Latest Hindi Banking jobs   »   Night Class Reasoning Questions for IDBI...

Night Class Reasoning Questions for IDBI Executive Exam 2018 In Hindi

प्रिय पाठको,
Night Class Reasoning Questions for IDBI Executive Exam 2018

Reasoning Questions for IDBI Executive Exam 2018

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 
एक निश्चित कूट भाषा में,
“she said that last” का अर्थ है “ 8TV  4TW  8UG  12MG‘’, 
“but how they end” का अर्थ है “20CG  15ID  8UB  5FW ‘’, 
“army find the body” का अर्थ है “ 13BB  6GW  8UV  4CB ‘’, 
Q1. ‘village’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?  
(a) 15WV
(b)5XV
(c)4WV
(d) 5WV
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. ‘militant’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?  
(a) 9MG
(b)19NG
(c)9NH
(d) 9NP
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. ‘count’ को किस प्रकार कोडित किया गया है??  
(a) 4DG
(b)14FG
(c)14DG
(d) 14EG
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. ‘camp’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?  
(a) 3CK
(b)3DL
(c)13DK
(d) 3DK
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. ‘spotted’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?  
(a) 5TW
(b)6VW
(c)7TW
(d) 23TW
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात व्यक्ति B, M, K, P, D, F और H सप्ताह में चार दिन – मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को डिस्को जायेंगे. प्रत्येक दिन कम से कम एक व्यक्ति परन्तु दो से अधिक नहीं डिस्को जायेंगे. इनमे से प्रत्येक को अलग-अलग गायक पसंद है – श्रेन, एमिनेम, ब्रूनो, डेमी, एल्विस, क्रिस्टन और कान्य Sheeran, Eminem, Bruno, Demi, Elvis, Kristen and Kanye.
P, शुक्रवार को क्रिस्टन को पसंद करने वाले व्यक्ति के साथ डिस्को जायेगा. वह व्यक्ति जिसे ब्रूनो पसंद है, शनिवार को डिस्को नहीं जायेगा और वह D और H के डिस्को नहीं जायेगा. F को कान्य पसंद है और वह अकेले मंगलवार को डिस्को जायेगा. M, बुधवार को डिस्को जायेगा और उसे ब्रूनो पसदं नहीं है. K, बुधवार को डिस्को जायेगा. H को क्रिस्टन पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जिसे ब्रूनो पसदं है, श्रेन को पसंद करने वाले व्यक्ति के साथ डिस्को जायेगा. वह व्यक्ति जिसे डेमी पसंद पसंद है, शुक्रवार को डिस्को जायेगा. Bको न तो एमिनेम न ही क्रिस्टन पसंद है.
Q6. B को कौन सा गायक पसंद है?
(a) एल्विस
(b) श्रेन
(c) ब्रूनो
(d) डाटा आपर्याप्त
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. सप्ताह के किस दिन D जायेगा?
(a) बुधवार
(b) शनिवार
(c) बुधवार या शनिवार
(d) शुक्रवार
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन B के साथ डिस्को जायेगा?
(a) कोई नहीं 
(b) H
(c) D
(d) P
(e) या तो H या P
Q9. निम्नलिखित में से किस दिन एमिनेम और एल्विस को पसंद करने वाले व्यक्ति डिस्को जायेंगे?
(a) बुधवार
(b) शुक्रवार
(c) शनिवार
(d) डाटा अपर्याप्त
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. P का पसंदीदा गायक कौन है?
(a) ब्रूनो
(b) श्रेन
(c) एल्विस
(d) डाटा अपर्याप्त
(e) डेमी
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में तीन कथन दिए गए है जिनका अनुसरण तीन निष्कर्ष संख्या I, II और III द्वारा किया जाता है. ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको कथन को सत्य मानना है. सभी निष्कर्षो का अध्ययन कीजिये और निर्धारित कीजिये कि ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी कौन सा निष्कर्ष तर्कपूर्ण रूप से कथन का अनुसरण करता है.
Q11. कथन: कुछ स्टील ब्लड है. सभी ब्लड रेड है. कोई स्टील वाटर नहीं है.
निष्कर्ष: 
I. कुछ वाटर रेड नहीं है.
II. कुछ वाटर ब्लड नहीं है.
III. कुछ रेड स्टील है
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) दोनों I और II अनुसरण करता है
(c) केवल III अनुसरण करता है
(d) सभी अनुसरण करते है
(e) केवल III अनुसरण करता है
Q12. कथन: सभी कप वायर है. कोई वायर टी नहीं है. कुछ टी पिन है.
निष्कर्ष: 
I. कोई कप पिन नहीं है.
II. कोई वायर पिन नहीं है.
III.कुछ टी के कप होने की संभावना है.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है
(b) दोनों I और II अनुसरण करता है
(c) केवल III अनुसरण करता है
(d) सभी अनुसरण करता है
(e) केवल I अनुसरण करता है
Q13. कथन: कुछ फूट लेग है. सभी लेग मेन है. कोई मेन गर्ल नहीं है.
निष्कर्ष: 
I. कुछ गर्ल फूट नहीं है.
II. कुछ गर्ल लेग नहीं है.
III. सभी गर्ल के फूट होने की संभावना है.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) दोनों I और II अनुसरण करता है
(c) केवल III अनुसरण करता है
(d) सभी अनुसरण करता है
(e) दोनों II और III अनुसरण करता है
Q14. कथन: सभी फ्लैग ग्रीन है. कोई फ्लैग रेड नहीं है. सभी वाइट रेड है.
निष्कर्ष: 
I. कुछ ग्रीन वाइट नहीं है.
II. कोई रेड ग्रीन नहीं है.
III. कुछ वाइट के फ्लैग होने की संभावना है.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) दोनों I और II अनुसरण करता है
(c) केवल III अनुसरण करता है
(d) सभी अनुसरण करते है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. कथन: सभी लाइन बल्ब है. कुछ लाइन साल्ट है. कोई साल्ट शुगर नहीं है.
निष्कर्ष: 
I. कुछ बल्ब शुगर नहीं है.
II. कुछ लाइन शुगर नहीं है.
III. सभी शुगर के बल्ब होने की संभावना है.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) दोनों I and II अनुसरण करता है
(c) केवल III अनुसरण करता है
(d) सभी अनुसरण करते है
(e) इनमे से कोई नहीं




                                        Night Class Reasoning Questions for IDBI Executive Exam 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1Night Class Reasoning Questions for IDBI Executive Exam 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Night Class Reasoning Questions for IDBI Executive Exam 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1