Latest Hindi Banking jobs   »   Night class reasoning for RRB PO...

Night class reasoning for RRB PO Exam 2017 in hindi

New-Pattern-Reasoning-Questions-for-NICL-AO-Mains-Exam
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. RRB PO Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
ललित, गोपाल, महेश, नितिन, दीपक, तरुण, आशीष और विष्णु एक वृताकार मेज के चारो ओर समान दूरी पर बैठे हैं, लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. कुछ व्यक्तियों का मुख केंद्र की ओर है जबकि कुछ का मुख बाहर की ओर है (अर्थात केंद्र से विपरीत दिशा की ओर.)
नोट: समान दिशा का अर्थ है यदि एक व्यक्ति का मुख केंद्र की ओर है तो दूसरे व्यक्ति का मुख भी केंद्र की ओर होगा या इसके विपरीत. विपरीत दिशा का अर्थ है यदि एक व्यक्ति का मुख यदि एक व्यक्ति का मुख केंद्र की ओर है तो दूसरे व्यक्ति का मुख बाहर की ओर होगा या इसके विपरीत.
दीपक आशीष के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. आशीष का मुख केंद्र की ओर है. गोपाल दीपक के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. दीपक और गोपाल का मुख विपरीत दिशा की ओर है. गोपाल के निकटतम पड़ोसियों का मुख केंद्र की ओर है. महेश गोपाल के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. विष्णु महेश के ठीक बाएं बैठा है. ललित, नितिन के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. नितिन का मुख गोपाल के समान दिशा में है. नितिन आशीष का निकटतम पडोसी नहीं है. दीपक के निकटतम पडोसी का मुख विपरीत दिशा की ओर है (अर्थात विपरीत दिशा का अर्थ है यदि एक पडोसी का मुख केंद्र की ओर है तो दूसरे का मुख बाहर की ओर होगा).


Q1. नीचे दिए गए पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, निम्नलिखित में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) विष्णु
(b) तरुण
(c) महेश
(d) ललित
(e) नितिन


Q2. विष्णु के बाएं से दुसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) आशीष
(b) गोपाल
(c) तरुण
(d) दिए गए विकल्पों से अन्य
(e) महेश

Q3. निम्नलिखित में से कौन सा दी गई व्यवस्था के अनुसार तरुण के संदर्भ में सही है?
(a) विष्णु उसके निकटतम पड़ोसियों में से एक है
(b) तरुण दीपक के दायें से तीसरा है
(c) तरुण का मुख केंद्र की ओर है
(d) तरुण और आशीष के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं.
(e) तरुण और ललित के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है

Q4. ललित के संदर्भ में महेश का स्थान क्या है?
(a) बाएं से दूसरा
(b) दायें से दूसरा
(c) दायें से तीसरा
(d) बाएं से तीसरा
(e) बाएं से चौथा

Q5. दी गई व्यवस्था में कितने व्यक्तियों का मुख बाहर की ओर है?
 (a) तीन                  
(b) दो
(c) चार
 (d) पांच                  
(e) एक

Directions (6 – 10): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गई तीन अंक वाली पांच संख्याओं पर आधारित हैं:
369 717 922 625 434
Q6. यदि सभी संख्याओं को बाएं से दायें बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन सा मध्य वाले संख्या के पहले और अंतिम अंक का गुणनफल होगा?
(a) 16
(b) 30
(c) 27
(d) 49
(e) 18

Q7. यदि प्रत्येक अंक में पहले और तीसरे अंक के स्थान को आपस में बदल दिया जाए, तो दूसरी सबसे छोटी संख्या का योग क्या होगा?
(a) 13
(b) 15
(c) 16
(d) 11
(e) 20

Q8. यदि प्रत्येक विषम अंक में से एक घटा दिया जाए और प्रत्येक सम संख्या में एक जोड़ दिया जाए, तो सबसे छोटी संख्या के तीसरे और पहले अंक के मध्य कितना अंतर होगा?
(a) शून्य
(b) 6
(c) 4
(d) 2
(e) 5

Q9. परिणाम क्या होगा यदि सबसे बड़ी संख्या के अधिकतम अंक को सबसे छोटी संख्या के तीसरे अंक से विभाजित किया जाए?
(a) 0.5
(b) 1
(c) 2
(d) 2.2
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. यदि दी गई प्रत्येक संख्या के अंक को बाएं से दाए संख्या के भीतर घटते क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो दी गई व्यवस्था में निम्नलिखित में से कौन डी दूसरी सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 369
(b) 717
(c) 922
(d) 625
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-14): नीचे दिए गए प्रश्नों में, चिन्ह @, , $, % और # को निम्नलिखित अर्थों के साथ प्रयोग किया जाता है:
‘P $ Q’ का अर्थ ‘P, Q से बड़ा नहीं है’.
‘P@Q’ का अर्थ ‘P न तो Q से छोटा न उसके बराबर है’.
‘P#Q’ का अर्थ ‘P, Q से छोटा नहीं है’.
‘PQ’ का अर्थ ‘P न तो Q से बड़ा है न ही उसके बराबर है’.
‘P%Q’ का अर्थ ‘P न तो Q से छोटा ना ही उससे बड़ा है’.
अब नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दिए गए कथनो को सत्य मानते हुए ज्ञात कीजिये की दिए गए निष्कर्षों I, II और III में कौन सा निश्चित रूप से सही है.

Q11. कथन:D#K, K@T, T$M, M%J
निष्कर्ष:
I.   J@T
II.  J%T
III. D@T
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) केवल या तो I या II सत्य है
(d) केवल IV सत्य है
(e) केवल या तो I या II या III सत्य है

Q12. कथन:R@N, ND, D$J, J#B
निष्कर्ष:
I.   R@J
II.  J@N
III. B@D
(a) कोई सत्य नहीं है
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) केवल III सत्य है
(e) I और III सत्य है

Q13. कथन:WB, B%V, V$R, R@K
निष्कर्ष:
I.   KB
II.  R#B
III. V@W
(a) I और II सत्य है
(b) I और III सत्य है
(c) II और III सत्य है
(d) सभी I, II और III सत्य है
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q14. कथन:H$M, M#T, T@D, DR
निष्कर्ष:
I.   DM
II.  R@M
III. H$T
(a) कोई सत्य नहीं है
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) केवल III सत्य है
(e) I और II सत्य है

Q15. 42 विद्यार्थियों की एक कक्षा में, जोसफ शीर्ष से सोलहवां है. केविन जोसफ से सात स्थान नीचे है. नीचे से केविन का क्या स्थान है?
(a) 22वां
(b) 20वां
(c) 19वां
(d) 23वां
(e) 25वां


You may also like to Read:
    Night class reasoning for RRB PO Exam 2017 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1Night class reasoning for RRB PO Exam 2017 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1