Latest Hindi Banking jobs   »   NICL AO मैन्स परीक्षा के लिए...

NICL AO मैन्स परीक्षा के लिए रीजनिंग के नए प्रारूप की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठकों,

new-pattern-reasoning-questions-for-sbi-po-mains-exam-2017

रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. NICL AO Mains Exam के लिए इन ट्विस्टेड वन रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.

Directions (1-5): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये. P, Q, R, S, T, U और V नाम के सात व्यक्ति हैं. वे विभिन्न कार अर्थात ऑडी, टोयोटा, टाटा, फोर्ड, निसान, हुंडई और फिएट द्वारा सोमवार से रविवार तक (एक ही सप्ताह के) जिम जाते हैं, परन्तु इसी क्रम में हो यह अवश्यक नहीं. T बृहस्पतिवार को जिम जाता है. T और निसान कार से जिम जाने वाले व्यक्ति के बीच केवल एक व्यक्ति जिम जाता है.P निसान कार द्वारा जिम जाने वाले व्यक्ति के ठीक बाद जिम जाता है. P और टाटा कार से जिम जाने वाले व्यक्ति के बीच केवल तीन व्यक्ति जिम जाते हैं. टाटा कार द्वारा जिम जाने वाले व्यक्ति और U के बीच केवल दो व्यक्ति जिम जाते हैं. फिएट कार द्वारा जिम जाने वाला व्यक्ति, U से पहले जिम जाता है, परन्तु गुरुवार के बाद. फिएट कार द्वारा जिम जाने वाले व्यक्ति और R के बीच दो से अधिक व्यक्ति जिम जाते हैं. ऑडी कार द्वारा जिम जाने वाला व्यक्ति हुंडई कार द्वारा जिम जाने वाले व्यक्ति के ठीक पहले जिम जाता है. फोर्ड कार द्वारा जिम जाने वाला व्यक्ति Q के ठीक पहले जिम जाता है.  V मंगलवार को जिम में नहीं जाता है.


Q1. निम्नलिखित में से कौन टोयोटा कार से जिम जाता है?
 (a) R 
 (b) S 
 (c) P 
 (d) T 
(e) V 

Q2. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान है और एक समूह बनाते है. निम्न में से कौन-सा उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
 (a) R-मंगलवार
 (b) T-सोमवार 
(c) Q-रविवार 
(d) P-शुक्रवार 
(e) U-शनिवार

Q3. निम्नलिखित में से S के सम्बन्ध में क्या सत्य है?
 (a) S, R के ठीक बाद जिम जाता है.
 (b) S टाटा कार द्वारा जिम जाता है. 
(c) S और R की बीच केवल दो व्यक्ति जिम जाते हैं. 
 (d) दिए गए सभी कथन सत्य है. 
(e) S रविवार को जिम जाता है. 

Q4.निम्नलिखित में से T के पास कौन-सी कार है? 
(a) टाटा  
(b) ऑडी 
(c) हुंडई
(d) फोर्ड
 (e)फ़िएट 

Q5. दी गई व्यवस्था के अनुसार Q, टाटा कार द्वारा जिम जाने वाले व्यक्ति से एक निश्चित तरीके से समान है और P, फिएट कार द्वारा जिम जाने वाले व्यक्ति से सम्बंधित है, उसी प्रकार, U किससे संबंधित है?
(a) टोयोटा कार द्वारा जिम जाने वाले व्यक्ति.
(b) फोर्ड कार द्वारा जिम जाने वाले व्यक्ति. 
(c) टाटा कार द्वारा जिम जाने वाले व्यक्ति.
(d) ऑडी कार द्वारा जिम जाने वाले व्यक्ति.
(e) इनमें से कोई नहीं.

Directions (6-10): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
एक निश्चित कूटभाषा में 
“form panel  forge consensus” को “RL8  NK10  RD10  NR18 ” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, 
“parties have decided  their” को “RR14  VD8  CC14  EQ10 ” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
“has asked him stay ” को “SR6  KC10  ML6  AX8” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,

Q6. दी गई कूटभाषा में ‘candidate’ के लिए कोड क्या है?
(a) ND18
(b) MD18
(c) ND19
(d) NE18
(e)इनमें से कोई नहीं 

Q7. दी गई कूटभाषा में ‘significant’ के लिए कोड क्या है?
(a) GS22
(b) GH22 
(c) GS21
(d) HS22
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. दी गई कूटभाषा में ‘especially’ के लिए संभावित कोड क्या होगा?
(a) QX20
(b) PX20
(c) PX21
(d) QX20
 (e) इनमें से कोई नहीं

Q9. दी गई कूटभाषा में ‘political’ के लिए संभावित कोड क्या होगा?
(a) KK18
(b) LK18
(c) LL18
(d) LK19
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. दी गई कूटभाषा में ‘factions’ के लिए कोड क्या है?
(a) DR16
(b) RR16
(c) CR16
(d)CR15
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. यदि ‘A + B’ का अर्थ है कि A, B की माँ हैं, A ÷ B का अर्थ है कि A, B का भाई है, A × B का अर्थ है कि A, B का पुत्र है, A – B का अर्थ है कि A, B की बहन है, निम्न में से किसका अर्थ है कि C, D की बहन है?
(a) C – P ÷ D
(b) P + D ÷ C
(c) D × P – C
(d) D – C × P
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. यदि ‘P + Q’ का अर्थ है कि ‘P, Q का पिता है’, ‘P × Q’ का अर्थ है कि ‘P, Q का भाई है’; ‘P – Q’ का अर्थ है कि ‘P, Q की माँ है’, तो निम्न में से C – A + B के सम्बन्ध में कौन-सा सत्य है?
(a) B, A का पुत्र है.
(b) A, C का पुत्र है. 
(c) B, A का पिता है. 
(d) C, B की माँ है. 
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. लावी पूर्व की ओर 1 किमी की दूरी तक चलती है और फिर वह दक्षिण की ओर मुड़कर 5 किमी की दूरी तक जाती है. जिसके बाद वह पूर्व की ओर मुड़कर 2 किमी चलती है, इसके बाद वह उत्तर की ओर मुड़कर 9 किमी की दूरी तक चलती है. अब, वह अपने प्रारंभिक बिंदु से कितनी दूर है?
(a) 3 किमी
(b) 4 किमी
(c) 5 किमी
(d) 7 किमी
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. अपने घर से, बल्लू उत्तर की ओर 15 किमी तक जाता है. फिर वह पश्चिम की ओर मुड़कर 10 किमी तक जाता है. फिर, वह दक्षिण की मुड़ता है और 5 किमी तक जाता है. अंत में, वह पूर्व की ओर मुड़कर 10 किमी तक जाता है. वह अपने घर से किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) पश्चिम
(c) पूर्व
(d) उत्तर
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15.  चीरू, चीकू की तुलना में अधिक कमाता है, लेकिन चिक्की जितना नहीं है. चंकी चिक्की से कम कमाता है, लेकिन चीकू कम नहीं. आशिष चीकू से ज्यादा कमाता हैं, लेकिन चीरू जितना नहीं. यदि उन सभी को उनकी कमी के आधार पर रैंक किया जाता है तो बीच में उनमें से कौन होगा ?
(a) चीरू
(b) आशीष
(c) चंकी
(d) चीकू
(e) आंकडे अपर्याप्त है

NICL AO मैन्स परीक्षा के लिए रीजनिंग के नए प्रारूप की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_6.1