Latest Hindi Banking jobs   »   Numerical Ability for SBI Clerk Exam:...

Numerical Ability for SBI Clerk Exam: 22nd May 2018

प्रिय पाठकों,



Quantitative Aptitude for SBI Clerk Exam: 22nd May 2018
Numerical Ability for SBI Clerk Prelims 2018
आज SBI Clerk 60 दिनों की अध्ययन योजना का 31वां दिन है। संख्यात्मक क्षमता अनुभाग ने उम्मीदवारों के रोंगटे खड़े कर देता है, जब वे बैंकिंग परीक्षा के लिए उपस्थित होते हैं। चूंकि हर दूसरे खंड का स्तर केवल जटिल और शांत होता जारहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपके जोश को ठंडा कर देता है। इस खंड में पूछे गए प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं। लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से निपटने के बाद, यह अनुभाग आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करवा सकता है। सर्वोत्तम पैटर्न केसाथअभ्यास करने में आपकी सहायता के लिए संख्यात्मक क्षमता प्रश्नोत्तरी निम्नलिखित है।

Directions (1-5): निम्नलिखित पाई चार्ट दिल्ली से शिमला तक 5 अलग-अलग बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों के वितरण को दर्शाता है। पाई चार्ट का अध्ययन करें और निम्नलिखित सवालों का जवाब दें।

Numerical Ability for SBI Clerk Exam: 22nd May 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q1. SPS, SRS  और नीता ट्रेवेल्स  से यात्रा करने वाले यात्रियों की औसत संख्या ज्ञात करें.
(a) 750
(b) 445
(c) 500
(d) 520
(e) 525


Q2.   यदि नीता ट्रेवेल्स  से और SRS ट्रेवेल्स से यात्रा करने वाले पुरुष और महिला यात्रियों का अनुपात क्रमशः अनुपात 2: 3 और 3: 2 हैं, तो नीता ट्रेवेल्स और SRS ट्रेवेल्स से यात्रा करने वाली महिला यात्री हैं :
(a) 525
(b) 384
(c) 465
(d) 625
(e) 685


Q3. दिए गए पाई चार्ट में सैनी ट्रेवेल्स द्वारा दिए गए केंद्रीय कोण ज्ञात करें।
(a) 100.8°
(b) 126°
(c) 86.4°
(d) 115.2°
(e)  इनमे से कोई नही 


Q4. नीता ट्रेवेल्स  से यात्रा करने वाले यात्री SPS ट्रेवेल्स और नूर ट्रेवेल्स से यात्रा करने वाले यात्रियों की औसत संख्या से कितने प्रतिशत अधिक हैं?
(a) 8214%
(b) 7847%
(c) 8012%
(d) 7338%
(e) इनमे से कोई नहीं 


Q5. यदि सैनी ट्रेवेल्स  के 25% यात्री सैनी ट्रेवेल्स  के स्थान पर नूर ट्रेवेल्स से यात्रा करेंगे,  तो  नूर और नीता ट्रेवेल्स  से यात्रा करने वाले यात्री का अनुपात SRS ट्रेवेल्स और सैनी ट्रेवेल्स  से यात्रा करने वाले यात्रियों के अनुपात से कितना है।
(a) 19 : 13
(b) 53 : 41
(c) 37 : 49 
(d) 41 : 39 
(e) इनमे से कोई नही 


Directions (6-10):  निम्नलिखित बार ग्राफ सप्ताह के 5 दिनों में दो रेस्तरां A और B  के ग्राहकों की संख्या दिखाता है। ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और संबंधित प्रश्नों का उत्तर दें।

Numerical Ability for SBI Clerk Exam: 22nd May 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q6. गुरुवार और शुक्रवार को कंपनी B  के ग्राहक से  बुधवार और गुरुवार को कंपनी A के ग्राहक का अनुपात मिलें।
(a) 11 : 12
(b) 13 : 10 
(c) 12 : 11
(d) 11 : 13
(e) 13 : 11


Q7. गुरुवार और शुक्रवार को रेस्तरां B  के ग्राहकों की उसी दिन रेस्तरां A  के ग्राहकों की औसत संख्या से कितना प्रतिशत अधिक है?
(a) 7 35%
(b) 8%
(c) 51517%
(d) 1212%
(e) 15916%


Q8. 5 दिनों में क्रमशः रेस्तरां A और रेस्तरां B  के ग्राहकों की औसत संख्या का अंतर पाएं।
(a) 45
(b) 32
(c) 23
(d) 29
(e) 52


Q9. यदि गुरुवार को रेस्तरां A और B  के पुरुष ग्राहकों  से महिला ग्राहक  क्रमश: 11: 1 और 5: 1 के अनुपात में हैं। गुरुवार को रेस्तरां B के महिला ग्राहकों का  रेस्तरां A  के महिला ग्राहक का अनुपात ज्ञात करें.
(a) 3 : 5
(b) 4 : 3
(c) 7 : 6 
(d) 13 : 15
(e) इनमे से कोई नही 


Q10. यदि मंगलवार को  सोमवार की तुलना में रेस्तरां A  और B के ग्राहकों में  क्रमशः 1623% और 20% की कमी हुई, तो सोमवार को  रेस्तरां  A और B के कुल ग्राहक ज्ञात करो.
(a) 800
(b) 680
(c) 840
(d) 700
(e) 720



Direction (11-15) : दिया गया पाई चार्ट 2018 में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में उपस्थित 5 अलग-अलग स्कूलों के छात्रों की संख्या में दिखाता है  और दी गई तालिका में महिला छात्रों का प्रतिशत दिखाया गया।

Numerical Ability for SBI Clerk Exam: 22nd May 2018 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Q11. स्कूल  B  में उपस्थित होने वाले लड़कों से  स्कूल B  उपस्थित होने वाले लड़कों का अनुपात ज्ञात करें.
(a) 1 :3
(b) 2 :1
(c) 3 : 2
(d) 1 : 4
(e) 3 : 5


Q12. स्कूल C’ के पुरुष छात्र स्कूल ‘D’ के महिला छात्रों के कितने  प्रतिशत हैं।
(a) 7779%
(b) 17779%
(c) 8359%
(d) 139611%
(e) इनमे से कोई नही 


Q13. स्कूल B, D और E  से महिला छात्रों की की औसत संख्या ज्ञात करें.
(a) 493
(b) 502
(c) 548
(d) 508
(e) 522


Q14. यदि स्कूल A के कुल छात्रों में से 80% ने परीक्षा उत्तीर्ण की, और 72 लड़के स्कूल A  से असफल रहे। तो सफ़र होने वाली लड़कियों की संख्या है. 
(a) 232
(b) 221
(c) 245
(d) 264
(e) 205


Q15. स्कूल A  और E  के छात्र स्कूल B  और C के छात्रों की तुलना में कितना प्रतिशत अधिक हैं।
(a) 30% 
(b) 20%
(c) 25%
(d) 32%
(e) इनमे से कोई नही 




Numerical Ability for SBI Clerk Exam: 22nd May 2018 | Latest Hindi Banking jobs_7.1          Numerical Ability for SBI Clerk Exam: 22nd May 2018 | Latest Hindi Banking jobs_8.1    
Numerical Ability for SBI Clerk Exam: 22nd May 2018 | Latest Hindi Banking jobs_9.1