प्रिय पाठकों,
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. Reasoning Question for IBPS PO and Clerk Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
489 541 654 953 783
Q1. प्रत्येक संख्या में, सभी तीन अंको को आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या सबसे छोटी होगी?
(a) 489
(b) 541
(c) 654
(d) 953
(e) 783
Q2. यदि प्रत्येक संख्या में से पांच घटाया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या दूसरी सबसे बड़ी संख्या के दुसरे अंक की और सबसे बड़ी संख्या के दुसरे अंक के बीच का अंतर है?
(a) शून्य
(b) 3
(c) 1
(d) 4
(e) 2
Q3. यदि प्रत्येक संख्या के पहले और दुसरे अंक के स्थान में परिवर्तन किया जाता है, तो निम्न में से कौन सी संख्या तीसरी सबसे बड़ी होगी?
(a) 489
(b) 541
(c) 654
(d) 953
(e) 783
Q4. निम्नलिखित में से कौन सी संख्या प्राप्त होगी, यदि प्रत्येक संख्या में एक जोड़ने के बाद सबसे छोटी संख्या के पहले अंक को सबसे बड़ी संख्या के दुसरे अंक से घटाया जाता है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
(e) 5
Q5. यदि प्रत्येक संख्या में, पहले और अंतिम अंक के स्थान में परिवर्तन किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या दूसरी सबसे बड़ी होगी?
(a) 489
(b) 541
(c) 654
(d) 953
(e) 783
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में, चिन्ह @, ©, $, %, और का प्रयोग विभिन्न अर्थो को दर्शाने के लिए किया गया है :
‘P © Q’ का अर्थ ‘P,Q से बड़ा नहीं है’.
‘P % Q’ का अर्थ ‘P,Q से छोटा नहीं है’.
‘P Q’ का अर्थ ‘P,Q न तो छोटा है न हीं बराबर है.’
‘P @ Q’ का अर्थ ‘P न तो बड़ा है न ही बराबर है’.
‘P $ Q’ का अर्थ ‘P न तो बड़ा है न ही छोटा है.’
अब नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, आपको कथन को सत्य मानना है, ज्ञात कीजिये कि निम्न दो निष्कर्षो I और II में से कौन निश्चित रूप से सत्य है.
उत्तर दीजिये
(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य है.
Q6. कथन : K @ V, V © N, N % F
निष्कर्ष :
I. F @ V
II. K @ N
Q7. कथन : H © W, W $ M, M @ B
निष्कर्ष :
I. B H
II. M % H
Q8. कथन : D % B, B T, T $ M
निष्कर्ष :
I. T © D
II. M © D
9. कथन : M T, T @ K, K © N
निष्कर्ष :
I. N T
II. N M
10. कथन : R $ J, J % D, D F
निष्कर्ष :
I. D $ R
II. D @ R
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर न दीजिये:
छ: लेक्चर-A, B, C, D, E और F- हर दिन सोमवार से रविवार तक एक लेक्चर दिया जाता है.
(i)लेक्चर C, शुक्रवार को नहीं दिया जाता है.
(ii) लेक्चर A, लेक्चर D के ठीक बाद दिया जाता है.
(iii) लेक्चर B और F के मध्य दो दिन का अंतर है.
(iv) शनिवार को छोड़कर एक दिन छुट्टी है. लेक्चर F, छुट्टी के अगले दिन दिया जाता है.
(v) लेक्चर E बुधवार को दिया जाता है.
(vi) लेक्चर E, लेक्चर F के ठीक बाद नहीं दिया जाता है.
Q11. किस दिन लेक्चर D दिया जाता गया था ?
(a) शुक्रवार
(b) शनिवार
(c) रविवार
(d) गुरुवार
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. किस दिन छुट्टी थी?
(a) रविवार
(b) शुक्रवार
(c) सोमवार
(d) गुरुवार
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. कितने लेक्चर F और D के मध्य दिए गए थे ?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से कौन सा लेक्चर अंतिम है?
(a) A
(b) C
(c) B
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. कितने लेक्चर, C लेक्चर से पहले अनुसूचित किये गए है?
(a) कोई नहीं.
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
You May also like to Read: