OICL Assistant PET Details 2025 Out: ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL) ने असिस्टेंट भर्ती 2025 के लिए प्री-एग्जाम ट्रेनिंग (PET) से जुड़ी जानकारी जारी कर दी है। SC/ST/Religious Minority समुदाय के उम्मीदवारों को यह सुविधा मुफ्त में दी जाती है, ताकि वे बेहतर तैयारी कर सकें। PET का आयोजन चयनित सेंटरों पर किया जाएगा, जिसके लिए उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया के दौरान विकल्प चुनना होता है। ट्रेनिंग का उद्देश्य अभ्यर्थियों को परीक्षा पैटर्न और प्रश्नों के प्रकार से परिचित कराना है।
OICL Assistant PET Notice 2025
OICL ने अपने आधिकारिक नोटिस में बताया है कि जिन उम्मीदवारों ने आवेदन के समय PET के लिए ऑप्ट किया था, उन्हें लॉगिन डिटेल्स और निर्देश उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेज दिए जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अपने ईमेल और SMS नियमित रूप से चेक करते रहें।
OICL Assistant PET Details 2025: Click Here to Read Notice
OICL Assistant Exam Date 2025 हुई जारी, जानें कब होगी OICL असिस्टेंट प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा
OICL Assistant PET 2025: महत्वपूर्ण तिथियां
इवेंट | तिथि |
---|---|
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि | 17 अगस्त 2025 |
प्री-रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग (PET) | 27 अगस्त – 30 अगस्त 2025 |
प्रीलिम्स परीक्षा (Tier I) | 7 सितंबर 2025 |
मेन्स परीक्षा (Tier II) | 28 अक्टूबर 2025 |
OICL Assistant PET 2025: ट्रेनिंग में कैसे हो शामिल?
-
रजिस्ट्रेशन चेक करें: केवल वही उम्मीदवार ट्रेनिंग में शामिल हो सकते हैं जिन्होंने आवेदन के समय PET के लिए विकल्प चुना था।
-
लॉगिन डिटेल्स प्राप्त करें: OICL द्वारा सभी निर्देश और लॉगिन जानकारी ईमेल और SMS के जरिए भेजी जाएगी।
-
सिस्टम तैयार करें:
-
डेस्कटॉप/लैपटॉप और स्थिर इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग करें।
-
ब्राउज़र अपडेटेड और प्लेटफॉर्म के अनुरूप होना चाहिए।
-
हेडफोन/स्पीकर की व्यवस्था रखें।
-
- निर्धारित तारीख पर लॉगिन करें: 27 अगस्त से 30 अगस्त 2025 तक निर्धारित समय पर लॉगिन करके ट्रेनिंग से जुड़ें।
- ट्रेनिंग के दौरान निर्देशों का पालन करें: मॉड्यूल्स को ध्यान से पढ़ें, प्रैक्टिस एक्सरसाइज पूरी करें और ट्रेनर्स द्वारा दिए गए टिप्स नोट करें।
- नियमित ईमेल/SMS चेक करें: किसी भी अतिरिक्त अपडेट या जरूरी जानकारी को मिस न करें।
OICL Assistant Notification 2025 | |
OICL Assistant Syllabus 2025 | OICL Assistant Salary 2025 |