प्रिय छात्रों,
क्वांटिटेटिव एपटीट्यूड खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के प्रश्नों के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है।
Q1. एक किले में 200 सैनिकों के लिए 31 दिनों का पर्याप्त भोजन था. 27 दिनों के बाद 120 सैनिक किला छोड़ देते है. शेष सैनिकों के लिए अतिरिक्त कितने दिनों तक शेष भोजन प्राप्त होगा
(a) 12 दिन
(b) 10 दिन
(c) 8 दिन
(d) 6 दिन
(e) 14 दिन
Q2. एक ट्रेन 4 घंटे में 180 किमी की दूरी तय करती है. एक और ट्रेन समान दुरी को तय करने में 1 घंटे का कम समय लेती है. यदि वह समान दिशा में चल रही है. तो एक घंटे में इन दोनों ट्रेनों द्वारा तय की गयी दूरी के बीच कितना अंतर है?
(a) 45 किमी
(b) 9 किमी
(c) 10 किमी
(d) 12 किमी
(e) 15 किमी
Q3. 10 सेमी त्रिज्या वाले एक गोलाकार धातु को पिघलाया जाता है और समान आकार के 1000 छोटे गोलों में ढाला जाता है. इस प्रक्रिया में धातु का सतह क्षेत्रफल कितना बढ़ जाता है
(a) 1000 गुना
(b) 100 गुना
(c) 10 गुना
(d) 50 गुना
(e) 9 गुना
Q4. एक व्यक्ति ने 2200 रूपये में दो टेबल खरीदी. उसने एक को 5% हानि पर बेचा और दूसरी को 6% लाभ पर बेचा और इस तरह पूरे सौदे में उसे न तो लाभ और न हानि हुई. प्रत्येक टेबल का लागत मूल्य ज्ञात कीजिये
(a) 1500 रूपये, 700 रूपये
(b) 2000 रूपये, 200 रूपये
(c) 1200 रूपये, 1000 रूपये
(d) 1100 रूपये, 1100 रूपये
(e) 1150 रूपये, 1050 रूपये
Q5. सुमित, कृष्ण और ऋषभ की औसत आयु 43 वर्ष है और सुमित, ऋषभ और रोहित की औसत आयु 49 वर्ष है. यदि रोहित की आयु 54 वर्ष है, तो कृष्ण की आयु कितनी है?
(a) 45 वर्ष
(b) 24 वर्ष
(c) 36 वर्ष
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला के प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए?
Q6. 4,8,?,42,91,212
(a) 16
(b) 34
(c) 25
(d) 22
(e) 17
Q7. 5616,1872,468,156,?,13
(a) 39
(b) 52
(c) 26
(d) 65
(e) 78
Q8. 119,176,260,371,509,?
(a) 674
(b) 628
(c) 672
(d) 703
(e) 670
Q9. 4,10,40,190,940,?
(a) 4690
(b) 2930
(c) 5140
(d) 3680
(e) 4960
Q10. 123,129,147,185,251,?
(a) 365
(b) 323
(c) 353
(d) 335
(e) 533
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए?
You may also like to Read: