Personal development खुद को बेहतर बनाने की एक प्रक्रिया है, जिससे आप सामाजिक रूप से अपने आप को योग्य साबित कर सकते हैं. अगर आप किसी भी जॉब के लिए इंटरव्यू देते हैं उसमें आपकी व्यक्तिगत योग्यता देखी जाती है. लाइफ में satisfaction और success के लिए जरुरी है कि आप Personal development करें. Personal development के माध्यम से आप अपना maturity level बढ़ा सकते हैं. इसे आप आसानी से सीख सकते हैं. हम इस लेख के माध्यम से हम most important personal development skills की बात करेंगे और उसमें कैसे सुधार किया जा सकता है, इसकी बात करेंगे.
Personal Development Skills क्या है?
कुछ qualities और abilities हैं जो किसी व्यक्ति को personally और professionally रूप से बेहतर बनती हैं. इन skills को समझना और improve करना ही Personal development के लिए जरुरी है.
पर्सनल डेवलपमेंट स्किल आपको अधिक ऊंचाइयों को प्राप्त करने में मदद कर सकते हैं:
- Reach goals
- Advance in your career
- Improve your strengths and talents
- Better yourself
- Find fulfillment
कुछ Personal Development Skills इस प्रकार हैं:
Communication या संचार
Communication या संचार, बोलने की क्षमता, अपने विचारों को लिखने और अन्य लोगों के विचारों को सुनने की क्षमता है. इसकी मदद से आपको दूसरों की भावनाओं को समझने में मदद मिलती है और अपने विचारों को दूसरों तक पहुँचाने में मदद मिलती है.
Interpersonal
यह verbal और nonverbal व्यवहार है. यह अन्य लोगों से बातचीत के दौरान reactions को संदर्भित करता है.
Organizational Skills(संगठनात्मक कौशल)
आज कल इस स्किल की सबसे अधिक मांग है, क्योंकि organization किसी ऐसे व्यक्ति को चाहती हैं, जो समय के साथ चीजों को मैनेज कर सके. इस स्किल में मुख्य रूप से आपकी प्लानिंग की क्षमता, किसी कार्य को प्राथमिकता देने की क्षमता आदि शामिल है.
Also Read,
Problem-solving
किसी भी समस्या को कैसे solve करना है या उससे बहार निकलना है. यह एक ऐसी स्किल है जो दूसरों से बेहतर बनती है. कई बार समस्या में लोग सोच नहीं पाते की क्या करना चाहिए और घबरा जाते हैं. पर जो लोग चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी हौसला नहीं खोते हैं उनकी हमेशा प्रशंसा होती है.
Self-confidence
सबसे जरुरी है कि आप खुद पर भरोसा करें, अगर आप खुद पर भरोसा नहीं करते हैं तो आप दूसरों को भी भरोसा नहीं दिला सकते हैं कि कोई आप पर विश्वास करे.
Adaptability
परिस्थिति के अनुकूल खुद को ढालना बहुत जरुरी है, इससे आप नई-नई चीजें आसानी से सीख जाते हैं. Recruiters अक्सर ऐसे लोगों का चुनाव करते हैं, जो नई जगहों पर आसानी से खुद को adjust कर लेते हैं.
Integrity
कोई भी संगठन ऐसे लोगों को मौका देना चाहता है, जो अपने कार्य के प्रति ईमानदार हैं और अपने मूल्यों से खड़े रहते हैं. यह एक तरह से आत्म गरिमा बनाए रखने की क्षमता है.
Work ethic
Work ethic अर्थात कार्य के प्रति नैतिकता अलग-अलग हो सकती है, पर उसके लिए जरुरी है कड़ी मेहनत, विश्वसनीयता, जिम्मेदारी, गुणवत्ता, दृढ़ संकल्प और अनुशासन हो.
Leadership
Leadership एक ऐसी क्वालिटी है, जो आपको काफी आगे तक पहुंचा सकती है. इससे आप खुद को भी प्रेरित रखते हैं और दूसरों को भी प्रेरित करते हैं और मर्दर्शन प्रदान करते हैं. आत्मविश्वास का निर्माण करते हैं और मनोबल में सुधार बहुत जरुरी है.
.
Also check,
IBPS Calander 2020-21 जारी, यहाँ देखें परीक्षा तिथि | IBPS PO प्रीलिम्स और मेन्स 2020 : Detailed Syllabus | IBPS PO Final Result 2020-Check Final Result Date at @ibps.in |
personal development skills कैसे इम्प्रूव करें?
अपने डर पर काबू पाएं : बहुत लोग खुद को प्रस्तुत करने में डरते हैं. क़ाबलियत होने के बाद भी अपनी बात को रखने में घबरा जाते हैं, ऐसे में आपको किसी ग्रुप या class को join करना चाहिए. जिससे धीरे-धीरे आपका डर निकल जाए.
पढ़ें- किताबें मनुष्य की सबसे अच्छी दोस्त हैं और किताबें हमारे ज्ञान बढ़ाती हैं और शब्दावली में पकड़ मजबूत करती हैं. यह दिमागी रूप से आपको मजबूत बनाती हैं. साथ ही आपकी सोचने की क्षमता को विकसित करती हैं.
कुछ नया सीखने का प्रयास करें- इस लॉकडाउन के दौरान आपके पास पर्याप्त समय है, जो कुछ भी आप नया सीख सकते हैं सीखना चाहिए, चाहे आप इसे स्वयं करें या ऑनलाइन क्लास के लिए साइन अप करें.
feedback जरुर लें – अपने दोस्तों से पूछें या परिवार के किसी सदस्य, मित्र, सहकर्मी या मैनेजर से संपर्क करें, और फीडबैक लें कि जो आपने सीखा है उसे सही दिशा दे पाए हैं. उनके comments को समझें और खुद का विश्लेषण करें.
Observe others – ऐसे लोगों को ध्यान से देखें जो आपको प्रेरित करते हैं, क्या वजह है जिससे आपको प्रेरणा मिलती है. ऐसे लोग आपके परिवार में, आपके ऑफिस में, दोस्तों में कहीं भी हो सकते हैं. उनकी जो क्वालिटी आपको प्रेरित करती है, उसे फॉलो करें और खुद को बेहतर बनायें.
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material