Order & Ranking in Reasoning: रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन (Reasoning ability section) में ऑर्डर और रैंकिंग टॉपिक (Order And Ranking topic) सबसे महत्वपूर्ण और स्कोरिंग टॉपिक्स में से एक है और SSC CGL, RRB NTPC, RRB JE, GROUP D, बैंकिंग सेक्टर और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं जैसे किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के सबसे सामान्य विषयों में से एक है. पंक्ति या रेखा के दोनों छोर, दाएँ और बाएँ, ऊपर और नीचे से व्यक्ति के रैंक के बारे में पूछे जाने वाले क्रम और रैंकिंग के प्रश्नों का उल्लेख किया जाता है और इस जानकारी पर प्रश्न पूछे जाते हैं। कुछ प्रश्न पदों के आदान-प्रदान पर आधारित होते हैं। इस आर्टिकल में, हम solutions formula और प्रश्नों के नवीनतम पैटर्न की सहायता से महत्वपूर्ण concepts, tricks, tips, प्रश्नों और Order And Ranking प्रश्नों के उत्तरों पर चर्चा करेंगे।
रीजनिंग में ऑर्डर और रैंकिंग क्या है? (What is Order & Ranking in Reasoning?)
Order and Ranking प्रश्नों में, रैंक, दाएं, बाएं, ऊपर, नीचे, पंक्ति, वर्ग से व्यक्ति की स्थिति निर्धारित की जानी है या रैंक / स्थिति दी गई है और कुल व्यक्तियों की गणना की जानी है। आपको दिए गए डेटा का उपयोग करके यह निर्धारित करने के लिए भी कहा जा सकता है कि कौन सा व्यक्ति किस मंजिल पर रहता है। आमतौर पर इस विषय से किसी भी परीक्षा में 3-4 प्रश्न होते हैं। कुछ सरल शॉर्टकट ट्रिक्स को फॉलो करके, आप कुछ ही सेकंड में प्रश्नों को आसानी से हल कर सकते हैं। यह आपकी तर्क क्षमता को बढ़ाने में सहायक हो सकता है और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि परीक्षा में आपके अंक, उनके लिए भी स्कोरिंग है।
ऑर्डर और रैंकिंग प्रश्नों के प्रकार (Types of Order & Ranking Questions)
उम्मीदवार यहां ऑर्डर के प्रकार और रैंकिंग प्रश्नों की जांच कर सकते हैं-
Comparison Based: इस प्रकार के order and ranking प्रश्नों में उम्मीदवारों को विभिन्न मात्राओं की तुलना करने और सही उत्तर खोजने की आवश्यकता होती है।
Ranking Based: इस प्रकार के order and ranking प्रश्न में, उम्मीदवारों को किसी व्यक्ति की रैंक स्थिति, जैसे ऊपर, नीचे, बाएँ, दाएँ स्थिति, आदि खोजने की आवश्यकता होती है।
Row Based: इस प्रकार के क्रम और रैंकिंग प्रश्न में पंक्ति आधारित प्रश्न दिए जाते हैं
ऑर्डर और रैंकिंग प्रश्नों को हल करने के लिए टिप्स, ट्रिक्स और अवधारणाएं (Tips, Tricks & Concepts To Solve Order & Ranking Questions)
इन प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने के लिए समय एक महत्वपूर्ण कारक है, और रीजनिंग सेक्शन को पास करने के लिए शॉर्ट ट्रिक्स ही एकमात्र तरीका है। उम्मीदवार यहां क्रम और रैंकिंग प्रश्नों को हल करने के लिए टिप्स, ट्रिक्स और अवधारणाओं की जांच कर सकते हैं।
- यदि लोगों की कुल संख्या की गणना की जानी है और किसी भी पक्ष से अलग-अलग व्यक्तियों की स्थिति दी गई है तो यह हमेशा सीएनडी (निर्धारित नहीं कर सकता) है या डेटा अपर्याप्त है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हम नहीं जानते कि ओवरलैपिंग है या नहीं।
- जब एक पंक्ति में, दो व्यक्तियों के स्थान दिए जाते हैं और उनके स्थान को आपस में बदल दिया जाता है, तो पहले व्यक्ति की स्थिति उसी तरफ से दी जाती है जैसे कि आपस में बदलने से पहले।
- ऐसे प्रश्नों में जहां एक पंक्ति में व्यक्तियों की न्यूनतम संख्या ज्ञात करने के लिए कहा जाता है, तो यह हमेशा एक-दूसरे को ओवरलैप करने वाले व्यक्तियों के दिए गए पदों को ओवरलैप करने की पोजीशन होती है।
- एक व्यक्ति (एक ही व्यक्ति) की स्थिति में अंतर, जिसकी स्थिति एक ही तरफ से बदलने से पहले और बाद में दी गई है – 1.
- स्थिति पंक्ति के दोनों ओर से हो सकती है और रैंक हमेशा पंक्ति के ऊपर या नीचे से होती है।
- एक समूह में वस्तुओं या व्यक्तियों की कुल संख्या हमेशा दो वस्तुओं या व्यक्तियों की छोर से स्थिति के योग से अधिक होती है।
आर्डर और रैंकिंग प्रश्न, उत्तर और स्पष्टीकरण (Order & Ranking Questions, Answers & Explanation)
Directions (1-3):निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:
एक कक्षा में छह विद्यार्थी-P, Q, R, S, T और U हैं। प्रत्येक के पास अलग-अलग संख्या में कैंडीज हैं। S के पास केवल दो विद्यार्थियों की तुलना में कैंडी की संख्या कम है। P के पास R से अधिक कैंडीज हैं लेकिन U से कम हैं। R के पास कम से कम कैंडीज नहीं हैं। S के पास विषम संख्या में कैंडी नहीं है। U के पास Q से कम कैंडीज हैं। जिस व्यक्ति के पास सबसे कम संख्या में कैंडीज हैं, उसके पास 21 कैंडीज हैं।
Q1. निम्नलिखित में से किसके पास सबसे अधिक कैंडीज हैं?
(a) Q
(b) U
(c) R
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. यदि U के पास 48 कैंडी हैं, तो S के पास संभावित कैंडीज की संख्या क्या है?
(a) 45
(b) 19
(c) 38
(d) 25
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से किसके पास तीसरी सबसे कम कैंडीज हैं?
(a) U
(b) R
(c) S
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
Solution (1-3):
Q > U > S > P (21) > R > T
S1. Ans. (a)
S2. Ans. (c)
S3. Ans. (d)
Q4. समीर एक पंक्ति के बाएं छोर से 20वें स्थान पर है और अरुण पंक्ति के दाएं छोर से 12वें स्थान पर है। यदि वे अपने स्थान आपस में बदल लेते हैं, तो अरुण का स्थान दायें छोर से 10 हो जाता है। पंक्ति में व्यक्तियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 30
(b) 39
(c) 28
(d) 31
(e) इनमें से कोई नहीं
Solution:
S4. Ans. (e)
Sol. Total number of persons in the row= (20+10-1) = 29
Q5. J, K, L, M और N में, उनमें से प्रत्येक की ऊंचाई अलग-अलग है, K केवल एक व्यक्ति से लंबा है। M, केवल L से छोटा है। M, J और N (दोनों) से लंबा है। उनमें से तीसरा सबसे लंबा कौन है?
(a) J
(b) K
(c) L
(d) N
(e) या तो (a) या (d)
Solution:
5. Ans. (e)
L> M > J/N > K > J/N
Q6. दिनेश 30 छात्रों की एक पंक्ति के बाएं छोर से 15वें स्थान पर है और उसी पंक्ति में मोनिका दाएं छोर से 20वें स्थान पर है। पंक्ति में उनके बीच कितने विद्यार्थी हैं?
(a) 3
(b) 2
(c) 1
(d) 5
(e) 4
Solution:
S6. Ans. (a)
Dinesh position from right end = (30+1-15) = 16
Students between them= (20-16-1) = 3
Q7. A, B, C, D और E में से प्रत्येक का भार भिन्न है। D का भार केवल तीन व्यक्तियों से अधिक है। B का भार E से अधिक और C से कम है। A सबसे हल्का व्यक्ति नहीं है। C, D से हल्का नहीं है। A, B से भारी है। उनमें से तीसरा सबसे भारी कौन है?
(a) B
(b) D
(c) E
(d) A
(e) C
Solution:
S7. Ans. (d)
C > D > A > B > E
Q8. विद्यार्थियों की एक पंक्ति में, आशीष दायें छोर से 15वें स्थान पर है और नेहा बाएं छोर से 10वें स्थान पर है। यदि इस पंक्ति में नेहा दायें से 12वें स्थान पर है, तो आशीष बायें से किस स्थान पर है?
(a) 8
(b) 7
(c) 10
(d) 12
(e) इनमें से कोई नहीं
Solution:
S8. Ans. (b)
Clearly, Ashish is 15th from the right and
Neha is 12th from the right end and 10th from the left end of the row
So, number of students in the row = (12 -1 + 10) = 21
Now, Ashish is 15th from the right
Number of boys to the left of Ashish= (21+1-15)
Hence, A is 7th from the left end of the row.
Q9. 40 विद्यार्थियों की एक कक्षा में, रोहन क रैंक नीचे से 21 है और अरुण, रोहन से दो रैंक नीचे है, तो शीर्ष से अरुण की रैंक क्या है?
(a) 21
(b) 22
(c) 25
(d) 24
(e) 20
Solution:
S9. Ans. (b)
Q10. एक कक्षा में 23 विद्यार्थी हैं। सुमित का कक्षा में लड़कों में चौथा स्थान है। शिवानी कक्षा में लड़कियों में पांचवें स्थान पर है। सुमित कक्षा में शिवानी से एक रैंक नीचे है। कक्षा में कोई भी दो छात्र समान रैंक नहीं रखते हैं। कक्षा में शिवानी की रैंक क्या है?
(a) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(b) 5th
(c) 8th
(d) 7th
(e) इनमें से कोई नहीं
Solution
S10. Ans. (c)
Sol. Shivani’s rank is 8th, as there are 3 boys and 4 girls before Shivani.
Q11. 55 विद्यार्थियों की एक पंक्ति में, करण का स्थान बायें से 39वां है और मयंक का स्थान दाएं से 36वां है, तो उनके बीच कितने विद्यार्थी हैं?
(a) 19
(b) 17
(c) 16
(d) 20
(e) 18
Solution:
S11. Ans. (e)
Sol. Karan’s position is 39th from the left
Mayank’s position from the left is (55-36+1= 20th) from the left
Hence, there are 18 students between them.
Q12. राखी 36 विद्यार्थियों की एक पंक्ति के बाएं छोर से 22वें स्थान पर है और उसी पंक्ति में प्रीत दाएं छोर से 24वें स्थान पर है। पंक्ति में उनके बीच कितने विद्यार्थी हैं?
(a) 9
(b) 7
(c) 8
(d) 5
(e) इनमें से कोई नहीं
Solution:
S12. Ans. (c)
Sol. Preet position from Left end = (36+1-24) =13
Students between them= (22-13-1) =8
Q13. बैच में कुल डॉक्टरों में डॉक्टर राहुल शीर्ष से 14वें और नीचे से 19वें स्थान पर हैं। बैच में कितने डॉक्टर हैं?
(a) 32
(b) 33
(c) 31
(d) 30
(e) इनमें से कोई नहीं
Solution:
S13. Ans. (a)
Sol. Number of doctors in the class= 14+19-1=32
Q14. पांच व्यक्ति अर्थात A, B, C, D और E के अलग-अलग वजन हैं। A कम से कम दो व्यक्तियों से भारी है। D, B से भारी है। केवल C और E, B से हल्के हैं। उनमें से दूसरा सबसे भारी कौन है?
(a) A
(b) D
(c) B
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Solution:
S14. Ans. (d)
Sol. A/D > D/A > B > C/E > E/C
Q15. टिकट वितरण की एक पंक्ति में अर्पित पंक्ति के प्रारंभ से 11वें स्थान पर है और मोनू पंक्ति के अंत से 7वें स्थान पर है। यदि अर्पित और मोनू के बीच में 5 व्यक्ति खड़े हैं, तो ज्ञात कीजिए कि विक्रेता द्वारा कितने टिकट बेचे गए (बशर्ते प्रत्येक व्यक्ति ने केवल एक टिकट खरीदा हो)?
(a) 21
(b) 24
(c) 22
(d) 23
(e) इनमें से कोई नहीं
Solution:
S15. Ans. (d)
FAQs: Order And Ranking In Reasoning
Q1. What is the Order and Ranking in the Reasoning Ability Section?
Ans. Order and Ranking questions, rank, the position of the person from right, left, top, bottom, row, class is to be determined or rank/position is given & a total number of persons is to be calculated.
Q2. In which exams Order and Ranking questions are asked?
Ans. Order And Ranking topic is one of the most important and scoring topics and one of the most common topics which is asked in many competitive exams like SSC CGL, RRB NTPC, RRB JE, GROUP D, Banking sector, and other state-level exams.
Q3. Is there any kind of short tricks to solve Order and Ranking questions?
Ans. Candidates can check the short tricks to solve the Order and Ranking questions in the given article.