Latest Hindi Banking jobs   »   Night Class Quant for SBI And...

Night Class Quant for SBI And NIACL

Night Class Quant for SBI And NIACL | Latest Hindi Banking jobs_2.1

निर्देश(1-3):
निम्नलिखित में
से प्रत्येक प्रश्न में, तीन कथनों में दी गयी जानकारी के आधार पर एक प्रश्न दिया
गया है. आपको यह सुनिश्चित करना है कि किस कथन की जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के
लिए पर्याप्त है.

Q1. सही समकोण त्रिभुज का
क्षेत्रफल कितना है
?
I. त्रिभुज का आधार X से.मी. है
II. त्रिभुज की ऊंचाई Y से.मी. है
III. त्रिभुज के कर्ण की लंबाई
Z से.मी. है
(a) दोनों I और II
(b) केवल II
(c) दोनों II और III
(d) तीनों में से कोई दो
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. प्रतिवर्ष ब्याज दर
प्रतिशत कितना है?
I. एक राशि 10 वर्षो में
अपनी दोगुनी हो जाती है.
II. दो वर्षो में 15000रु. की
राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज के बीच का अंतर 150 रु. है.
III. 8 वर्ष में अर्जित
चक्रवृद्धि ब्याज मूलधन की राशि से अधिक है.
(a) केवल I
(b) केवल II
(c) दोनों II और III
(d) दोनों I और III
(e) केवल या तो I या II
Q3. अंग्रेजी में अभिजीत को
प्राप्तांक कितने है
?
I. अभिजित को गणित में
प्राप्तांक उसे विज्ञान में प्राप्तांक से 20 अधिक है.
II. अभिजित को गणित, विज्ञान
और अंग्रेजी में प्राप्त कुल अंक 198 है.
III. अभिजित को विज्ञान में प्राप्तांक
उसे अंग्रजी में प्राप्तांक से 12 अधिक है.
(a) तीनों में से कोई दो
(b) दोनों II और III
(c) I, II और III सभी
(d) तीनों कथनों की जानकारी
के साथ भी प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया जा सकता
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

निर्देश
 (4-5): निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और तीन कथन I, II और III दिए गये है. आपको निर्णय करना है कि
दिए गये तीन कथनों की जानकरी प्रश्न का उत्तर प्राप्त करने के लिए पर्याप्त है या
नहीं.
Q4. 240 विद्यार्थियों की
कक्षा में कितने विद्यार्थियों को गणित में कम से कम 60% अंक प्राप्त हुए?
I. कक्षा में 20%
विद्यार्थियों ने गणित में 80% से अधिक अंक प्राप्त किये.
II. कक्षा में 80
विद्यार्थियों को गणित में 50% से अधिक लेकिन 60% से कम अंक प्राप्त हुए है
.
III. गणित में 60% से 79% के
बीच के अंत प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या गणित में 50% अंक प्राप्त
करने वाले विद्यार्थियों की संख्या के बराबर है.
(a) I, II और III सभी प्रश्नों का उत्तर
देने के लिए पर्याप्त है.
(b) दोनों I और III पर्याप्त है
(c) दोनों II और III पर्याप्त है
(d) दोनों I और II पर्याप्त है
(e) I, II और III के साथ भी प्रश्न का
उत्तर नहीं दिया जा सकता
Q5. एक संस्थान में प्रबंधकों, पर्यवेक्षकों और सहायक
कर्मचारी है. सहायक का मासिक वेतन कितना है?
I. प्रत्येक पर्यवेक्षक का
प्रतिमाह वेतन एक सहायक के प्रति माह वेतन से 12,000 रूपये अधिक है.
II. एक पर्यवेक्षक और एक
सहायक को प्रति माह कुल 32000 रूपये का वेतन प्राप्त होता है.
III. एक प्रबंधक और एक
पर्यवेक्षक का कुल प्रति माह वेतन 32000 रूपये है
.
(a) या तो I या II और III पर्याप्त है
(b) दोनों I और II पर्याप्त है.
(c) I, II और III में से कोई दो पर्याप्त
है
(d) प्रश्न का उत्तर देने के
लिए
I, II और III सभी आवश्यक है      .
(e) I, II और III के साथ भी प्रश्न का
उत्तर नहीं दिया जा सकता
निर्देश (6-10): निम्नलिखित
तालिका में एक शहर में छह दुकानदारों द्वारा बेचीं गयी विभिन्न विषयों की पुस्तको
की संख्या से संबंधित आकड़े दिए गये है.
 पाई-चार्ट वापस की गयी पुस्तकों का प्रतिशत दर्शाता है. इसे ध्यानपूर्वक से पढ़ें
और प्रश्नों का उत्तर दें
.
अप्रैल 2013 में छह दुकानदारों द्वारा बेचीं गयी पुस्तकें
(सैकड़ों में)
दुकानदार
विषय
A
B
C
D
E
F
अंग्रेज़ी
3
1
4
2
5
5
हिंदी
6
2
6
9
1
3
गणित
7
9
9
8
9
8
इतिहास
1
2
5
7
8
6
विज्ञान
8
8
1
3
2
9
भूगोल
5
4
2
4
7
4
Night Class Quant for SBI And NIACL | Latest Hindi Banking jobs_3.1



Q6. निम्नलिखित में से किस
दुकानदार ने एक माह में अधिकतम संख्या में पुस्तकें बेचीं है?
(a) A
(b) E
(c) D
(d) F
(e) C
Q7. दुकानदार A और F द्वारा बेचीं गयी पुस्तकों का क्रमश: अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 7 : 6
(b) 6 : 7
(c) 3 : 5
(d) 5 : 3
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. दुकानदार B, C और D द्वारा बेचीं गयी
पुस्तकों की कुल औसत संख्या कितनी है?
(a) 3867
(b) 2667
(c) 2867
(d) 2777
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. यदि कुल 4000 पुस्तक वापस
की गयी
, तो इनमे ‘A’ का हिस्सा कितना था?
(a) 720
(b) 740
(c) 750
(d) 760
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. A और E द्वारा बेचीं गयी
पुस्तकों की संख्या के बीच का अंतर ज्ञात कीजिये
?
(a) 180
(b) 200
(c) 300
(d) 225
(e) इनमें से कोई नहीं
निर्देश (11-15): निम्नलिखित
संख्या शृंखला में एक गलत संख्या दी गयी है. गलत संख्या का पता लगायें?
Q11. 72.5   86  
113   168   275  
491   923
(a) 86
(b) 113
(c) 168
(d) 275
(e) 491
Q12. 484   240  
120   57   26.5  
11.25   3.625
(a) 240
(b) 120
(c) 57
(d) 26.5
(e) 11.25
Q13. 6   7  
16   41   90  
154   292
(a) 7
(b) 16
(c) 41
(d) 90
(e) 154
Q14. 8   12   24
 46  72  108  216
(a) 12
(b) 24
(c) 46
(d) 72
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. 2   9  
32   105   436  
219
5  
13182
(a) 436
(b) 2195
(c) 9
(d) 32
(e) इनमें से कोई नहीं



CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *