Numerical Ability for SBI Clerk Prelims 2018
Q1. श्री यादव उपभोक्ता वस्तुओं पर अपने मासिक वेतन का 80% खर्च करते हैं और शेष का 50% कपड़े और परिवहन पर खर्च करते हैं. वह शेष राशि को बचाते है. यदि वर्ष के अंत में उनकी बचत 5370रु है, वह प्रतिमाह कपडे और परिवहन पर कितना व्यय करता है???
(a) 403.70रु
(b) 807.60रु
(c) 969.20रु
(d) 447.50रु
(e) 480.55रु
Q2. एक चुनाव में केवल दो उम्मीदवारों ने भाग लिया. 30% पंजीकृत मतदाताओं ने अपना मत नहीं डाला और 180 मतों को आमान्य घोषित कर दिया गया और विजेता को हारने वाले उम्मीदवार से 684 अधिक मत प्राप्त हुए, यदि विजेता द्वारा प्राप्त किये गए मान्य मतों कि संख्या पंजीकृत मतदाताओं की संख्या के 42% है, तो कितने पंजीकृत मतदाताओं ने मतदान किया?
(a) 2660
(b) 2260
(c) 2160
(d) 2800
(e) 2520
Q3. स्वाति और तृप्ति की आयु का क्रमश: अनुपात 4:5 है, अब से छ: वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात 6:7 होगा. तो 6 वर्ष बाद उनकी आयु के मध्य का अंतर कितना होगा?
(a) 2 वर्ष
(b) 3 वर्ष
(c) 4 वर्ष
(d) 5 वर्ष
(e) 6 वर्ष
Q4. अनिल और सुनील कि मासिक आय का अनुपात 5:4 है और उनके व्यय का अनुपात 4:3 है, यदि उनमें से प्रत्येक माह के अंत में 1200रु कि बचत करता है, तो उनकी मासिक आय क्रमश: कितनी है?
(a) 6000रु, 4800रु
(b) 800रु, 6400रु
(c) 8000रु, 7200रु
(d) 2000रु, 1600रु
(e) 5500रु, 4300रु
Q5. एक स्कूल में एक परीक्षा में लड़कों का औसत स्कोर 71 है और लड़कियों का औसत स्कोर 73 है और स्कूल का औसत स्कोर 71.8 है. तो परीक्षा में बैठे लड़कों की संख्या का लड़कियों की संख्या से कितना अनुपात है?
(a) 1 : 2
(b) 3 : 2
(c) 2 : 3
(d) 4 : 2
(e) 5 : 3
Q6. एक एक-दिवसीय क्रिकेट मैच में. अगरकर, सहवाग, सचिन, द्रविड़ और गांगुली ने 39 रनों का औसत स्कोर किया. द्रविड़ ने गांगुली से 7 अधिक स्कोर किया. गांगुली ने अगरकर से 9 कम स्कोर किये. सहवाग ने द्रविड़ और गांगुली के मिलाकर स्कोर के समान स्कोर किया; और सहवाग और सचिन ने 110 रन की साझदारी की. सचिन ने कितने रन स्कोर किये?
(a) 47
(b) 57
(c) 53
(d) 67
(e) 54
Q7. एक मचिन को 10% लाभ पर बेचा गया. यदि उसे 40कम पर बेचा जाता, तो उसपर 10% कि हानि होती. लागत मूल्य क्या था?
(a) 175रु
(b) 200रु
(c) 225रु
(d) 250रु
(e) 300रु
Q8. जब एक संख्या को दूसरी संख्या में जोड़ा जाता है तो उसका योग दूसरी संख्या के 3 1/3 हो जाता है. पहली और दूसरी संख्या के मध्य का अनुपात क्या है?
(a) 3 : 7
(b) 7 : 4
(c) 7 : 3
(d) आंकड़े अपर्याप्त
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. 7500रु को A, B और C के मध्य इस प्रकार विभाजित करना है जिस से A के हिस्से का B के हिस्से से 5:2 का अनुपात हो और B के हिस्से का C के हिस्से 7:13 का अनुपात हो. B को क्तिना प्राप्त होगा?
(a) 1400रु
(b) 3500रु
(c) 2600रु
(d) 7000रु
(e) 7500 रु
Q10.P, Q और R के मध्य 117रु को 1/2 ∶1/3 ∶1/4, में बाटने के बजाय गलती से 2:3:4 के अनुपात में बाट दिया गया. इस हस्तांतरण में लाभ किसे प्राप्त हुआ?
(a) केवल P
(b) केवल Q
(c) केवल R
(d) दोनों Q और R
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15) : नीचे दिए गये प्रश्नों का लगभग मान ज्ञात कीजिये.
Q11. (13.96)² – (15.03)² + (18.09)² – 32.65 = ?
(a) 223
(b) 262
(c) 334
(d) 354
(e) 201
Q13. 9228.789 – 5021.832 + 1496.989 = ?
(a) 6500
(b) 6004
(c) 6314
(d) 5704
(e) 5104
Q14. 1001 ÷ 49 × 99 – 1299 = ?
(a) 700
(b) 600
(c) 900
(d) 250
(e) 400
Q15. 7999.99 + 72 × 49.99 = ?
(a) 12000
(b) 12600
(c) 12500
(d) 11600
(e) 11000





FCI Phase I क्वांट क्विज 2023 - 6th Janu...
SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022 : 13...
Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO M...


