Q1. दो स्टेशनों के बीच 1, 2 और 3 क्लास के रेलवे किरायों का अनुपात 8: 6:3 है. क्लास 1 और 2 के किराये को क्रमशः 1/6 और 1/12 कम किया जाता है. यदि एक वर्ष के दौरान, 1, 2 और 3 क्लास के यात्रियों के बीच का अनुपात 9: 12: 26 है और टिकट की बिक्री से एकत्र कुल राशि 1088 लाख रुपये है, तो प्रथम श्रेणी के यात्रियों से एकत्र राशि ज्ञात कीजिये?
(a) 260 लाख रुपये
(b) 280 लाख रुपये
(c) 300 लाख रुपये
(d) 320 लाख रुपये
(e) 340 लाख रुपये
Q2. एक गड्डा खोदने की लागत 1,347 रुपये है. यदि मजदूरों की प्रतिदिन मजदूरी पूर्व मजदूरी से 1/8 बढ़ जाती है और कामकाजी दिन की अवधि में पूर्व से 1/21 की वृद्धि होती है, तो इसकी लागत कितनी होगी (लगभग) ?
(a) 1443 रूपये
(b) 1234 रूपये
(c) 1405 रूपये
(d) 1000 रूपये
(e) 1350 रूपये
Q3. एक वर्ष पूर्व, महेश और सुरेश के वेतन के बीच का अनुपात 3: 5 था. पिछले वर्ष और वर्तमान वर्ष के उनके व्यक्तिगत वेतन का अनुपात क्रमश: 2: 3 और 4: 5 है. यदि वर्तमान वर्ष के लिए उनका कुल वेतन 43000 रुपये हैं, महेश का वर्तमान वेतन कितना है?
(a) 19000 रुपये
(b) 18000 रुपये
(c) 16000 रुपये
(d) 15500 रुपये
(e) 18500 रुपये
Q4. एक सिंक में ठीक 12 लीटर पानी है. यदि सिंक से पानी तब तक निकलता है जब, तक इसके अंदर की मात्रा बहार निकली मात्रा से 6 लीटर कम न हो जाए. तो कितना लीटर पानी बहार निकला जाता है?
(a) 2 लीटर
(b) 6 लीटर
(c) 3 लीटर
(d) 9 लीटर
(e) 4 लीटर
Q5. A, 4 बार में से 3 बार सत्य बोलता है, और B ,6 बार में से 5 सत्य बोलता है. उन दोनों द्वारा समान बात को सत्य बताने की क्या प्रायिकता है?
(a) 2/3
(b) 1/3
(c) 5/6
(d) 1/6
(e) 2/9
Directions (6-10): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में, लुप्त संख्या ज्ञात करें.
Q6. 12, 27, 73, 212, 630, 1885, ?
(a) 5651
(b) 5652
(c) 5653
(d) 5654
(e) 5655
Q7. 18, 20, 44, 138, 560, 2810, ?
(a) 16818
(b) 16836
(c) 16854
(d) 16872
(e) 16782
Q8. 1200, 480, 192, 76.8, 30.72, 12.288, ?
(a) 4.9152
(b) 5.8192
(c) 6.7112
(d) 7.6132
(e) 49.152
Q9. 841, 961, 1089, 1225, ? , 1521
(a) 729
(b) 1369
(c) 1156
(d) 1681
(e) 1444
Q10. 141, 2885, 4613, 5613, 6125, ?
(a) 6311
(b) 6321
(c) 6331
(d) 6341
(e) 6189
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान होना चाहिए?
Q12. ? ÷ 13 + 2262 ÷ 39 × 243 + 273 ÷ 3 = 5 × (1481 + 1376)
(a) 1250
(b) 1100
(c) 1300
(d) 1400
(e) 1350
Q13. 3.4 × 2.6 × 5.4 ÷ 1.8 ÷ 0.17 =? ÷ 0.8
(a) 12.48
(b) 124.8
(c) 1248.8
(d) 1.248
(e) 12.84
Q15. 1701 ÷ 2100 + 3087 ÷ 6300 + 832 ÷ 5200 =?
(a) 1.0019
(b) 101.9
(c) 0.1019
(d) 10.19
(e) 1.46