Latest Hindi Banking jobs   »   NICL AO परीक्षा के लिए रीजनिंग...

NICL AO परीक्षा के लिए रीजनिंग की नए प्रारूप की प्रश्नोतरी

www.bankersadda.com/2017/05/new-pattern-reasoning-questions-for-sbi
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है.  NICL AO Exam के लिए इन नए प्रारूप के रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.

Directions (1-5): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये.

T, U, V, W, X, Y और Z एक सात मंजिला बिल्डिंग पर रहते हैं परन्तु इसी कर्म में हो यह आवश्यक नहीं. बिल्डिंग की निचली मंजिल की संख्या 1 है और ऊपरी मंजिल की संख्या 7 है. उनमें से प्रत्येक को विभिन्न ब्रांड, जैसे लेक्सस, बुगाटी, एस्टन-मार्टिन, मसेराती, इसुजु, पोर्श और मिनी की कार पसंद है.
T विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है परन्तु मंजिल संख्या 3 पर नहीं. जिस व्यक्ति को इसुजु कार पसंद है वह T के ठीक ऊपर रहता है. W और इसुजु कार पसंद करने वाले व्यक्ति के बीच केवल दो व्यक्ति रहते हैं. जिस व्यक्ति को बुगाटी कार पसंद है वह विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है, परन्तु W के ऊपर. V और बुगाटी कार पसंद करने वाले व्यक्ति के बीच केवल तीन व्यक्ति रहते हैं. जिस व्यक्ति को एस्टन-मार्टिन कार पसंद है वो V के ठीक ऊपर रहता है. जिस व्यक्ति को लेक्सस कार पसंद है वह उस व्यक्ति के ठीक ऊपर रहता है जिसे मिनी कार पसंद है. Z विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. U और X के बीच केवल एक व्यक्ति रहता है. U, X के ऊपर की किसी एक मंजिल पर रहता है. न तो V और न ही T को मसेराती कार पसंद है. X को एस्टन-मार्टिन कार पसंद नहीं.

Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा संयोजन सत्य है?
(a) मंजिल संख्या 2 – Y – एस्टन-मार्टिन
(b) मंजिल संख्या 7 – U – मसेराती
(c) मंजिल संख्या 3 – V – पोर्श
(d) मंजिल संख्या 5 – X – लेक्सस
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन मंजिल संख्या 2 पर रहता है?
(a) Z
(b) Y
(c) V
(d) W
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. दी गई व्यवस्था के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा कहाँ सत्य है?
(a) T को इसुजु  कार पसंद है.
(b) W चौथी मंजिल पर रहता है.
(c) Z ऊपरी मंजिल पर रहता है.
(d) X को लेक्सस कार पसंद है और वह दूसरी मंजिल पर रहता है.
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से T को कौन-सी कार पसंद है?
(a) पोर्श कार
(b) मसेराती कार
(c) लेक्सस कार
(d) बुगाटी कार
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. मसेराती कार और मिनी कार पसंद करने वाले व्यक्तियों के बीच कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
जब शब्दों और संख्याओं की व्यवस्था करने वाली मशीन में शब्दों और संख्याओं के वाक्य का इनपुट दिया जाता है, तो वह उनको एक निश्चित नियम से व्यवस्थित करती है. इनपुट और पुनर्व्यवस्था का उदाहरण निम्नलिखित है.
इनपुट:  they 68 also 59 called 76 for 33 greater 46 strength 91
चरण I:  also they 68 59 called 76 for greater 46 strength 91 34
चरण II: called also they 68 76 for greater 46 strength 91 34 60
चरण III:  for called also they 68 76 greater 46 strength 34 60 92
चरण IV:  greater for called also they 68 76 strength 34 60 92 45
चरण V: strength greater for called also they 76 34 60 92 45 67  
चरण VI: they strength greater for called also 34 60 92 45 67 75
और चरण VI इनपुट की पुनर्व्यवस्था का अंतिम चरण है.
उपरोक्त चरणों में प्रयुक्त नियम के अनुसार, दिए गये इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिए.
इनपुट:  because 56 such 29 act 24 put 17 extreme 32 risk 33

Q6. कौन-से चरण में ‘56 such 18’ तत्व सामान क्रम में हैं?
(a) चरण I
(b) चरण II
(c) चरण III
(d) चरण V
(e) चरण VI

Q7. चरण IV में, निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द दाएं अंत से पांचवें तत्व के बाईं ओर तीसरे स्थान पर होगा?
(a) act
(b) such
(c) because
(d) 56
(e) extreme

Q8. उपरोक्त पुनर्व्यवस्था को पूरा करने के लिए कितने चरण की आवश्यकता होगी?
(a) तीन
(b) चार
(c) छ:
(d) सात
(e) पांच

Q9. निम्नलिखित में से पुनर्व्यवस्था के बाद का चरण III कौन-सा है?
(a)  extreme because act 56 such 24 put 32 risk 18 30 34
(b) extreme because act 56 such 24 put 32 risk 30 18  34
(c) extreme because act 56 such 24 put 32 risk 34 30 18
(d) extreme because act 56 such 32 put 24 risk 18 30 34
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. चरण VI में, ‘such’, ‘55’ से सम्बंधित है और ‘risk’, ‘31’ से सम्बंधित है. इसी प्रकार ‘put’ किससे सम्बंधित है?
(a) 34
(b) 55
(c) 31
(d) 18
(e) 23

Directions (11-15): दिए गए प्रश्नों में एक प्रश्न और दो कथन संख्या I और II दिए गए हैं. आपको यह निर्णय करना है कि कथन में दी गई सामग्री उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं.
दोनों कथनों को पढ़कर उत्तर दीजिये.
(a) यदि कथन I की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b)  यदि कथन II की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि कथन I की सामग्री या कथन II की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.

Q11. A, B से किस प्रकार सम्बंधित है?
I. P, जिसके A और B दो बच्चे हैं, Q की मदर-इन-लॉ है, जो B की सिस्टर-इन-लॉ है.
II. A की सिस्टर-इन-लॉ R, S जिसके केवल दो बच्चे A और B हैं, की डॉटर-इन-लॉ है.

Q12. बिंदु A, बिंदु B से किस दिशा में है?
I. बिंदु Z, बिंदु A और बिंदु B दोनों से समान दूरी पर है.
II. बिंदु A से पूर्व की ओर 5 किमी तक चलकर और दो बार दाएं मुड़ने से पहले हर बार 5 किमी चलने के बाद बिंदु B आता है.

Q13. ‘can’ को कूटभाषा में किस प्रकार लिखा जाएगा?
I. उस कूटभाषा में ‘you can see’ को ‘la pa ni’ के रूप में लिखा जाता है और ‘did you see’ को ‘jo ni pa’ के रूप में लिखा जाता है.
II. उस कूटभाषा में ‘you did that’ को ‘pa si jo’ के रूप में लिखा जाता है.

Q14. जब X, W, R, J और M एक वृत्त के चारों ओर में केंद्र की ओर मुख करके बैठते है तो W से X का स्थान क्या होगा?
I. R, M के बाएं से दूसरे स्थान पर है और W के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है.
II. J, M का निकटतम पड़ोसी नहीं है.

Q15. M, N, T और W एक वृत्त के चारों ओर में केंद्र की ओर मुख करके बैठते है. N के निकटतम बाएं कौन बैठा है?
I. M, T और W के बीच में बैठा है और N, T के निकटतम बाएं बैठा है.
II. N, M के बाएं से दूसरे स्थान पर और W के आसन्न बैठा है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *