प्रिय पाठको,
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H फ़रवरी और मार्च के महीने में टूर पर जायेंगे. प्रत्येक महीने में, वह दिए गए महीनो में 3, 7, 11 और 13 तारीख को जायेंगे है. एक ही महीने में चार से ज्यादा व्यक्ति नहीं जायेंगे.
F, G के पहले टूर पर जायेगा. D दिए गए महीनो में से किसी में भी 7 तारीख को टूर पर नही जायेगा. केवल तीन व्यक्ति, E के पहले टूर पर जायेंगे. दो व्यक्ति E और C के मध्य टूर पर जायेंगे. एक व्यक्ति, C और A के मध्य टूर पर जायेगा. तीन से अधिक व्यक्ति C और H के मध्य टूर पर जायेगा. केवल दो व्यक्ति H और B के मध्य टूर पर जायेगा.
Q1.निम्नलिखित में से कौन H के ठीक बाद टूर पर जायेगा?
(a) D
(b) E
(c) A
(d) कोई नहीं.
(e) F
Q2. कितने व्यक्ति F और D के मध्य टूर पर जायेंगे?
(a) एक
(b) तीन
(c) पांच
(d) दो
(e) चार
Q3. D निम्न में से किस तारीख को टूर पर जायेगा?
(a) 7 फ़रवरी
(b) 7 मार्च
(c) 11 मार्च
(d) 11 फ़रवरी
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. यदि C का संबंध A से है और G का संबंध H से है, इसी प्रकार B किस से सम्बंधित होगा?
(a) A
(b) C
(c) G
(d) E
(e) D
Q5. निम्नलिखित में से कौन 3 मार्च को टूर पर जायेगा?
(a) H
(b) G
(c) A
(d) B
(e) C
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्न निम्न संख्याओ के सेट पर आधारित है.
358 426 853 674 592
Q6. यदि प्रत्येक संख्या के मध्य अंक में से 1 घटाया जाता है और फिर अंको को अवरोही क्रम में बायें से दायें व्यवस्थित किया जाता है, तो बाएं से दूसरी नवगठित संख्या के अंकों का योग कितना है?
(a) 16
(b) 15
(c) 11
(d) 12
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. यदि प्रत्येक संख्या के पहले और तीसरे अंक के स्थान को प्रतिस्थापित किया जाता है तो निम्न कौन सी संख्या सबसे बड़ी होगी?
(a) 358
(b) 426
(c) 853
(d) 674
(e) 592
Q8. यदि प्रत्येक संख्या के पहले और दुसरे अंक के स्थान को प्रतिस्थापित किया जाता है तो निम्न में से कौन सी संख्या सबसे छोटी होगी?
(a) 358
(b) 426
(c) 853
(d) 674
(e) 592
Q9. यदि प्रत्येक संख्या में सभी अंको को आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो कौन सी संख्या दूसरी सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 358
(b) 426
(c) 853
(d) 674
(e) 592
Q10. यदि प्रत्येक संख्या में पहले को, तीसरे अंक से प्रतिस्थापित किया जाता है, दुसरे अंक को पहले अंक से प्रतिस्थापित किया जाता है और तीसरे अंक को दुसरे अंक से प्रतिस्थापित किया जाता है तो निम्न में से कौन सी संख्या सबसे छोटी होगी?
(a) 358
(b) 426
(c) 853
(d) 674
(e) 592
Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
(i) A, B, C, D, E, F, G और H आठ छात्र है जिनकी अलग-अलग ऊंचाई है.
(ii) D, A से छोटा है परन्तु G से लम्बा है.
(iii) E, H से लम्बा है परन्तु C से छोटा है.
(iv) B, D से छोटा है परन्तु F से लम्बा है.
(v) C, G से छोटा है.
(v) G, F के जैसा लम्बा नहीं है.
Q11. निम्नलिखित में से क्या निश्चित रूप से सत्य है?
(a) G, F से छोटा है
(b) C, F से छोटा है
(c) F, C से लम्बा है
(d) B, E से लम्बा है
(e) सभी सत्य है
Q12. यदि एक अन्य छात्र J जो E से लम्बा है और G से छोटा है समूह में शामिल किया जाता है, तो निम्न में से क्या निश्चित रूप से सत्य होगा?
(a) C और J की समान उच्चाई है
(b) J, D से छोटा है
(c) J, H से छोटा है
(d) J, A से लम्बा है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. यदि आठ छात्रों को अवरोही क्रम में उनकी उच्चाई के आधार पर व्यवस्थित किया जाता है तो निम्न में से कौन निश्चित रूप से शीर्ष से तीसरे स्थान पर होगा?
(a) B
(b) F
(c) G
(d) B या G
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Directions (14-15): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ व्यक्ति A , B, C ,D ,E ,F , G और H इस प्रकार खड़े है कि C, B के 20 मीटर पश्चिम में खड़ा है. B, A के सन्दर्भ में 30 मीटर दक्षिण में खड़ा है. A, E के सन्दर्भ में 40 मीटर पश्चिम में खड़ा है. D, E के सन्दर्भ में 50 मीटर दक्षिण में खड़ा है. F, G के 15 मीटर उत्तर की ओर खड़ा है. H, G के सन्दर्भ में 20 मीटर पूर्व में खड़ा है. F, D के सन्दर्भ में 40 मीटर पश्चिम में खड़ा है.
Q14. F के सन्दर्भ में B किस दिशा में खड़ा है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर
(c) उत्तर-पूर्व
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) दक्षिण
Q15. यदि एक ओर व्यक्ति I, D के सन्दर्भ में दक्षिण-पश्चिम में खड़ा है, तो I के सन्दर्भ में H किस दिशा में खड़ा है?
(a) दक्षिण-पश्चिम
(b) उत्तर-पूर्व
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) दक्षिण-पूर्व
You May also like to Read: