Latest Hindi Banking jobs   »   OSCB Recruitment 2022 Apply Online for...

OSCB Recruitment 2022 Apply Online for 255 Asst. Manager: ओडिशा कोआपरेटिव बैंक में 255 असिस्टेंट मैनेजर पदों की भर्ती के लिए आवेदन का अंतिम दिन (17 जनवरी) आज

OSCB Recruitment 2022 Apply Online for 255 Asst. Manager: ओडिशा कोआपरेटिव बैंक में 255 असिस्टेंट मैनेजर पदों की भर्ती के लिए आवेदन का अंतिम दिन (17 जनवरी) आज | Latest Hindi Banking jobs_3.1

OSCB Recruitment 2022 Apply Online for 255 Asst. Manager: ओडिशा कोआपरेटिव बैंक में 255 असिस्टेंट मैनेजर पदों की भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज- 17 जनवरी 

 OSCB Recruitment 2021-22: ओडिशा राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (OSCB) में  255 असिस्टेंट मैनेजर पदों की भर्ती के लिए आज आवेदन की लास्ट डेट (17 जनवरी) है.  इसका मतलब है कि अब सभी इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों के पास ऑनलाइन आवेदन के लिए आज का ही दिन बचा है. इसलिए, सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इच्छुक उम्मीदवार आज और अभी आवेदन कर दें. 

ओडिशा राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (OSCB) ने OSCB भर्ती 2021–22 (OSCB Recruitment 2021–22) में असिस्टेंट मैनेजर के कुल 225 पदों की भर्ती के लिए वेकेंसी निकाली है. OSCB भर्ती 2021–22 (OSCB Recruitment 2021–22) आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 दिसंबर 2021 से शुरू हुई थी और इस भर्ती के आवेदन करने के इच्छुक सभी उम्मीदवार 17 जनवरी तक OSCB की अधिकारिक वेबसाइट या नीचे इस आर्टिकल में दिए गए लिंक से सीधे ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते है. साथ ही उम्मीदवारों को नीचे इस आर्टिकल में OSCB भर्ती 2021–22 (OSCB Recruitment 2021–22) अधिसूचना PDF से संबधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, रिक्तियों, आदि को चेक कर लेना चाहिए.



OSCB Recruitment 2021-22 Notification PDF

 (OSCB) ने OSCB भर्ती 2021–22 (OSCB Recruitment 2021–22) आधिकारिक अधिसूचना 25 दिसंबर 2021 को जारी की गई है. उम्मीदवारों का OSCB भर्ती 2021–22 (OSCB Recruitment 2021–22) से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना पीडीएफ को चेक करना बहुत महत्वपूर्ण है ताकि कि कोई भी महत्वपूर्ण बिंदु छूट न जाए. उम्मीदवार ओएससीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए पीडीएफ लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

OSCB Recruitment 2021-22 Official Notification PDF 

OSCB Recruitment 2021-22 Important Dates

उम्मीदवारों को ओएससीबी भर्ती 2021-22 के संबंध में सभी महत्वपूर्ण तिथियों को चेक कर लेना चाहिए ताकि वे खुद को सही रास्ते पर रख सकें.

OSCB Recruitment 2021-22: Important Dates

Events

Dates

OSCB Recruitment 2021-22

25th December 2021

Online Registration starts

29th December 2021

Last Date To Apply

17th January 2022

OSCB Recruitment Admit Card

10 days before the exam

Prelims Exam Date

February/ March 2022

Mains Exam Date

April/ May 2022

OSCB Recruitment 2021-22 Apply Now

ओएससीबी भर्ती 2021-22 (OSCB Recruitment 2021-22) के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 दिसंबर 2021 से शुरू हो गयी है. उम्मीदवार ओएससीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को यह भी ध्यान रखना होगा कि वे 17 जनवरी 2022 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

OSCB Recruitment 2021 Apply Now

 


OSCB Recruitment 2021-22 Application Process

अपना आवेदन पत्र सफलतापूर्वक जमा करने के लिए उम्मीदवारों के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • OSCB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या ऊपर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
  • OSCB एप्लीकेशन पोर्टल पर रजिस्टर करें
  • एक बार जब आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा तो आप अपनी क्रेडेंशियल से लॉग इन कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं.
  • उम्मीदवारों को प्रक्रिया के लिए आपको कुछ दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
  • ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करने से उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.

OSCB Recruitment 2021-22 Application Fee

उम्मीदवारों को अपना आवेदन सफलतापूर्वक जमा करने के लिए निम्नलिखित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा:

OSCB Recruitment 2021-22 Application Fee

Category

Application Fee

Gen/SEBC

Rs. 1000/-

SC/ST

Rs. 600/-

OSCB Recruitment 2021-22 Eligibility Criteria

OSCB भर्ती 2021-22 के लिए आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवारों के लिए पात्रता मानदंड को चेक कर लेना महत्वपूर्ण है. यदि कोई उम्मीदवार पात्रता मानदंड को पूरा करने में विफल रहता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.

Educational Qualification

0SCB भर्ती 2021-22 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए.

  • उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए, वह इन पदों के लिए पात्र होगा.

Age Limit

  • Minimum: 21 Years (as on 01.01.2020)
  • Maximum: 32 Years (as on 01.01.2020)

OSCB Recruitment 2021-22 Vacancy

ओडिशा सहकारी बैंक ने असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए कुल 225 रिक्तियां जारी की हैं. उम्मीदवारों को अपनी पसंद के अनुसार बैंक चयन करने और ओडिशा सहकारी बैंक भर्ती 2021-22 के लिए आवेदन करने से पहले नीचे दी गई तालिका से विस्तृत बैंक-वार रिक्तियों की जांच करनी चाहिए.

OSCB Recruitment 2021-22 Vacancy

Bank Name

Assistant Manager Vacancies

General Recruitment

Angul

6

Aska

18

Balasore- Bhadrak

8

Banki

16

Berhampur

20

Bhawanipatna

18

Bolangir

2

Cuttack

28

Khordha

15

Koraput

16

Myurbhanj

10

Nayagarh

10

Sambalpur

6

Sundargarh

9

Total

182

Angul

6

Special Recruitment for Backlog vacancy

Angul

2

Balasore- Bhadrak

10

Banki

1

Berhampur

4

Bolangir

14

Boudh

6

Cuttack

2

Keonjhar

7

Khordha

3

Koraput

7

Nayagarh

1

Sambalpur

10

Puri- Nimapara

6

Total

73

OSCB Recruitment 2021-22 Recruitment Process

ओडिशा सहकारी बैंक भर्ती 2021-22 में निम्नलिखित भर्ती चरण शामिल होंगे जिन्हें उम्मीदवारों को सहायक प्रबंधक के पद के लिए चयनित होने के लिए क्लियर करना होगा-

  • Online Preliminary Examination
  • Online Mains Examination
  •  Viva-Voce Test (only for Asst. Manger posts)

OSCB Exam Pattern

ऊपर चयन प्रक्रिया देखने के बाद, उम्मीदवारों के लिए जरुरी है कि वे परीक्षाओं के परीक्षा पैटर्न को चेक कर ले है ताकि वे तदनुसार अपनी तैयारी कर सकें.

OSCB Prelims Exam Pattern

Sections

Total Marks

Time Duration

English Language

30

20 minutes

Numerical Ability

35

20 minutes

Reasoning Ability

35

20 minutes

Total

100

60 minutes/ 1 hour

OSCB Mains Exam Pattern

Sections

Maximum marks

Sectional Duration

General/ Financial Awareness

40

30 minutes

General English

40

40 minutes

Reasoning Ability and Computer Aptitude

40

35 minutes

Quantitative Aptitude

40

35 minutes

Total

160

140 minutes

Also Check: 

OSCB Recruitment 2021-22: FAQs

Q. What is the last date to apply for OSCB Recruitment 2021-22?

Ans: The last to apply for OSCB Recruitment 2021-22 is 17th January 2021.

Q. How many vacancies have been released for the post of Assitant Manager in OSCB Recruitment 2021-22?

Ans: A total of 225 vacancies have been released for the post of Assitant Manager in OSCB Recruitment 2021-22.

OSCB Recruitment 2022 Apply Online for 255 Asst. Manager: ओडिशा कोआपरेटिव बैंक में 255 असिस्टेंट मैनेजर पदों की भर्ती के लिए आवेदन का अंतिम दिन (17 जनवरी) आज | Latest Hindi Banking jobs_4.1