Latest Hindi Banking jobs   »   Night Class Reasoning Questions for RRB...

Night Class Reasoning Questions for RRB PO and Clerk Exam 2017

प्रिय पाठकों, 
New-Pattern-Reasoning-Questions-for-RRB-PO-Exam
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. और उसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु हम 47 दिन के स्टडी प्लान के अनुसार आपको Seating Arrangement प्रश्न उपलब्ध करा रहे हैं. RRB PO Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें

Directions (1-5): निचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो कथन दिए गए हैं जिनके बाद दो निष्कर्ष संख्या I और II दी गई हैं. आपको इन कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षो को पढिये और निर्णय कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गये दो कथनों का अनुसरण करता है. उत्तर दीजिये:
 (a) यदि केवल निष्कर्ष (a) अनुसरण करता है    
(b) यदि केवल निष्कर्ष (b) अनुसरण करता है 
(c) यदि या तो (a) या (b) अनुसरण करता है 
(d) यदि न तो (a) न ही (b) अनुसरण करता है और 
(e) यदि दोनों (a) और (b)अनुसरण करते हैं 

Q1. कथन : सभी टीवी एलसीडी हैं. कुछ एलसीडी एलईडी हैं.
निष्कर्ष : I. कुछ एलईडी टीवी हैं
II. सभी टीवी के एलईडी होने की संभावना है.

Q2. कथन : कुछ दरवाजे खिड़की हैं. कोई खिड़की घर नहीं है.
निष्कर्ष : I. सभी घरों का दरवाजा होने की संभावना है.
          II. कम से कम कुछ घर खिड़की हैं.

Q3. कथन :  : कुछ लाल नीले हैं. कुछ हरे लाल हैं.
निष्कर्ष : I. कुछ हरे नीले हैं.
                  II. सभी हरों के नीले होने की संभावना है.

Q4. कथन : सभी कांस्य स्वर्ण हैं. कुछ चांदी स्वर्ण हैं.
निष्कर्ष : I. कुछ कांस्य चांदी हैं.
                  II. कोई कांस्य चांदी नहीं है.

Q5. कथन : कुछ पुरुष महिलाएं हैं. कोई महिला बच्ची नहीं है.
निष्कर्ष : I. कुछ पुरुष के बच्चे होने की संभावना है.
II. कुछ बच्चे महिलाएं हैं.

Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.


दस व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में बैठे हैं जिसमे प्रत्येक पंक्ति में पांच व्यक्ति इस प्रकार बैठे हैं जिससे आसन्न बैठे व्यक्तियों के मध्य समान दूरी है. पहली पंक्ति में: P, Q, R, S और T बैठे हैं और उन सभी का मुख दक्षिण की ओर है. दूसरी पंक्ति में A, B, C, D और E बैठे हैं और उन सभी का मुख उत्तर की ओर है.  इसलिए, दी गई बैठेने की व्यवस्था में एक पंक्ति में बैठे व्यक्ति का मुख दूरी पंक्ति में बैठे व्यक्ति के सामने है. D, A के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. P का मुख D के निकटतम पडोसी के सामने है. R., P के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. Q और S के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. B और E एक दूसरे के निकटतम पडोसी हैं. E का मुख P और Q के सामने नहीं है.

Q6. Q और T के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q7. निम्नलिखित में से कौन सा पंक्ति में मध्य में बैठे व्यक्तियों को दर्शाता है?
(a) P, E
(b) S, D
(c) S, A
(d) A, R
(e) P, B

Q8. B के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?
(a) A और C, B के निकटतम पडोसी हैं
(b) B पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है.
(c) Q का मुख B के सामने है
(d) T, B के सामने वाले व्यक्ति का निकटतम पडोसी है
(e) D, B के ठीक बाएं बैठा है.

Q9. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं. निम्नलिखित में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) T – E
(b) Q – C
(c) S – B
(d) R – A
(e) P – D

Q10. निम्नलिखित में से किसका मुख S के सामने है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) E

Directions (Q.11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 


छ: लेक्चर P, Q, R, S, T और Z सोमवार से शुक्रवार तक दिए जाने हैं. एक दिन एक लेक्चर दिया जाएगा. 
(i) लेक्चर R शुक्रवार को नहीं दिया जाता.
(ii) लेक्चर P लेक्चर S के ठीक बाद दिया जाता है. 
(iii) Q और Z के मध्य दो दिन का स्थान होना चाहिए. 
(iv) एक छुट्टी है शनिवार पर छोड़कर. लेक्चर Z छुट्टी के अगले दिन दिया जाता है. 
(v) लेक्चर T बुधवार को दिया जाता है और यह Z के ठीक बाद नहीं दिया जाता है.

Q11. लेक्चर S किस दिन दिया जाता है?
(a) शुक्रवार
(b) शनिवार
(c) रविवार
(d) वीरवार
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. निम्नलिखित में से किस दिन पर छुट्टी है?
(a) रविवार
(b) शुक्रवार
(c) सोमवार
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. Z और S के मध्य कितने लेक्चर दिए जायेंगे?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. निम्नलिखित में से कौन सा अंतिम लेक्चर होगा?
(a) P
(b) R
(c) Q
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. निम्नलिखित में से कौन सा कथन लेक्चर का क्रम ज्ञात करने के लिए आवश्यक नहीं है? 
(a) I
(b) II
(c) V
(d) I और II
(e) इनमें से कोई नहीं

यहाँ भी देखें: