Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A, B, C, D, E, F, G और H आठ व्यक्ति एक वृताकार मेज के चारो ओर बैठे है परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. इनमे से कुछ का मुख केंद्र की ओर हो और कुछ का मुख केंद्र की विपरीत दिशा में है.
तीन व्यक्ति A और D के मध्य बैठे है. C और D का मुख G की समान दिशा की ओर है. E, F के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है जोकि D का निकटतम पडोसी नहीं है. D, E के ठीक दायें बैठा है. F, B के विपरीत बैठा है. H, A के ठीक दायें बैठा है और दोनों का मुख केंद्र की विपरीत दिशा में है. H, B के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. C, H के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. तीन व्यक्ति, C और G के मध्य बैठा है. A, G के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है.
Q1. कितने व्यक्ति केंद्र की विपरीत दिशा की ओर मुख करके बैठे है?
(a) दो
(b) एक
(c) चार
(d) तीन
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. कितने व्यक्ति F और E के मध्य बैठे है, जब E के बायें से गिनना शुरू करते है?
(a) दो
(b) तीन
(c) एक
(d) चार
(e) पांच
Q3. निम्नलिखित में से कौन H के विपरीत बैठे व्यक्ति के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) A
(b) C
(c) F
(d) B
(e) D
Q4. निम्नलिखित में से कौन B के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) C
(b) G
(c) A
(d) E
(e) F
Q5. निम्नलिखित में से कौन A के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) H
(b) C
(c) F
(d) B
(e) E
Directions (6-10) निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
J I # P 4 E K 3 A D $ R U M 9 N 5 I % T V H 2 ÷ F 6 G 8 Q W
Q6. उपरोक्त व्यवस्था में कितनी ऐसी संख्या है, जिनमे से प्रत्येक के, या तो ठीक पहले या ठीक बाद में या दोनों स्थानों पर स्वर स्थित है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q7. उपरोत्क व्यवस्था में निम्नलिखित में से कौन बायें से दसवें तत्व के और दायें से आठवें तत्व के ठीक मध्य बैठा है?
(a) M
(b) N
(c) I
(d) 5
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. यदि उपरोक्त व्यवस्था में अंतिम पंद्रह तत्वों को उल्टा किया जाता है, निम्नलिखित में से कौन बायें अंत से ग्यारहवें तत्व के दायें से नौवें स्थान पर स्थित है?
(a) G
(b) %
(c) 8
(d) 3
(e) इनमे से कोईनहीं
Q9. उपरोत्क व्यवस्था में ऐसे किंतने व्यंजन है, जिनके प्रत्येक के ठीक पहले चिन्ह है परन्तु ठीक बाद या तो संख्या या स्वर स्थित नहीं है ?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q10. उपरोक्त व्यवस्था के आधार पर दिए गए पांच विकल्पों में से चार एक निश्चित आधार पर एक समूह का निर्माण करते है. इनमे से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है ?
(a) A$E
(b) %VN
(c) 2FV
(d) 4KI
(e) 6Q÷
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक निश्चित कूट भाषा में
‘some students must fail’ को ‘na li ja pa’ लिखा गया है,
‘fail in some subjects’ को ‘ta ja li ra’ लिखा गया है और
‘student find some subjects’ को ‘sa li na ra’ लिखा गया है.
Q11.‘li’ से क्या तात्पर्य है?
(a) Subject
(b) fail
(c) Must
(d) some
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12.‘ja na’ के लिए क्या कोड है?
(a) Must fail
(b) student subjects
(c) fail subjects
(d) Can’t be determined
(e) student fail
Q13.‘some subjects’ के लिए क्या कोड है?
(a) li sa
(b) li ra
(c) ra ja
(d) pa li
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14.‘must’ के लिए क्या कोड है?
(a) pa
(b) ka
(c) li
(d) na
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q15.किस प्रकार ‘student should find some subjects’ को कोडित किया जाता है ?
(a) ka na pa li ra
(b) sa li ra na ja
(c) na ka sa li ra
(d) na ta sa li ra
(e) na pa sa li ra