प्रिय पाठकों,
यदि आप बैंक या बीमा क्षेत्र में किसी नौकरी के इच्छुक हैं, तो Quantitative Aptitude एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है जिसकी आपको तैयारी करनी चाहिए. इसलिए, इन 15 प्रश्नों से आपको क्वांट अनुभाग के तीन महत्वपूर्ण विषयों का अभ्यास करने में मदद मिल सकती है.
Q1. उदय 1200 रु का उधार देता है| कुछ राशि वह साधारण ब्याज की 4% वार्षिक दर पर और शेष राशि साधारण ब्याज की 5% वार्षिक दर पर उधार देता है| 2 वर्षों के बाद उसे ब्याज के रूप में 110 रु प्राप्त होते हैं| तो 4% और 5% की दर से उधार दी जाने वाली राशि क्रमश: कितनी है?
(a) Rs 500, Rs 700
(b) Rs 400, Rs 800
(c) Rs 800, Rs 300
(d) Rs 1100, Rs 1100
(e) Rs 1000, Rs 1100
Q2. भरत और प्रियंका एक काम क्रमश: 45 और 40 दिन में कर सकते हैं| वे एकसाथ काम करना आरम्भ करते हैं, लेकिन कुछ दिनों बाद भरत काम छोड़ देता है और प्रियंका शेष काम 23 दिनों में समाप्त करती है| भरत ने कितने दिनों बाद काम छोड़ा था?
(a) 7 दिन
(b) 8 दिन
(c) 9 दिन
(d) 11 दिन
(e) 13 दिन
Q3. एक ट्रेन 600 किमी की दूरी स्थिर चाल से चलती है| यदि ट्रेन की चाल 5 किमी/घं. बढ़ जाती है तो यात्रा पूरी करने में 4 घंटे कम लगते| ट्रेन की चाल कितनी है?
(a) 100 किमी/घं.
(b) 25 किमी/घं.
(c) 50 किमी/घं.
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. एक वर्गाकार प्लाट के भीतर अधिकतम आकार का एक बगीचा बनाया जाता है जो उस वर्ग में पूर्णत: फिट है एवं वर्गाकार प्लाट की भुजा 28 मीटर है| बगीचा निर्मित होने के बाद वर्गाकार प्लाट के शेष भाग का क्षेत्रफल कितना है?
(a) 98 मी²
(b) 146 मी²
(c) 84 मी²
(d) 168 मी²
(e) 164 मी²
Q5. सोमवार से बृहस्पतिवार तक का औसत तापमान 48°C है और मंगलवार से शुक्रवार तक का औसत तापमान 52° C है| सोमवार का तापमान 42° C है, तो शुक्रवार को तापमान कितना था?
(a) 55° C
(b) 52° C
(c) 58° C
(d) 51° C
(e) 56° C
Directions (Q.6-10) : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में, दो समीकरण (I) और (II) दिए गए हैं| आपको दोनों समीकरणों का हल करना है और उत्तर देना है|
(a) यदि x < y
(b) यदि x > y
(c) यदि x ≥ y
(d) यदि x ≤ y
(e) यदि x = y या x और y के मध्य संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता है
Directions (Q11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर अनुमानित मान क्या आएगा?
Q11. 12.002 × 15.005 – 8.895 × 6.965 = ?
(a) 130
(b) 117
(c) 105
(d) 110
(e) 95
Q12. 105.1% of 8401.01 – 3/7 % of 5600.12 + 9.999 = ?
(a) 8880
(b) 8080
(c) 8850
(d) 8760
(e) 8806
Q13. 30.01² – 19.98² – ? = 21.97²
(a) 49
(b) 50
(c) 30
(d) 39
(e) 16
Q14. (4.989)² + (21.012)³ +√1090= ?
(a) 9219
(b) 9391
(c) 9319
(d) 9129
(e) 9643
Q15. ∛65×23.93-31.04= ?
(a) 98
(b) 65
(c) 102
(d) 35
(e) 79
You may also like to Read: