प्रिय पाठकों,
यदि आपका लक्ष्य बैंक या बीमा क्षेत्र में नौकरी का हैं, तो क्वांटिटेटिव एप्टिड्यूड एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है जिसकी आपको तैयारी करना चाहिए. जैसे कि IBPS RRB PO Prelims के लिए सिर्फ 5 दिन शेष है, इन 15 प्रश्नों की मदद से आप क्वांट सेक्शन-Number Series, Arithmetic and Data Interpretation. के दो महत्वपूर्ण विषयों का अभ्यास कर सकते हैं.
Q1. सुरेश की मासिक आय विनोद की तुलना में 30% अधिक है. विनोद की मासिक आय विनय से 20% कम है. यदि सुरेश और विनय की मासिक आय के बीच का अंतर 800 रुपये है. विनोद की मासिक आय क्या है?
(a) 16000 रुपये
(b) 20000 रुपये
(c) 12000 रुपये
(d) डेटा अपर्याप्त
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2.33 मीटर कपड़ा बेचकर, एक दुकानदार को 11 मीटर कपड़े का मूल्य प्राप्त होता है. उसका लाभ प्रतिशत कितना है?
(a) 7%
(b) 50%
(c) 20%
(d) 22%
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3.एक व्यापारी एक वस्तु के 12,000 रुपये के अंकित मूल्य पर 25% की छूट देता है और 10% हानि प्राप्त करता है. समान अंकित मूल्य पर उसे कितनी छूट देनी चाहिए ताकि वह लेख पर 440 रुपए का लाभ अर्जित कर सके?
(a) 11%
(b) 13%
(c) 19%
(d) 15%
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4.सुमित, कृष्ण और ऋषभ की औसत आयु 43 वर्ष है और सुमित, ऋषभ और रोहित की औसत आयु 49 वर्ष है. यदि रोहित 54 वर्ष का है, तो कृष्ण की आयु कितनी है?
(a) 45 वर्ष
(b) 24 वर्ष
(c) 36 वर्ष
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5.रमेश सुनील की तुलना में दोगुना कुशल है और कार्य को सुनील से 3 घंटे पहले पूरा करता है. एक साथ कार्य करते हुए समान कार्य को पूरा करने में वें कितने घंटे का समय लेंगे?
(a) 7/3
(b) 2
(c) 5/3
(d) डेटा अपर्याप्त
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए? (केवल अनुमानित मूल्य की गणना करें)?
Q6. 25501 का 180% + 28999 का 50% = ?
(a) 62400
(b) 64000
(c) 60400
(d) 64200
(e) 61600
Q7.77.077 ÷ 7.070 × 6.08 = ?
(a) 57
(b) 46
(c) 48
(d) 77
(e) 66
Q8.(16.01)² – (8.99)² = ?
(a) 175
(b) 180
(c) 170
(d) 165
(e) 185
Q9.(7171+3854+1195) ÷ (892+ 214 + 543) = ?
(a) 13
(b) 18
(c) 3
(d) 26
(e) 7
Q10.0.0004 ÷ 0.0001 × 36.000009 = ?
(a) 0.10
(b) 1.45
(c) 145
(d) 14.5
(e) 1450
Directions (11-15): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए?
Q11.561, 642, 763, 932, 1157, ?
(a) 1446
(b) 1326
(c) 1482
(d) 1246
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12.1524, 1443, 1394, ?, 1360, 1359
(a) 1303
(b) 1218
(c) 1359
(d) 1369
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. 8, 24, 49, 85, 134, ?
(a) 189
(b) 176
(c) 198
(d) 201
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. 3, 10, 15, 26, 35, ?
(a) 63
(b) 50
(c) 60
(d) 54
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. 1543, 1440, 1337, ?, 1131
(a) 1233
(b) 1234
(c) 1235
(d) 1238
(e) इनमे से कोई नहीं
You may also like to Read: