Latest Hindi Banking jobs   »   Numerical Ability Questions for SBI Clerk...

Numerical Ability Questions for SBI Clerk Exam: 16th May 2018

Dear students,

Quantitative Aptitude for SBI Clerk Exam: 16th May 2018
Numerical Ability for SBI Clerk Prelims 2018

आज SBI Clerk 60 दिनों की अध्ययन योजना का 25वां दिन है। संख्यात्मक क्षमता अनुभाग ने उम्मीदवारों के रोंगटे खड़े कर देता है, जब वे बैंकिंग परीक्षा के लिए उपस्थित होते हैं। चूंकि हर दूसरे खंड का स्तर केवल जटिल और शांत होता जारहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपके जोश को ठंडा कर देता है। इस खंड में पूछे गए प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं। लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से निपटने के बाद, यह अनुभाग आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करवा सकता है। सर्वोत्तम पैटर्न के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता के लिए संख्यात्मक क्षमता प्रश्नोत्तरी निम्नलिखित है।

Directions (1-5): निम्नलिखित तालिका सभी पांच वर्षों में प्रतिभागियों और प्रत्येक वर्ष में उनके प्रतिशत वितरण की कुल संख्या दिखाती है, जो क्रमशः विभिन्न शहरों से डीआईडी प्रतियोगिता के पांच सत्रों में चुने गये हैं। संबंधित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें:



Numerical Ability Questions for SBI Clerk Exam: 16th May 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q1. 2007 में सभी शहरों से डीआईडी में एक साथ कितने प्रतिभागियों का चयन किया जाता है?
(a) 333
(b) 444
(c) 344
(d) 544
(e) 555


Q2.  वर्ष 2006 में मुंबई से चुने गए प्रतिभागियों की संख्या उसी वर्ष में वडोदरा से कितने प्रतिशत कम या अधिक है?
(a) 6.5% अधिक
(b) 6.25% अधिक
(c) 6.25% कम
(d) 6.5% कम
(e) 8.25% अधिक


Q3. वर्ष 2008 में उन सभी शहरों से प्रतिभागियों की औसत संख्या क्या है। जो डीआईडी में चुने गए हैं? (लगभग)
(a) 110
(b) 95
(c) 105
(d) 100
(e) 80


Q4.  2009 और 2010 में लखनऊ से एक साथ चुने गए और  2009 और 2010 में भोपाल से एक साथ चुने गए प्रतिभागियों का अनुपात क्या है?
(a) 3: 4
(b) 4: 3
(c) 2: 3
(d) 3:2
(e) 5: 4


Q5.  यदि 2005 में दिल्ली और मुंबई से चयनित प्रतिभागियों की संख्या 2006 से क्रमशः 20%  40% कम थी, तो 2005 में दिल्ली और मुंबई के चयनित प्रतिभागियों के बीच अंतर पता करो
(a) 8
(b) 20
(c) 16
(d) 4
(e) 0


Directions (6 – 10): यह लेखाचित्र प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत वर्षों से विभिन्न राज्यों में घरों की संख्या का निर्माण दिखाता है। निम्नलिखित लेखाचित्र का सावधानीपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए सवालों का जवाब दें।


Numerical Ability Questions for SBI Clerk Exam: 16th May 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1



Q6. वर्ष 2016 में राज्यों में निर्माण किए जाने वाले घरों की कुल संख्या वर्ष 2021 में राज्य में निर्माण किये गए घरों की कुल संख्या का कितने प्रतिशत है?
(a) 40 %
(b) 44 %
(c)  35 %
(d)  49 %
(e)  39 %


Q7. वर्ष 2018 में सभी राज्यों में बनाए गए घरों की कुल संख्या और वर्ष 2021 में बनाए गए घरों की कुल संख्या  के बीच क्या अंतर है?
(a) 41,000
(b) 51,500
(c) 50,000
(d) 51,000
(e) 61,000


Q8. निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य को सभी वर्षों में अधिकतम घरों का निर्माण करना है?
(a) हि.प्र.
(b) म.प्र.
(c) तेलंगाना
(d) बिहार
(e) उ.प्र.


Q9. यदि उ.प्र. में 2016  में घरों की संख्या का 60% निर्माण किया जाए। अगले वर्ष के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा और अगले वर्ष के आंकड़े में जोड़ा जाएगा, अब उ.प्र. में 2016 में निर्मित किये गए घरों और 2017 में किए जाने वाले घरों के निर्माण का अनुपात क्या है?
(a) 9: 37
(b) 7: 37
(c) 8: 37
(d) 17: 43
(e) उपरोक्त में से कोई नही


Q10. पूरे साल गुजरात में किये जाने वाले कुल घरों का निर्माण जो हि.प्र. में किये जाने वाले कुल घरों के निर्माण की तुलना में कितने प्रतिशत अधिक / कम है। 
(a) 73.4%
(b) 70 %
(c)  78 %
(d)  63.4%
(e)  82%


Directions (11-15) नीचे सारणी दी गयी है जो अलग-अलग वर्षों में सात संस्थानों में छात्रों की संख्या दिखाती है। निम्नलिखित तालिका  का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए सवालों का जवाब दें।
वर्ष भर में सात संस्थानों की ताकत (छात्रों की संख्या)


Numerical Ability Questions for SBI Clerk Exam: 16th May 2018 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Q11. वर्ष 2005 में A और G दोनों संस्थानों से पुरुष से महिला छात्रों का अनुपात समान था यानी 7: 3. यदि और संस्थान A से 50% पुरुष और 50% महिलाएं G  संस्थान में स्थानांतरित कर दिए गए थे. तो संस्थान G में महिलाओं का नया प्रतिशत क्या होगा?
(a) 30%
(b) 32.36%
(c) 35%
(d) 38.71%
(e) 42.35%


Q12. यदि 2008 में सभी संस्थानों से कुल 60% छात्र सफल हुए तो 2006 में सभी संस्थानों के छात्रों की औसत संख्या 2008 में उत्तीर्ण छात्रों की औसत संख्या के कितने प्रतिशत है? 
(a) 450%
(b) 421%
(c) 470%
(d) 390%
(e) 380%


Q13. वर्ष 2003 में  संस्थान C से असफल छात्रों और उत्तीर्ण छात्रों का अनुपात 4: 5 था। यदि उसी वर्ष 2003 में एक ही संस्थान के लिए पुरुष और महिला छात्रों की संख्या 11: 7 थी तो 2003 में संस्थान C की महिला छात्रों की संख्या और असफल छात्रों का अनुपात ज्ञात करो?  
(a) 8: 3
(b) 7: 11
(c) 10: 7
(d) 12: 11
(e) 11: 12


Q14. यदि 2007 में, संस्थान D के 20% छात्रों और संस्थान E के 40% छात्रों को इंटर-कॉलेज प्रतियोगिता के लिए चुना गया था, तो प्रतियोगिता के लिए दोनों कॉलेजों के कितने प्रतिशत छात्रों को चुना गया था? (लगभग)
(a) 20%
(b) 23%
(c) 26%
(d) 29%
(e) 17%


Q15. सभी वर्षों में संस्थान F में छात्रों की औसत संख्या 2008 में सभी संस्थानों के विद्यार्थियों की औसत संख्या से कितने प्रतिशत कम/अधिक है? (लगभग)
(a) 12%
(b) 19%
(c) 15%
(d) 18%
(e) 7%




Numerical Ability Questions for SBI Clerk Exam: 16th May 2018 | Latest Hindi Banking jobs_7.1     Numerical Ability Questions for SBI Clerk Exam: 16th May 2018 | Latest Hindi Banking jobs_8.1    
Numerical Ability Questions for SBI Clerk Exam: 16th May 2018 | Latest Hindi Banking jobs_9.1