Latest Hindi Banking jobs   »   Night Class: Quantitative Aptitude Questions for...

Night Class: Quantitative Aptitude Questions for IBPS PO and Clerk 2017

प्रिय पाठकों,

Quantitative-Aptitude-Questions-for-IBPS-RRBs-PO-Exam-2017
यदि आपका लक्ष्य बैंक या बीमा क्षेत्र में नौकरी का हैं, तो क्वांटिटेटिव एप्टिड्यूड एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है जिसकी आपको तैयारी करना चाहिए. जैसे कि IBPS RRB PO Prelims के लिए सिर्फ 5 दिन शेष है, इन 15 प्रश्नों की मदद से आप क्वांट सेक्शन-Number Series, Arithmetic and Data Interpretation. के दो महत्वपूर्ण विषयों का अभ्यास कर सकते हैं.

Q1. सुश्री पूजा पुष्पन ने मेडिक्लेम पॉलिसी में 8554 रूपये अर्थात् अपने मासिक वेतन का 13% निवेश किया है, बाद में वह बाल शिक्षा नीतियों पर अपने मासिक वेतन का 23% निवेश करती है. इसके अलावा, वह म्यूचुअल फंड्स पर मासिक वेतन का 8% का निवेश करती है. सुश्री पूजा पुष्पन द्वारा निवेशित कुल वार्षिक राशि कितनी है?
(a) 28952 रूपये
(b) 43428 रूपये
(c) 347424 रूपये
(d) 173712 रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं

Q2. मीरा ने एक वस्तु को 62,000 रुपये में खरीदा और 25 प्रतिशत की हानि पर इसे बेचा. इस राशि के साथ उसने एक अन्य वस्तु खरीदी और इसे 30 प्रतिशत के लाभ पर बेचा. उसकी समग्र लाभ/हानि कितनी थी?
(a) 1560 रूपये की हानि
(b) 1560 रूपये का लाभ
(c) 1550 रूपये की हानि
(d) 1550 रूपये का लाभ
(e) इनमे से कोई नहीं

Q3. 800 रूपये की राशि 3 वर्ष में निश्चित साधारण ब्याज दर पर 956 रुपए हो जाती है. यदि ब्याज दर 4% बढ़ जाती है, तो 800 रूपये की राशि 3 वर्षो मे कितनी राशि हो जाएगी? 
(a) 1020.8 रूपये
(b) 125 रूपये
(c) 1052 रूपये
(d) डेटा अपर्याप्त
(e) इनमे से कोई नहीं

Q4. एक कॉलेज में, लड़कों और लड़कियों का क्रमशः अनुपात 31: 23 है. जब 75 अधिक लड़कियों कॉलेज में शामिल हो जाती है, यह अनुपात 124 : 107 हो जाता है. लड़कों और लड़कियों की संख्या को समान बनाने के लिए कॉलेज में कितनी अधिक लड़कियों को शामिल होना चाहिए?
(a) 75
(b) 90
(c) 60
(d) 85
(e) इनमे से कोई नहीं


Q5. दो वृतों की क्रमश: परिधि 88 मीटर और 220 मीटर है. बड़े वृत्त के क्षेत्रफल और छोटे वृत्त के क्षेत्रफल के बीच अंतर कितना है?
(a) 3422 वर्ग मीटर
(b) 3242 वर्ग मीटर
(c) 3244 वर्ग मीटर
(d) 3424 वर्ग मीटर
(e) इनमे से कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए?

Q6. 8835, 9023, 9213, 9405, 9598, 9795
(a) 9023
(b) 9598
(c) 9213
(d) 9795
(e) 8835

Q7. 1250, 500, 200, 80, 33, 12.8
(a) 80
(b) 12.8
(c) 33
(d) 500
(e) 1250

Q8. 1716, 2185, 2730, 3360, 4080, 4896
(a) 2185
(b) 2730
(c) 3360
(d) 4896
(e) 1716

Q9. 137, 274, 411, 548, 684, 822, 959
(a) 959
(b) 411
(c) 274
(d) 684
(e) 822

Q10.8, 12, 18, 27, 40.5, 60, 91.125
(a) 8
(b) 18
(c) 60
(d) 91.125
(e) 12

Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए (केवल अनुमानित मान की गणना करें)?

Q11.(2.001)³ × (1.998)-2 ÷ (3.999)-4= ?
(a) 32
(b) 16
(c) 64
(d) 256
(e) 512

Q12.(32.05)² – (18.9)² – (11.9)²= ?
(a) 670
(b) 520
(c) 420
(d) 780
(e) 960

Q13.8575 ÷ 343 × √50= ?
(a) 255
(b) 175
(c) 195
(d) 100
(e) 280

Q14.335.01 × 274.99 ÷ 55 = ?
(a) 1675
(b) 1775
(c) 1875
(d) 1575
(e) 1655

Q15.2014.98 + 18.05 = 100.098+ ?
(a) 1840
(b) 1880
(c) 1930
(d) 2030
(e) 1730