प्रिय पाठकों,
यदि आपका लक्ष्य बैंक या बीमा क्षेत्र में नौकरी का हैं, तो क्वांटिटेटिव एप्टिड्यूड एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है जिसकी आपको तैयारी करना चाहिए. जैसे कि IBPS RRB PO Prelims के लिए सिर्फ 5 दिन शेष है, इन 15 प्रश्नों की मदद से आप क्वांट सेक्शन-Number Series, Arithmetic and Data Interpretation. के दो महत्वपूर्ण विषयों का अभ्यास कर सकते हैं.
Q1. एक किले में 200 सैनिकों के लिए 31 दिनों का पर्याप्त भोजन था. 27 दिनों के बाद 120 सैनिक किला छोड़ देते है. शेष सैनिकों के लिए अतिरिक्त कितने दिनों तक शेष भोजन प्राप्त होगा?
(a) 12 दिन
(b) 10 दिन
(c) 8 दिन
(d) 6 दिन
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. एक ठोस गोले को पिछला कर एक समकोण शंकु के आकर में ढाला जाता है जिसके आधार की त्रिज्या गोले की त्रिज्या के बराबर है. शंकु की ऊंचाई और त्रिज्या का अनुपात कितना है?
(a) 4 : 3
(b) 2 : 3
(c) 3 : 4
(d) 1 : 2
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. एक ट्रेन 4 घंटे में 180 किमी की दूरी तय करती है. एक और ट्रेन समान दुरी को तय करने में 1 घंटे का कम समय लेती है. यदि वह स,समान दिशा में चल रही है. तो एक घंटे में इन दोनों ट्रेनों द्वारा तय की गयी दूरी के बीच कितना अंतर है?
(a) 45 किमी
(b) 9 किमी
(c) 40 किमी
(d) 42 किमी
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. 10 सेमी त्रिज्या वाले एक गोलाकार धातु को पिघलाया जाता है और समान आकार के 1000 छोटे गोलों में ढाला जाता है. इस प्रक्रिया में धातु का सतह क्षेत्रफल कितना बढ़ जाता है:
(a) 1000 गुना
(b) 100 गुना
(c) 10 गुना
(d) 50 गुना
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. एक आदमी स्थिर पानी में 48 मीटर / मिनट की गति से तैर सकता है, वह धारा के प्रतिकूल 200 मीटर और धारा के अनुकूल 200 मीटर तैरता है. यदि दोनों प्रकार से लिए गये समय के बीच का अंतर 10 मिनट है तो धारा की गति कितनी है?
(a) 30 मीटर / मिनट
(b) 31 मीटर / मिनट
(c) 29 मीटर / मिनट
(d) 32 मीटर / मिनट
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए?
(a) 12 दिन
(b) 10 दिन
(c) 8 दिन
(d) 6 दिन
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. एक ठोस गोले को पिछला कर एक समकोण शंकु के आकर में ढाला जाता है जिसके आधार की त्रिज्या गोले की त्रिज्या के बराबर है. शंकु की ऊंचाई और त्रिज्या का अनुपात कितना है?
(a) 4 : 3
(b) 2 : 3
(c) 3 : 4
(d) 1 : 2
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. एक ट्रेन 4 घंटे में 180 किमी की दूरी तय करती है. एक और ट्रेन समान दुरी को तय करने में 1 घंटे का कम समय लेती है. यदि वह स,समान दिशा में चल रही है. तो एक घंटे में इन दोनों ट्रेनों द्वारा तय की गयी दूरी के बीच कितना अंतर है?
(a) 45 किमी
(b) 9 किमी
(c) 40 किमी
(d) 42 किमी
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. 10 सेमी त्रिज्या वाले एक गोलाकार धातु को पिघलाया जाता है और समान आकार के 1000 छोटे गोलों में ढाला जाता है. इस प्रक्रिया में धातु का सतह क्षेत्रफल कितना बढ़ जाता है:
(a) 1000 गुना
(b) 100 गुना
(c) 10 गुना
(d) 50 गुना
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. एक आदमी स्थिर पानी में 48 मीटर / मिनट की गति से तैर सकता है, वह धारा के प्रतिकूल 200 मीटर और धारा के अनुकूल 200 मीटर तैरता है. यदि दोनों प्रकार से लिए गये समय के बीच का अंतर 10 मिनट है तो धारा की गति कितनी है?
(a) 30 मीटर / मिनट
(b) 31 मीटर / मिनट
(c) 29 मीटर / मिनट
(d) 32 मीटर / मिनट
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए?
Q6. 4, 8,?,42, 91, 212
(a) 16
(b) 34
(c) 25
(d) 22
(e) 17
Q7. 5616, 1872, 468, 156,?, 13
(a) 39
(b) 52
(c) 26
(d) 65
(e) 78
Q8. 119,176,260,371,509,?
(a) 674
(b) 628
(c) 672
(d) 703
(e) 670
Q9. 4, 10, 40, 190, 940,?
(a) 4690
(b) 2930
(c) 5140
(d) 3680
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. 123, 129, 147, 185, 251,?
(a) 365
(b) 323
(c) 353
(d) 335
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए?
You may also like to Read: