प्रिय पाठकों,
यदि आपका लक्ष्य बैंक या बीमा क्षेत्र में नौकरी का हैं, तो क्वांटिटेटिव एप्टिड्यूड एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है जिसकी आपको तैयारी करना चाहिए. जैसे कि IBPS RRB PO Prelims के लिए सिर्फ 5 दिन शेष है, इन 15 प्रश्नों की मदद से आप क्वांट सेक्शन-Number Series, Arithmetic and Data Interpretation. के दो महत्वपूर्ण विषयों का अभ्यास कर सकते हैं.
Directions (1-5): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए?
Q1. 3 5 8 12 17 ? 30
(a) 25
(b) 27
(c) 22
(d) 24
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. 1 8 27 64 ? 216 343
(a) 145
(b) 160
(c) 125
(d) 180
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. 18 21 16 23 14?
(a) 25
(b) 8
(c) 14
(d) 10
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. 0.4 2.4 ? 27.4 114.6 579
(a) 6.4
(b) 4.2
(c) 8.3
(d) 7.8
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. 4.5 7 18 ? 335 2004
(a) 76
(b) 64
(c) 72
(d) 63
(e) इनमे से कोई नहीं
Q6. एक आयत की लंबाई एक वर्ग की भुजा का 3/5 है. एक वृत्त की त्रिज्या वर्ग की भुजा के बराबर है. वृत्त की परिधि 132 सेमी है. यदि आयत की चौड़ाई 8 सेमी है तो आयत का क्षेत्रफल कितना है?
(a) 112.4 वर्ग सेमी
(b) 104.2 वर्ग सेमी
(c) 100.8 वर्ग सेमी
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. एक बर्तन में 3 लाल और 4 हरे कंचे हैं. यदि तीन कंचे यादृच्छिक रूप से निकाले जाते हैं, तो दो हरे और एक लाल कंचे के निकलने की प्रायिकता है?
(a) 3/7
(b) 18/35
(c) 5/14
(d) 4/21
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. ‘SACRED’ शब्द के वर्णों को कितने तरीके से व्यवस्था किया जा सकता है कि सभी स्वर एक साथ आये?
(a) 240
(b) 120
(c) 320
(d) 720
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. तीन पात्र के मिश्रण की बराबर मात्रा में दूध और पानी का अनुपात क्रमश: 6:1, 5:2 और 3:1 हैं. यदि सभी मिश्रण को एक साथ मिलाया जाता हैं, अंतिम मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात कितना होगा?
(a) 64 : 65
(b) 65 : 19
(c) 19 : 65
(d) 64 : 19
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. मनोज और वसीम की वर्तमान आयु के बीच का संबंधित अनुपात 3: 11 है. वसीम रिहाना से 12 वर्ष छोटा है. 7 वर्ष के बाद रेहाना की आयु 85 वर्ष होगी. मनोज के पिता की वर्तमान आयु कितनी है जो मनोज से 25 वर्ष बड़े है?
(a) 43 वर्ष
(b) 67 वर्ष
(c) 45 वर्ष
(d) 69 वर्ष
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (Q.11-15): नीचे दिए गए आलेख और तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और प्रश्नों का उत्तर दें.
सात राज्यों के विभिन्न विश्वविद्यालयों में पढ़ाई करने वाले छात्रों का प्रतिशत वितरण
इन विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे पुरुष और महिला छात्रों का प्रतिशत और अनुपात
Q11. आईटीएम, मगध और पंजाब विश्वविद्यालयों में पढ़में वाले पुरुष छात्रों की कुल संख्या कितनी है एकसाथ?
(a) 65500
(b) 60000
(c) 58500
(d) 55450
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. ओडिशा और असम राज्यों में पढ़ने वाली महिला छात्रों की कुल औसत संख्या कितनी है?
(a) 6000
(b) 6540
(c) 6500
(d) 5850
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले पुरुष छात्रों की संख्या डीयू में पढ़ने वाले पुरुष छात्रों की संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 62%
(b) 81%
(c) 73%
(d) 85%
(e) 64%
Q14. एम.पी. और असम के विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले पुरुष छात्रों की कुल संख्या बिहार और नई दिल्ली विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाली महिला छात्रों की कुल संख्या के बीच कितना अंतर है?
(a) 10500
(b) 12550
(c) 15500
(d) 11400
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. हरियाणा के कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली महिला छात्रों की कुल संख्या बिहार के मगध विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत(लगभग) है?
(a) 36%
(b) 35.5%
(c) 37.5%
(d) 31.5%
(e) 39.5%