Latest Hindi Banking jobs   »   NICL AO मैन्स परीक्षा के लिए...

NICL AO मैन्स परीक्षा के लिए रीजनिंग के नए प्रारूप की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठक,

New-Pattern-Reasoning-Questions-for-NICL-AO-Mains-Exam

रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. NICL AO Mains Exam के लिए इन ट्विस्टेड वन रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.


Directions (1-5): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
छ: छात्र A, B, C, D, E और F एक लाइब्रेरी में एक वृत्ताकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं. वे सभी भिन्न कॉमिक पढ़ते हैं जैसे; इंद्रजाल, राज, किंग, नूतन, चम्पक और तुलसी परन्तु इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं. उन सभी ने भिन्न रंग की टी-शर्ट पहनी हैं जैसे; सफेद, बैंगनी, हरी, लाल, पिली और नीली परन्तु इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं. वे छात्र जो इंद्रजाल, किंग और चम्पक पढ़ते हैं, वो ना तो सफेद और ना ही बैंगनी रंग की टी-शर्ट पहनते हैं. वे छात्र जो हरी और पिली रंग की टी-शर्ट पहनते है वो ना तो इंद्रजाल और ना ही किंग कॉमिक पढ़ते हैं. A न तो सफेद टी-शर्ट पहनता है और न ही उस व्यक्ति के निकटतम बाएं हैं जो नूतन कॉमिक्स पढ़ता है. E और F के बीच बैठा छात्र राज कॉमिक्स पढ़ता है. जो छात्र सफेद टी-शर्ट पहनने वाले व्यक्ति के निकटतम बाएं है वह तुलसी कॉमिक्स नहीं पढ़ता. D नूतन कॉमिक्स पढ़ता है और उसकी टी-शर्ट का रंग हरा है, उसका मुख राज कॉमिक्स पढने वाले छात्र की ओर है. जो छात्र इंद्रजाल कॉमिक्स पढ़ता है वह उस छात्र के विपरीत बैठा है जिसने नीली टी-शर्ट पहनी है, जबकि जिस छात्र की टी-शर्ट हरे रंग की है वह उस छात्र के निकटतम बाएं बैठा है जो चंपक कॉमिक्स पढ़ता है. जो छात्र तुलसी कॉमिक्स पढ़ता है वो उस छात्र के निकटतम दाएं बैठा है जिसने सफेद रंग की टी-शर्ट की पहनी है, परन्तु उस छात्र के निकटतम बाएं बैठा है जो किंग कॉमिक्स पढ़ता है. C किंग कॉमिक्स नहीं पढ़ता, जबकि F इंद्रजाल कॉमिक्स नहीं पढ़ता.



Q1. निम्नलिखित में से सफेद रंग की टी-शर्ट कौन पहनता है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. E और D के बीच बैठे छात्र की टी-शर्ट का रंग क्या है?
(a) लाल
(b) नीली
(c) बैंगनी
(d) पिली
(e) इनमें से कोई नहीं




Q3. निम्नलिखित में से कौन चम्पक कॉमिक्स पढता है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. निम्नलिखित में से सही मिलान कौन-सा है?
(a) A-पिली-नूतन
(b) B-लाल-किंग
(c) E-लाल-इंद्रजाल
(d) F-बैंगनी-चम्पक
(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. तुलसी कॉमिक्स पढ़ने वाले छात्र की टी-शर्ट का रंग क्या है?
(a) लाल
(b) पिली
(c) नीली
(d) बैंगनी
(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (6-10): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
जब शब्दों और संख्याओं की व्यवस्था करने वाली मशीन में शब्दों और संख्याओं के वाक्य का इनपुट दिया जाता है, तो वह उनको एक निश्चित नियम से व्यवस्थित करती है. इनपुट और पुनर्व्यवस्था का उदाहरण निम्नलिखित है.  (सभी संख्या दो अंकीय संख्या है)
इनपुट:  until 46 there 54  formal 26 deal 68 by 32
चरण I    :   by until 46 there 54 formal 26 deal 32 68
चरण II  :   deal by until 46 there formal 26 32 68 54
चरण III :  formal deal by until there 26 32 68 54 46
चरण IV  : there formal deal by until 26 68 54 46 32
चरण V   : until there formal deal by 68 54 46 32 26
और चरण V इनपुट की पुनर्व्यवस्था का अंतिम चरण है.
उपरोक्त चरणों में प्रयुक्त नियम के अनुसार, दिए गये इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिए.
इनपुट: mobile  48  wallet 36 stock 64 has 52 got 18


Q6. निम्नलिखित में से पांचवें चरण में ’64’ की स्थिति का दर्शाता है?
(a) बाएं अंत से आठवां
(b) बाएं अंत से छठा
(c) दाएं अंत से चौथा
(d) दाएं अंत से छठा
(e) इनमें से कोई नहीं


Q7. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व चरण IV में “18” के दाएं से दूसरे तत्व के बाईं ओर चौथे स्थान पर होगा? 
(a) got
(b)mobile
(c) has
(d) stock
(e) इनमें से कोई नहीं


Q8. पुनर्व्यवस्था के अनिम चरण में, एक निश्चित तरीके से ‘wallet’, ‘18’ से सम्बंधित है और ‘stock’, ‘36’ से सम्बंधित है. समान प्रारूप का अनुसरण करते हुए निम्न में से क्या ‘mobile’ से सम्बंधित है?
(a)48
(b) 52
(c) 64
(d) got
(e) इनमें से कोई नहीं


Q9. अंतिम से पहले चरण में ‘has’ और ‘18’ के बीच कितने तत्व(शब्द या संख्या) कितने है? 
(a) एक
(b) तीन
(c) छ:
(d) पांच
(e) इनमें से कोई नहीं


Q10. निम्नलिखित आउटपुट पुनर्व्यवस्थ का अंतिम चरण है?
mobile has got wallet 36 stock 18 64 52 48
(a) चरण IV
(b) चरण V
(c) चरण VI
(d) चरण VII
(e) चरण III


Directions (11-15): ABC लिमिटेड कंपनी अपने आईटी विभाग में प्रशिक्षु अधिकारियों की भर्ती करना चाहता है. चयन के लिए मानदंड निम्नलिखित हैं: 
उम्मीदवार को चाहिए:
(i) कम से कम 60% अंक से आईटी या कंप्यूटर साइंस या इलेक्ट्रानिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार में इंजीनियरिंग स्नातक होना चाहिए.
(ii) माध्यमिक (एसएससी) में कम से कम 75% अंक और उच्च माध्यमिक (एचएससी) परीक्षा में कम से कम 80% अंक प्राप्त किए हैं.
(iii) 1.7.2007 को उसकी आयु 21 वर्ष से कम और 26 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
(iv) चयन परीक्षा में कम से कम 50% अंक किए हो.
(V) साक्षात्कार में कम से कम 45% अंक प्राप्त किए हो.
हालांकि, अगर कोई उम्मीदवार उपरोक्त सभी मापदंडों को संतुष्ट करता है
उसके अतिरिक्त–
(A) उपरोक्त (ii) में, परन्तु इंजीनियरिंग में कम से कम 70% अंक प्राप्त किए हैं, उसके मामले को जीएम-आईटी में भेजा जा सकता है.
(B) उपरोक्त (v) में, परन्तु साक्षात्कार में कम से कम 40% अंक और चयन परीक्षा में 60% अंक प्राप्त किए हैं, उसके मामले को वीपी में भेजा जा सकता है.
नीचे दिए गए सभी प्रश्नों एक उम्मीदवार का विवरण है. आपको उपलब्ध जानकारी और मानदंडों के आधार पर उचित निर्णय लेना है और नीचे दिए गए विकल्पों में से एक को अपने उत्तर के रूप में चिह्नित करना है. आप प्रश्न में दी गई जानकारी के अतिरिक्त कुछ भी नहीं मान सकते. आपको 1.7.2007 के मामले दिए गए हैं.
उत्तर दीजिये.
(a) यदि उम्मीदवार का चयन किया जा सकता है.
(b) यदि उम्मीदवार का चयन नहीं किया जा सकता.
(c) यदि मामला जीएम-आईटी को भेजा जाना है.
(d) यदि मामला वीपी को भेजा जाना है.
(e) यदि दिए गए आंकड़े निर्णय लेने के लिए अपर्याप्त हैं


Q11. नेहा सिंह कंप्यूटर साइंस में एक इंजीनियरिंग स्नातक 2005 में 22 वर्ष की आयु में 66% अंक से प्राप्त की थी. उसने एसएससी में 82% अंक और एचएससी में 87% अंक प्राप्त किये. उन्होंने चयन परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर 68% अंक प्राप्त किए. साक्षात्कार में उसका अंक 42% था.


Q12. मंगल पांडे एक 23 वर्षीय लड़का है जो एक इंजीनियरिंग फर्म में प्रशिक्षु अभियंता के रूप में काम करता है जिससे वह हाल ही में जुड़ा. उसने बीई इलेक्ट्रॉनिक्स 73% अंक से की. एसएससी और एचएससी में उसके अंक क्रमशः 78% और 82% थे. वह चयन परीक्षा में 56% अंक से उतीर्ण हुआ और साक्षात्कार में उसका स्कोर 44% था.


Q13. मोहित बिष्ट एक आईटी अभियंता 2006 में 68% अंकों के साथ उत्तीर्ण हुआ था. उसने एसएससी और एचएससी में 85% से अधिक अंक प्राप्त किए थे. चयन परीक्षा के साथ-साथ साक्षात्कार में उसका स्कोर 60% से अधिक हैं.


Q14. प्रकाश ने इलेक्ट्रॉनिक्स में बीई 63% अंक, एसएससी में 78% अंक और एचएससी 84% अंक प्राप्त किये है. उसकी जन्मतिथि 10 जुलाई 1982 है. उसने चयन परीक्षा में 54% अंक और साक्षात्कार में 56% अंक प्राप्त किए हैं.


Q15. पूनम ने 2005 में आईटी इंजीनियरिंग डिग्री में 76% अंक प्राप्त किए. उसने एसएससी और एचएससी दोनों में 78% अंक प्राप्त किए. उसने 16 जून 2007 को अपनी आयु के 25 वर्ष पूरे किये. उसने चयन परीक्षा और साक्षात्कार में अच्छा प्रदर्शन किया और दोनों चरण में 60% से अधिक अंक प्राप्त किए.

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

NICL AO मैन्स परीक्षा के लिए रीजनिंग के नए प्रारूप की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_6.1