Latest Hindi Banking jobs   »   Numerical Ability for SBI Clerk Prelims...

Numerical Ability for SBI Clerk Prelims Exam 2018 (Revision Of The Week) in Hindi

प्रिय छात्रों,

Numerical Ability for SBI Clerk Prelims Exam 2018 (Revision Of The Week) in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Numerical Ability for SBI Clerk Prelims 2018

क्वांटिटेटिव एपटीट्यूड खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के प्रश्नों के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है।.

Directions (1-5): निम्नलिखित पाई-चार्ट में, वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा दो अलग-अलग वर्षों 2017 और 2018 में विभिन्न क्षेत्रों के लिए प्रस्तुत किए गए बजट का प्रतिशत वितरण दर्शाया गया हैं

Numerical Ability for SBI Clerk Prelims Exam 2018 (Revision Of The Week) in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1


Q1. 2017 में शिक्षा क्षेत्र के लिए आवंटित कुल बजट समान क्षेत्र के लिए 2018 में कुल बजट से कितना प्रतिशत कम है?
(a) 14%
(b) 12%
(c) 16%
(d) 10%
(e) 18%

Q2. 2017 में कृषि और सार्वजनिक क्षेत्र के लिए आवंटित बजट का 2018 में सार्वजनिक और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्रों के आवंटित बजट से औसत अनुपात कितना है?  
(a) 21 : 23
(b) 20 : 17
(c) 17 : 20
(d) 23 : 21
(e) 13 : 21

Q3. यदि 2018 में रक्षा क्षेत्र के लिए 2017 से अतिरिक्त आवंटित बजट रूस से सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल खरीदने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और भारत में प्रति मिसाइल का मूल्य 25 करोड़ रूपये है, तो भारत रूस से कितनी मिसाइल खरीद सकता है?
(a) 6.4 लाख
(b) 4.6 लाख
(c) 5.4 लाख
(d) 4.4 लाख
(e) 3.6 लाख

Q4. 2018 में सार्वजनिक क्षेत्र, कृषि और इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए आवंटित औसत बजट समान क्षेत्रों के लिए 2017 में आवंटित औसत बजट से कितना अधिक है (करोड़ में) ?
(a) 933 1/3 करोड़
(b) 93333 1/3 करोड़
(c) 99333 1/3 करोड़
(d) 9333 3/4 करोड़
(e) 9333 1/3 करोड़

Q5. यदि 2018 में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए आवंटित बजट 2017 में सार्वजनिक क्षेत्र के लिए आवंटित बजट से 25% अधिक है तो 2017 में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए आवंटित बजट 2018 में आवंटित कुल बजट का कितना प्रतिशत है?
(a) 25%
(b) 20%
(c) 18%
(d) 16%
(e) 14%

Q6. एक निश्चित राशि पर एक निश्चित दर से 2 वर्ष की अवधि में अर्जित साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज (वार्षिक रूप से संयोजित) क्रमश: 900 रूपये और 954 रूपये है. राशि ज्ञात कीजिये?
(a) 3700 रूपये
(b) 3650 रूपये
(c) 3850 रूपये
(d) 3750 रूपये
(e) 3570 रूपये

Q7. 2602 रूपये की एक राशि को X और Y के बीच के इस प्रकार विभाजित किया जाता है कि 7 वर्ष बाद X की राशि 9 वर्ष बाद Y की राशि के बराबर हो जाता है, 4% प्रति वर्ष की दर से अर्जित चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात कीजिये? 
(a) 1352 रूपये, 1250 रूपये
(b) 1400 रूपये, 1350 रूपये
(c) 1415 रूपये, 1300 रूपये
(d) 1500 रूपये, 1450 रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं

Q8. एक वर्ष के लिए 12% की अर्धवार्षिक रूप से संयोजित चक्रवृद्धि ब्याज दर से कुछ राशि उधार ली जाती है. किस ब्याज दर पर वार्षिक रूप से संयोजित ब्याज पूर्व ब्याज के बराबर प्राप्त होगा?
(a) 12.5%
(b) 12.4%
(c) 12.36%
(d) 12.8%
(e) 12.63%

Q9. सूर्य के पश्चिम से निकलने की प्रायिकता ज्ञात कीजिये? 
(a) 1/4
(b) 1/2
(c) 0
(d) 1
(e)0.2

Q10. 3 निष्पक्ष सिक्कों को जाता हैं. बिलकुल दो ‘हेड’ आने की प्रायिकता ज्ञात कीजिये. 
(a) 1/8
(b) 1/4
(c) 3/8
(d) 1/2
(e)  3/5

Directions (11-15): निम्न प्रश्नों का अनुमानित मान ज्ञात कीजिये.

Q11. 8537.986 – 2416.005 – 221.998 =? 
(a) 6500
(b) 5900
(c) 4300
(d) 3900
(e) 4500

Q12. 1019.999 ÷ 60.007 =? 
(a) 11
(b) 23
(c) 17
(d) 27
(e) 21

Q13. 111111 ÷ 1111 ÷ 11 =? 
(a) 1180
(b) 15
(c) 1100
(d) 9
(e) 11

Q14. 16.001×30.999×8.999=? 
(a) 4464
(b) 4864
(c) 4160
(d) 5900
(e) 4644

Q15. 450 का 88.25% = 530 का ? % . 
(a) 70
(b) 68
(c) 75
(d) 80
(e) 90