Latest Hindi Banking jobs   »   Night Class Reasoning Questions for RRB...

Night Class Reasoning Questions for RRB PO and Clerk Exam 2017

प्रिय पाठकों, 
New-Pattern-Reasoning-Questions-for-RRB-PO-Exam
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. और उसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु हम 47 दिन के स्टडी प्लान के अनुसार आपको Seating Arrangement प्रश्न उपलब्ध करा रहे हैं. RRB PO Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें

Directions (1-5): यह प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित हैं दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
सात मित्र, अर्थात सोनू, मोनू, दीपू, सिद्धू, अनुज, नमिट और टिंकू विभिन्न विषयों में अपने एम. फिल कर रहे हैं— गणित, इतिहास, राजनीति विज्ञान, रसायन विज्ञान, आर्थिक, लेखा और भूगोल लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. वे तीन अलग-अलग विश्वविद्यालयों में अध्ययन करते हैं, अर्थात P, Q और S. कम से कम दो मित्र समान विश्वविद्यालय में पढ़ते हैं. सिद्धू विश्वविद्यालय P से राजनितिक विज्ञान कर रहां है. वह जो इतिहास कर रहा है वह S विश्वविद्यालय से नहीं है. टिंकू विश्वविद्यालय Q से केवल मोनू के साथ भूगोल कर रहा है. सोनू अर्थशाश्त्र नहीं पढता है और वह विश्वविद्यालय P से नहीं है. नमित लेखा पढता है और वह विश्वविद्यालय P से नहीं है. अनुज रसायन विज्ञान पढता है लेकिन विश्वविद्यालय P से नही. कोई भी विश्वविद्यालय P से गणित या अर्थशाश्त्र नहीं पढता है.

Q1. निम्नलिखित में से कौन सा समूह विश्वविद्यालय S में पढता है?
(a) सिद्धू, मोनू
(b) दीपू, नमित, अनुज
(c) सोनू, अनुज
(d) अनुज, नमित, सोनू
(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. दीपू निम्नलिखित में से कौन से विश्वविद्यालय में पढता है?
(a) P
(b) Q
(c) S
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है?
(a) सोनू—अर्थशाश्त्र— विश्वविद्यालय S
(b) मोनू— इतिहास — विश्वविद्यालय Q
(c) दीपू—इतिहास— विश्वविद्यालय S
(d) अनुज—रसायन विज्ञान— विश्वविद्यालय Q
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q4. मोनू एम्. फिल में कौन सा विषय पढता है?
(a) इतिहास
(b) गणित
(c) अर्थशाश्त्र
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से कौन एम्. फिल में इतिहास पड़ता है?
(a) मोनू
(b) दीपू
(c) नमित
(d) सोनू
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): नीचे दिये गए प्रश्न में, इन चिन्हों @, ©, %, δ और # को  नीचे दर्शाए गए विभिन्न अर्थों के साथ प्रयोग किया गया है.
‘P % Q’ का अर्थ ‘P, Q से बड़ा नहीं है’.
‘P δ Q’ का अर्थ ‘P न तो Q से बड़ा न ही उस से छोटा है’.
‘P # Q’ का अर्थ ‘P न तो Q से बड़ा न ही उसके बराबर है’.
‘P © Q’ का अर्थ ‘P, Q से छोटा नहीं है’.
‘P @ Q’ का अर्थ ‘P न तो Q से छोटा है न ही उसके बराबर है’.
अब नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, ज्ञात कीजिये की दिए गए I और II में से कौन सा निषकर्ष निश्चित रूप से सत्य है?
उत्तर दीजिये
(a) यदि केवल निषकर्ष I सत्य है
(b) यदि केवल निषकर्ष II सत्य है
(c) यदि न तो निष्कर्ष I या II सत्य है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं

Q6. कथन: R © T,      T @ M,      M δ D
निष्कर्ष:
I. D # T
II. M # T

Q7. कथन: B @ N,      N % R,      R © F
निष्कर्ष:
I. B @ F
II. N # F

Q8. कथन: D # T,      T @ R,      R © M
निष्कर्ष:
I. M # D
II. M # T

Q9. कथन: K δ H,      H % F,      F # J
निष्कर्ष:
I. F © K
II. J © H

Q10. कथन: W @ G,      N © G,      N % V
निष्कर्ष:
I. W @ N
II. V © G

Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
यदि ‘A × B’ का अर्थ ‘A, B का पिता है’.
यदि ‘A + B’ का अर्थ ‘A, B की पत्नी है’.
यदि ‘A ÷ B’ का अर्थ ‘A, B की पुत्री है’. 
यदि ‘A – B’ का अर्थ ‘A, B का पुत्र है’.

Q11. दिए गए समीकरण ‘L ÷ M × O – P ÷ Q’ में Q, L से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पोती
(b) भतीजी/भांजी
(c) बहु
(d) पुत्री
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q12. समीकरण ‘O ? R ÷ S × T’ में यह स्थापित करने के लिए कि O, T का भांजा/भतीजा है प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर क्या आएगा?
(a) +
(b) ×
(c) –
(d) ÷
(e) या तो – या ÷

Q13. समीकरण ‘A – B × C + D – E’ के आधार पर निम्नलिखित में से कौन सा संबंध सत्य है? ‘A – B × C + D – E’?
(a) C, A की माँ है
(b) E, B की पत्नी है
(c) D, A का भाई है
(d) E, C की सास है
(e) कोई सत्य नहीं है

Q14. संख्या 521468 में ऐसे कितने अंक हैं, जो दी गई संख्या बढ़ते क्रम में लगाने पर भी उसी स्थान पर रहेंगे?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Q15. B, D की बहन है, D, M की बहन है. M, K का भाई है. K, C का पिता है. K, B से किस प्रकार संबंधित है?
(a) भाई
(b) बहन
(c) भाई या बहन
(d) आंकड़े अपर्याप्त
(e) इनमें से कोई नहीं

यहाँ भी देखें:
Night Class Reasoning Questions for RRB PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1