प्रिय छात्रों,
Quantitative Aptitude Questions for IBPS Exam
यदि आपका लक्ष्य बैंक या बीमा क्षेत्र में नौकरी का हैं, तो क्वांटिटेटिव एप्टिड्यूड एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है जिसकी आपको तैयारी करना चाहिए. जैसे कि IBPS RRB PO Prelims के लिए सिर्फ 5 दिन शेष है, इन 15 प्रश्नों की मदद से आप क्वांट सेक्शन-Number Series, Arithmetic and Data Interpretation. के दो महत्वपूर्ण विषयों का अभ्यास कर सकते हैं.
Q1. एक कार, एक जीप और ट्रैक्टर की गति के बीच का अनुपात 3: 5: 2 है. जीप की गति ट्रैक्टर की गति का 250 प्रतिशत है जो 12 घंटे में 360 किमी की दुरी तय करता है. कार और जीप की औसत गति कितनी है?
(a) 60 कि.मी / घंटा.
(b) 75 कि.मी / घंटा.
(c) 40 कि.मी / घंटा.
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. राम और श्याम बिन्दु A से B तक यात्रा करते हैं, जो कि 60 किमी दूर हैं. एक निश्चित गति से यात्रा करते हुए राम को बिंदु B तक पहुंचने में श्याम की तुलना में एक घंटे का अधिक समय लगता है. यदि राम अपनी गति को दोगुना कर लेता है तो वह बिंदु B तक पहुँचने में श्याम की तुलना में 30 मिनट कम का समय लेता. राम A से B तक किस गति से यात्रा करता है?
(a) 15 किमी प्रति घंटे
(b) 35 किमी प्रति घंटे
(c) 30 किमी प्रति घंटे
(d) 25 किमी प्रति घंटे
(e) 20 किमी प्रति घंटे
Q3. एक आदमी स्थिर पानी में 6 किमी/घंटा की गति से तैरता है.यदि उसे नदी में धारा के प्रतिकूल तैरने में अनुकूल के अनुकूल तैरने की तुलना में दोगुना समय लगता है, तो धारा की गति कितनी होगी?
(a) 4 कि.मी / घंटा
(b) 2 कि.मी / घंटा
(c) 3 कि.मी / घंटा
(d) 8 कि.मी / घंटा
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (4-8): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान होगा?
Directions (9-13): दिए गए दो समीकरणों I और II के लिए.
उत्तर दें (a) यदि p q से अधिक है.
उत्तर दें (b) यदि p q से छोटा है.
उत्तर दें (c) यदि p q के बराबर है.
उत्तर दें (d) यदि p या तो q के बराबर या उससे अधिक है
उत्तर दें (e) यदि p या तो q के बराबर या उससे कम है
उत्तर दें (a) यदि p q से अधिक है.
उत्तर दें (b) यदि p q से छोटा है.
उत्तर दें (c) यदि p q के बराबर है.
उत्तर दें (d) यदि p या तो q के बराबर या उससे अधिक है
उत्तर दें (e) यदि p या तो q के बराबर या उससे कम है
Q14. एक आयताकार प्लाट की लंबाई 36 मीटर और चौड़ाई 28 मीटर है. निम्नलिखित आकृति में छायांकित दिखाया गया पथ प्लाट की लंबाई और चौड़ाई के समरूप हैं. शेष हिस्सा लॉन है जिसका क्षेत्रफल 825 वर्ग मीटर है. पथ का क्षेत्रफल कितन है?
(a) 183 वर्ग मीटर
(b) 185 वर्ग मीटर
(c) 190 वर्ग मीटर
(d) 163 वर्ग मीटर
(e) इनमे से कोई नहीं
(b) 185 वर्ग मीटर
(c) 190 वर्ग मीटर
(d) 163 वर्ग मीटर
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. एक सिलेंडर की त्रिज्या और ऊंचाई का योग 18 मीटर है. सिलेंडर का कुल प्रष्ठीय क्षेत्रफल 792 वर्ग मीटर है, सिलेंडर का आयतन कितना है? (घन मीटर में)
(a) 1848
(b) 1440
(c) 1716
(d) 1724
(e) 1694
(a) 1848
(b) 1440
(c) 1716
(d) 1724
(e) 1694