Q1. तीन रसोइयों को 80 इडली बनानी हैं. वे एकसाथ कार्य करते हुए प्रति मिनट 20 टुकड़े बना सकते हैं. पहला रसोइया 3 मिनट से थोड़े अधिक समय के लिए अकेले कार्य करते हुए 20 इडली बनाता है. और शेष कार्य दूसरे और तीसरे रसोइये द्वारा पूरा किया गया. वे 80 इडली बनाने के लिए 8 मिनट का समय लेते हैं. यदि पहला रसोइया यह कार्य अकेले करता तो उसे कितना समय लगता
(a) 16 मिनट
(b) 24 मिनट
(c) 32 मिनट
(d) 40 मिनट
(e) 45 मिनट
Q2. मैथन बांध में चार पानी भरने वाले पीपे हैं. पहले तीन पाइप के माध्यम से, बांध 12 मिनट में भर सकता है; दूसरे, तीसरे और चौथे पाइप के माध्यम से यह 15 मिनट में भर सकता है; और पहले और चौथे पाइप के मध्य से यह 20 मिनट में भर सकता है. सभी चार पाइप द्वारा इस बाँध को भरने में कितना समय लगेगा?
(a) 8 मिनट
(b) 10 मिनट
(c) 12 मिनट
(d) 18 मिनट
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. एक माँ 61,000रु कि राशि को क्रमश: 18 वर्ष और 16 वर्ष वाली अपनी दो पुत्रियों के मध्य बाटती है और उनके शेयर बांड में जमा कर देती है. यदि ब्याज दर सालाना 20% कि दर से संयोजित है और यदि प्रत्येक को 20 वर्ष होने पर समान राशि प्राप्त होती है, तो उनके हिस्से हैं:
(a) 35,600रु और 25,400रु
(b) 30,500रु प्र्त्येक
(c) 24,000 रु और 37,000रु
(d) 36,000 रु और 25,000 रु
(e) 36,500 रु और 24,500रु
Q4. पहले 4 महीनो के लिए एक व्यक्ति का औसत व्यय 251.25रु था. अगले 5 महीनों के लिए मासिक व्यय पिछले चार महीनों कि तुलना में 26.27 रूपये अधिक था. यदि वर्ष के शेष 3 महीनों के लिए वह व्यक्ति 760रु व्यय करता है, तो ज्ञात कीजिये उसकी वार्षिक आय 3305.2 में से उसने कितना प्रतिशत बचाया(लगभग).
(a) 14%
(b) 5%
(c) 12%
(d) 18%
(e) 22%
Q5. 10% नमक वाले 12 लीटर समाधान में से दो लीटर वाष्पीकृत हो जाता है. शेष समाधान में शेष नमक का प्रतिशत ज्ञात कीजिये?
(a) 8%
(b) 10%
(c) 12%
(d) 14%
(e) 16%
Directions (6-10): निम्न प्रश्नों का अनुमानित मूल्य ज्ञात कीजिये.
Q6. 67.99% of 1401 – 13.99% of 1299 = ?
(a) 700
(b) 720
(c) 770
(d) 800
(e) 740
Q7. 5466.97 – 3245.01 + 1122.99 = ? + 2309.99
(a) 1130
(b) 1000
(c) 1100
(d) 1035
(e) 1060
Q8. 5998 ÷ 9.98 + 670.99 – 139.99 = ?
(a) 1080
(b) 1280
(c) 1180
(d) 1130
(e) 1230
Q9. -(4.99)³ + (29.98)² – (3.01)4 = ?
(a) 554
(b) 594
(c) 624
(d) 654
(e) 694
Q10. √3135 × √577 ÷ √255= ? ÷8
(a) 620
(b) 670
(c) 770
(d) 750
(e) 700
Directions (11-15): निम्नलिखित बार-चार्ट में दो परियोजनाओं P और Q में 2005 से 2009 के बीच भिन्न वर्षों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या को दर्शाया गया है, बार-चार्ट के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों को हल कीजिए.
Q11.यदि वर्ष 2010 में, दोनों परियोजनाओं में 2009 में नामांकित छात्रों की कुल संख्या में 60% वृद्धि हुई है, तो 2010 में नामांकित छात्रों की कुल संख्या ज्ञात कीजिये.
(a) 282
(b) 296
(c) 292
(d) 352
(e) 362
Q12.दोनों परियोजनाओं में वर्ष 2006 में छात्रों कि कुल संख्या का वर्ष 2009 में छात्रों कि कुल संख्या से कितना अनुपात है?
(a) 22 : 27
(b) 21 : 11
(c) 11 : 21
(d) 25 : 13
(e) 27 : 22
Q13.2006 में परियोजना P के छात्रों कि संख्या 2009 में परियोजना Q के छात्रों के कितने प्रतिशत है?
(a) 60%
(b) 55%
(c) 58%
(d) 62%
(e) 40%
Q14.परियोजना P में 2006 से 2009 तक नामांकित छात्रों की संख्या एक साथ 2008 और 2009 में परियोजना Q में नामांकित छात्रों की तुलना में कितने प्रतिशत अधिक है(लगभग)?
(a) 18%
(b) 21%
(c) 32%
(d) 12%
(e) 28%
Q15.परियोजना Q में 2008 और 2009 में नामांकित छात्रों की कुल संख्या 2005 और 2009 में परियोजना P में नामांकित छात्रों की तुलना में कितने प्रतिशत अधिक है?(लगभग)
(a) 65%
(b) 71%
(c) 77%
(d) 68%
(e) 81%