Latest Hindi Banking jobs   »   OICL AO Prelims Exam Analysis &...

OICL AO Prelims Exam Analysis & Review: 22nd Oct 2017 (Shift 2)

प्रिय पाठकों,

OICL AO Prelims Exam Analysis & Review: 22nd Oct 2017 (Shift 2)

OICL AO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा: 

OICL की प्रशासनिक अधिकारी की भर्ती प्रत्येक बीमा उम्मीदवार के लिए बहुत ज्यादा प्रत्याशित अवसर है, और प्रारंभिक परीक्षा के साथ ही अब आप अपने लक्ष्य को हासिल करने में एक कदम और करीब हैं. आज (22 अक्टूबर 2017) OICL AO प्री परीक्षा की दूसरी शिफ्ट समाप्त हो चुकी है, और अब यह परीक्षा विश्लेषण का समय है. OICL AO प्रीमिम्स परीक्षा के अभी तक के विश्लेषण से आगामी परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों को फायदा हो सकता है. क्योंकि यहां हम आपको इस वर्ष की OICL AO प्री परीक्षा में दिए गए प्रश्नों के प्रकार और स्तरों पर जानकारी प्रदान करते हैं. इस शिफ्ट की परीक्षा का स्तर आसान से मध्यम था. परीक्षा के आसान-मध्यम स्तर की वजह से आप अधिक कट-ऑफ की अपेक्षा कर सकते हैं.  दूसरी शिफ्ट में, रीज़निंग के खंड में कुछ बदलाव हुए थे. दूसरी शिफ्ट में कोई syllogism नहीं पूछा गया लेकिन अंग्रेजी भाषा और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड पहली शिफ्ट के समान थे.

OICL AO प्रीलिम्स विश्लेषण: कुल मिलाकर

OICL AO की प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की गई और इसमें 60 मिनट के लिए 100 प्रश्न दिए गए थे. तीन खण्डों – रीज़निंग (35 प्रश्न), संख्यात्मक अभियोगिता (35 प्रश्न) और अंग्रेजी (30 प्रश्न) के प्रश्नों को हल करते हुए उम्मीदवारों को उन 60 मिनट का प्रबंधन स्वयं करना था.

Sections Good Attempt Time (in min.)
English Language 16-19 15
Reasoning Ability 22-26 20
Quantitative Aptitude 18-21 25
Total 67-72 60


English Language ( Moderate)


अंग्रेजी भाषा का स्तर मध्यम था. reading comprehension का विषय Air Pollution से संबंधित था. passage से सम्बंधित एक प्रश्न Antonyms और 2 प्रश्न synonym से था.
Topics No. of Questions Level
Reading Comprehension 10 Moderate
Phase Replacement  5 Moderate
Single Filler 5 Easy-Moderate
Error Detection 10 Moderate
Total 30 Moderate
Quantitative Aptitude ( Easy- Moderate )

संख्यात्मक अभियोगिता अनुभाग का स्तर आसान-माध्यम था. यदि आप अभी तक  OICL AO परीक्षा में उपस्थित नहीं हुए हैं, तो संख्यात्मक अभीयोगिता का अनुभाग अच्छी कट-ऑफ प्राप्त करने में आपकी मदद करेगा. इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण और बुनियादी टिप यह है कि आपको अपनी गणना की गति पर काम करना होगा. DI के केवल 2 सेट थे:
  • लाइन ग्राफ
  • तालिका

Topics No. of Question Level
Series (Missing) 5 Moderate
Approximation 5 Moderate
Data Interpretation 10 Easy-Moderate
Quadratic Equation 5 Easy
Profit & Loss 1 Moderate
Compound Interest 1 Moderate
Discount 1 Moderate
Problem on Ages 1 Moderate
Ratio and Proportion 2 Easy
Time and Work 1 Moderate
Boat and Stream 1 Moderate
Miscellaneous 2 Easy
Total 35 Easy-Moderate

Reasoning Ability (Easy-Moderate)

परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले अधिकांश इच्छुकों के मुताबिक puzzles को हल करना बहुत ही मुश्किल था. puzzles और Seating Arrangement से 4 प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे जो नीचे दिए गए हैं: -:-
  • Linear (7 People and 7 Colour, 2 variables)
  • Circular (All person was sitting inward, 2 variables)
  • Day based (Different Store Different thing, 3 variables)
  • Box Based
  • Topics No. of Questions Level
    Alphabets 1 Easy
    Puzzles and Seating Arrangement 20 Moderate-Difficult
    Coding-Decoding 5 Easy
    Blood Relation 3 Moderate
    Order and Ranking 1 Easy
    Inequalities 5 Moderate
    Total 35 Easy-Moderate
आत्मविश्वास रखें और आप वाकई परीक्षा में अच्छा  प्रदर्शन करेंगे!
अगले शिफ्ट के लिए शुभकामनाएं !!



यहाँ भी देखें:

OICL AO Prelims Exam Analysis & Review: 22nd Oct 2017 (Shift 2) | Latest Hindi Banking jobs_4.1

     

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.


Print Friendly and PDF

OICL AO Prelims Exam Analysis & Review: 22nd Oct 2017 (Shift 2) | Latest Hindi Banking jobs_6.1