सबसे बेसिक है. साथ ही पाठ्यक्रम को पहले से जानने से छात्रों को परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी महत्वपूर्ण विषयों को कवर करने में मदद मिलेगी. इसलिए 
वे सभी उम्मीदवार जो PFRDA असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2021 के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले PFRDA असिस्टेंट मैनेजर के परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम (PFRDA Assistant Manager Syllabus & Exam Pattern) को देख लेना चाहिए.






आपको बता दें कि PFRDA में इस साल/विभिन्न पदों यानी जनरल, बीमांकिक, वित्त और लेखा, सूचना प्रौद्योगिकी, राजभाषा (राजभाषा), अनुसंधान (अर्थशास्त्र), और अनुसंधान (सांख्यिकी) [General, Actuarial, Finance & Accounts, Information Technology, Official Language (Rajbhasha), Research (Economics), and Research (Statistics)] की भर्ती की जानी है। उम्मीदवारों नीचे दी गई सभी डिटेल देख सकते हैं: 


PFRDA Assistant Manager Notification 2021




PFRDA Officer Grade ‘A’ (Assistant Manager) Syllabus 2021

 


यहाँ हम आपकी मदद के PFRDA के exam pattern  और exam syllabus को जानने में आपकी मदद से लिए यह डिटेल में दे रहे हैं.   


PFRDA Assistant Manager Recruitment 2021: Vacancy


PFRDA में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए रिक्तियां जारी की हैं, उम्मीदवार नीचे PFRDA असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager) की डिटेल-वेकेंसी को देख सकते हैं:


PFRDA Assistant Manager Recruitment 2021: Vacancy Detail

Stream

Number of Vacancies

General

05

Actuarial

02

Finance & Accounts

02

Information Technology

02

Official Language (Rajbhasha)

01

Research (Economics)

01

Research (Statistics)

01

Overall

14




PFRDA Assistant Manager Exam Pattern 2021 (परीक्षा पैटर्न ) – 

PFRDA सहायक प्रबंधक भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न PFRDA द्वारा उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन के रिलीज के साथ जारी किया गया है. परीक्षा के लिए विस्तृत परीक्षा पैटर्न नीचे दिया गया है.


For General Stream:परीक्षा एक ऑनलाइन परीक्षा के रूप में आयोजित की जाएगी जो MCQ आयोजित करेगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग है. 


English
Language

No of
Questions

Subject

Time duration
(minutes)

Reasoning

40

Maximum Marks

35

General
Awareness + Financial

40

40

35

Sector
Awareness

40

50

25

Computer
Awareness

40

40

25

Quantitative
Aptitude

30

40

30

Total

190

30

150




 PFRDA Grade A Officer recruitment 2021 :


हम यहाँ नीचे दी गयी टेबल में PFRDA Officer Grade A (Assistant Manager) 2021 Exam से सम्बंधित जानकारी दे रहे हैं :  


 

आयोजक
निकाय (
Conducting Body)

PFRDA

परीक्षा
का नाम

पीएफआरडीए अधिकारी ग्रेड ए (सहायक प्रबंधक)/  PFRDA Officer Grade A (Assistant Manager) 2021

आधिकारिक
वेबसाइट

www.pfrda.org.in

परीक्षा
का प्रकार

“?

ऑनलाइन
तीन
चरण-

  • चरण 1- ऑनलाइन स्क्रीनिंग परीक्षा
  • चरण 2-ऑनलाइन परीक्षा
  • चरण
    3- साक्षात्कार

 

 चरण

चरण
1 (दो चरण) –


पेपर 1- 80 MCQ’s (सभी स्ट्रीम)


पेपर 2- 50 MCQ’s (सामान्य स्ट्रीम)

 

प्रश्नों
की संख्या

चरण
2 (दो चरण) –


पेपर 1- 3 वर्णनात्मक प्रश्न (सभी स्ट्रीम)

पेपर
2- 50 एमसीक्यू (सामान्य स्ट्रीम)

 

परीक्षा
अवधि

दो
चरण-


चरण 1 (सभी स्ट्रीम) – 60 मिनट

चरण
2 (सभी स्ट्रीम) – – 40 मिनट

 

लिखित:
साक्षात्कार अनुपात (
Written: Interview Ratio)

85:15

रिक्तियों
की संख्या

14

ऑनलाइन
आवेदन और शुल्क का भुगतान

13
अगस्त 2021 से 16 सितंबर 2021

समूह
चर्चा और साक्षात्कार (चरण
III)

जल्द
ही सूचित किया जाएगा


FAQs: PFRDA Assistant Manager Recruitment 2021

Q1. How many papers are there in Phase 1 of the PFRDA Assistant Manager exam?

Ans. There are 2 papers in Phase 1 of PFRDA Assistant Manager exam.



Q2. How many questions are there in Phase 1 of Paper 1?

Ans. There are 80 questions.

PFRDA असिस्टेंट मैनेजर syllabus 2021 in hindi: Detailed PFRDA सिलेबस और परीक्षा पैटर्न (Syllabus 2021 & Exam Pattern) | Latest Hindi Banking jobs_4.1