Q1. 2017 में शिक्षा क्षेत्र के लिए आवंटित कुल बजट समान क्षेत्र के लिए 2018 में कुल बजट से कितना प्रतिशत कम है?
(a) 14%
(b) 12%
(c) 16%
(d) 10%
(e) 18%
Q2. 2017 में कृषि और सार्वजनिक क्षेत्र के लिए आवंटित बजट का 2018 में सार्वजनिक और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्रों के आवंटित बजट से औसत अनुपात कितना है?
(a) 21 : 23
(b) 20 : 17
(c) 17 : 20
(d) 23 : 21
(e) 13 : 21
Q3. यदि 2018 में रक्षा क्षेत्र के लिए 2017 से अतिरिक्त आवंटित बजट रूस से सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल खरीदने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और भारत में प्रति मिसाइल का मूल्य 25 करोड़ रूपये है, तो भारत रूस से कितनी मिसाइल खरीद सकता है?
(a) 6.4 लाख
(b) 4.6 लाख
(c) 5.4 लाख
(d) 4.4 लाख
(e) 3.6 लाख
Q4. 2018 में सार्वजनिक क्षेत्र, कृषि और इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए आवंटित औसत बजट समान क्षेत्रों के लिए 2017 में आवंटित औसत बजट से कितना अधिक है (करोड़ में) ?
(a) 933 1/3 करोड़
(b) 93333 1/3 करोड़
(c) 99333 1/3 करोड़
(d) 9333 3/4 करोड़
(e) 9333 1/3 करोड़
Q5. यदि 2018 में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए आवंटित बजट 2017 में सार्वजनिक क्षेत्र के लिए आवंटित बजट से 25% अधिक है तो 2017 में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए आवंटित बजट 2018 में आवंटित कुल बजट का कितना प्रतिशत है?
(a) 25%
(b) 20%
(c) 18%
(d) 16%
(e) 14%
Q6. एक निश्चित राशि पर एक निश्चित दर से 2 वर्ष की अवधि में अर्जित साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज (वार्षिक रूप से संयोजित) क्रमश: 900 रूपये और 954 रूपये है. राशि ज्ञात कीजिये?
(a) 3700 रूपये
(b) 3650 रूपये
(c) 3850 रूपये
(d) 3750 रूपये
(e) 3570 रूपये
Q7. 2602 रूपये की एक राशि को X और Y के बीच के इस प्रकार विभाजित किया जाता है कि 7 वर्ष बाद X की राशि 9 वर्ष बाद Y की राशि के बराबर हो जाता है, 4% प्रति वर्ष की दर से अर्जित चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात कीजिये?
(a) 1352 रूपये, 1250 रूपये
(b) 1400 रूपये, 1350 रूपये
(c) 1415 रूपये, 1300 रूपये
(d) 1500 रूपये, 1450 रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. एक वर्ष के लिए 12% की अर्धवार्षिक रूप से संयोजित चक्रवृद्धि ब्याज दर से कुछ राशि उधार ली जाती है. किस ब्याज दर पर वार्षिक रूप से संयोजित ब्याज पूर्व ब्याज के बराबर प्राप्त होगा?
(a) 12.5%
(b) 12.4%
(c) 12.36%
(d) 12.8%
(e) 12.63%
Q9. सूर्य के पश्चिम से निकलने की प्रायिकता ज्ञात कीजिये?
(a) 1/4
(b) 1/2
(c) 0
(d) 1
(e)0.2
Q10. 3 निष्पक्ष सिक्कों को जाता हैं. बिलकुल दो ‘हेड’ आने की प्रायिकता ज्ञात कीजिये.
(a) 1/8
(b) 1/4
(c) 3/8
(d) 1/2
(e) 3/5
Directions (11-15): निम्न प्रश्नों का अनुमानित मान ज्ञात कीजिये.
Q11. 8537.986 – 2416.005 – 221.998 =?
(a) 6500
(b) 5900
(c) 4300
(d) 3900
(e) 4500
Q12. 1019.999 ÷ 60.007 =?
(a) 11
(b) 23
(c) 17
(d) 27
(e) 21
Q13. 111111 ÷ 1111 ÷ 11 =?
(a) 1180
(b) 15
(c) 1100
(d) 9
(e) 11
Q14. 16.001×30.999×8.999=?
(a) 4464
(b) 4864
(c) 4160
(d) 5900
(e) 4644
Q15. 450 का 88.25% = 530 का ? % .
(a) 70
(b) 68
(c) 75
(d) 80
(e) 90