प्रिय पाठकों,
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. NICL AO Mains Exam के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Directions (1-5): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
दस मित्र दो समानांतर पंक्तियों में प्रत्येक में पांच व्यक्ति इस प्रकार बैठे हैं कि आसन्न व्यक्तियों के बीच की दूरी समान है. पंक्ति 1 में – A, B, C, D, और E बैठे हैं (परन्तु इसी क्रम में हो यह अवश्यक नहीं) और इन सभी का मुख दक्षिण की ओर हैं. पंक्ति 2 में – P, Q, R, S और T बैठे हैं (परन्तु इसी क्रम में हो यह अवश्यक नहीं) और इन सभी का मुख उत्तर की ओर है. अत:, बैठने की दी गई व्यवस्था में, एक पंक्ति में बैठा प्रत्येक सदस्य का मुख दूसरे पंक्ति में बैठे अन्य सदस्य की ओर है. ये सभी विभिन्न राज्यों से सम्बंधित है, जैसे; बिहार, पंजाब, केरल, ओडिशा, त्रिपुरा, मणिपुर, असम, राजस्थान, गुजरात और नागालैंड, परन्तु इसी क्रम में हो यह अवश्यक नहीं.
A पंजाब से सम्बंधित व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. या तो A या पंजाब से सम्बंधित व्यक्ति पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठें है. A के निकटतम पडोसी का मुख T की ओर है, जो त्रिपुरा से संबंधित है. T और Q, जो ओडिशा से संबंधित है, के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है. Q पंक्ति के किसी भी अंतिम छोर नहीं बैठा. E बिहार से सम्बंधित है और उसका मुख Q की ओर है. Q के निकटतम पड़ोसी का मुख केरल से संबंधित व्यक्ति की ओर है. B और केरल से सम्बंधित व्यक्ति के बीच दो व्यक्ति बैठे है. R गुजरात से सम्बंधित है और उसका मुख B की ओर है. C के निकटतम पड़ोसी का मुख नागालैंड से सम्बंधित व्यक्ति की ओर है. Q के निकटतम पड़ोसी का मुख मणिपुर से सम्बंधित व्यक्ति की ओर नहीं है. P असम से सम्बंधित है.
Q1. पंक्ति के अंतिम छोर पर कौन बैठा है?
(a) B,C,R,S
(b) B,C,P,Q
(c) T,R,B,C
(d) T,R,E,A
(e) R,C,D,T
Q2. निम्नलिखित में से D किस राज्य से सम्बंधित है?
(a) बिहार
(b) त्रिपुरा
(c) पंजाब
(d) राजस्थान
(e) मणिपुर
Q3. निम्नलिखित में से B का मुख किस व्यक्ति की ओर है?
(a) P
(b) R
(c) Q
(d) S
(e) T
Q4. निम्नलिखित में से D के सम्बन्ध में कौन-सी सूचना सत्य नहीं है?
(a) D, B का निकटतम पडोसी है.
(b) D, E के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है.
(c) D, A के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है.
(d) D का मुख P की ओर है.
(e) D राजस्थान से सम्बंधित है.
Q5. केरल से कौन सम्बंधित है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) P
(e) Q
Directions (6 – 10): निम्नलिखित प्रश्नों में δ, @, ©, % और ⋆ प्रतीकों का प्रयोग निम्न अर्थों किया जाता है:
‘P © Q’ का अर्थ है कि ‘P, Q से छोटा नहीं है’.
‘P % Q’ का अर्थ है कि ‘P न तो Q से छोटा है और न ही बराबर’
‘P ⋆ Q’ का अर्थ है कि ‘P न तो Q से बड़ा है और न ही बराबर’
‘P δ Q’ का अर्थ है कि ‘P, Q से बड़ा नहीं है’
‘P @ Q’ का अर्थ है कि ‘P न तो Q से बड़ा है और न ही छोटा’
अब, निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए कथन को सत्य मानते हुए नीचे दिए गए चार निष्कर्ष I, II, III और IV में से कौन सा निश्चित रूप से सत्य हैं और उत्तर दीजिये.
Q6. कथन:
D δ T, T @ R, R © M, M % K
निष्कर्ष:
I. R @ D
II. R % D
III. K ⋆ T
IV. M δ T
(a) या तो I या II सत्य है
(b) III और IV सत्य है
(c) या तो I या II और III सत्य है
(d) या तो I या II और IV सत्य है
(e) या तो I या II और III और IV सत्य है
Q7. कथन:
J @ F, F δ N, N % H, H © G
निष्कर्ष:
I. G ⋆ N
II. N © J
III. F ⋆ J
IV. J δ G
(a) I और II सत्य है
(b) I, II और III सत्य है
(c) II, III और IV सत्य है
(d) सभी सत्य है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. कथन:
R ⋆ K, K % D, D @ V, V δ M
निष्कर्ष:
I. R ⋆ D
II. V ⋆ R
II. D @ M
IV. M % D
(a) कोई सत्य नहीं है
(b) केवल III सत्य है
(c) केवल IV सत्य है
(d) या तो III या IV सत्य है
(e) या तो III या IV और II सत्य है
Q9. कथन:
B © T, T ⋆ R, R % F, F @ K
निष्कर्ष:
I. B % R
II. F ⋆ T
III. R % K
IV. K ⋆ T
(a) कोई सत्य नहीं है
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल II सत्य है
(d) केवल III सत्य है
(e) केवल IV सत्य है
Q10. कथन:
F % N, N © W, W δ Y, Y ⋆ T
निष्कर्ष:
I. F % W
II. T % N
III. N % Y
IV. T % W
(a) I और III सत्य है
(b) I और IV सत्य है
(c) I, II और IV सत्य है
(d) I और II सत्य है
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में चार कथन के साथ चार निष्कर्ष I, II, III और IV दिए गए हैं. सामान्यत: ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी इन कथनों को सत्य मानते हुए सभी निष्कर्षों को पढ़कर निश्चित कीजिये की दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा दिए गए कथनों का तर्कसंगत रूप से अनुसरण करता है.
Q11. कथन:
कुछ स्टोन रॉक हैं.
सभी रॉक ब्रिक हैं.
कुछ ब्रिक मार्बल हैं.
सभी हिल्स मार्बल हैं.
निष्कर्ष
I. कुछ स्टोन मार्बल हैं.
II. कुछ हिल्स ब्रिक हैं.
III. कुछ ब्रिक स्टोन हैं.
IV. सभी मार्बल हिल्स हैं.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता.
(b) केवल II अनुसरण करता हैं.
(c) II और III अनुसरण करता हैं.
(d) केवल III अनुसरण करता हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. कथन:
सभी एरो बो है.
सभी बो स्वोर्ड हैं.
कुछ स्वोर्ड गन हैं.
सभी गन नाइफ हैं.
निष्कर्ष
I. सभी नाइफ बो हैं.
II. कुछ स्वोर्ड नाइफ हैं.
III. सभी बो एरो हैं.
IV. सभी एरो स्वोर्ड हैं.
(a) केवल II अनुसरण करता हैं.
(b) II और IV अनुसरण करता हैं.
(c) III और IV अनुसरण करता हैं.
(d) I और III अनुसरण करता हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. कथन:
कुछ पियानो वायलिन हैं.
कुछ वायलिन ड्रम हैं.
सभी ड्रम सोंग हैं.
कोई सिंग फ्लूट नहीं है.
निष्कर्ष
I. कुछ सोंग पियानो हैं.
II. कुछ ड्रम फ्लूट हैं.
III. कुछ पियानो ड्रम हैं.
IV. कोई फ्लूट ड्रम नहीं हैं.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता
(b) केवल I अनुसरण करता हैं.
(c) या तो II या IV अनुसरण करता हैं.
(d) केवल IV अनुसरण करता हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. कथन:
कुछ एयर ट्री हैं.
सभी ट्री ग्रीन हैं.
सभी ग्रीन काईट हैं.
सभी काईट बॉल हैं.
निष्कर्ष
I. कुछ ट्री बॉल है.
II. सभी काईट एयर हैं.
III. सभी बॉल ग्रीन हैं.
IV. सभी ट्री काईट हैं.
(a) केवल IV अनुसरण करता हैं.
(b) या तो II या III अनुसरण करता हैं.
(c) केवल III अनुसरण करता हैं.
(d) केवल I अनुसरण करता हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. कथन:
सभी किंग क्वीन हैं.
सभी सोल्जर क्वीन हैं.
सभी सीनेटर क्वीन हैं.
कुछ सीनेटर सोल्जर हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ सीनेटर किंग हैं.
II. सभी क्वीन सोल्जर हैं.
III. कुछ क्वीन सीनेटर हैं.
IV. कुछ सोल्जर किंग हैं.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता
(b) केवल I अनुसरण करता हैं.
(c) केवल II अनुसरण करता हैं.
(d) केवल II और III अनुसरण करता हैं.
(e) केवल III अनुसरण करता हैं.
दस मित्र दो समानांतर पंक्तियों में प्रत्येक में पांच व्यक्ति इस प्रकार बैठे हैं कि आसन्न व्यक्तियों के बीच की दूरी समान है. पंक्ति 1 में – A, B, C, D, और E बैठे हैं (परन्तु इसी क्रम में हो यह अवश्यक नहीं) और इन सभी का मुख दक्षिण की ओर हैं. पंक्ति 2 में – P, Q, R, S और T बैठे हैं (परन्तु इसी क्रम में हो यह अवश्यक नहीं) और इन सभी का मुख उत्तर की ओर है. अत:, बैठने की दी गई व्यवस्था में, एक पंक्ति में बैठा प्रत्येक सदस्य का मुख दूसरे पंक्ति में बैठे अन्य सदस्य की ओर है. ये सभी विभिन्न राज्यों से सम्बंधित है, जैसे; बिहार, पंजाब, केरल, ओडिशा, त्रिपुरा, मणिपुर, असम, राजस्थान, गुजरात और नागालैंड, परन्तु इसी क्रम में हो यह अवश्यक नहीं.
A पंजाब से सम्बंधित व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. या तो A या पंजाब से सम्बंधित व्यक्ति पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठें है. A के निकटतम पडोसी का मुख T की ओर है, जो त्रिपुरा से संबंधित है. T और Q, जो ओडिशा से संबंधित है, के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है. Q पंक्ति के किसी भी अंतिम छोर नहीं बैठा. E बिहार से सम्बंधित है और उसका मुख Q की ओर है. Q के निकटतम पड़ोसी का मुख केरल से संबंधित व्यक्ति की ओर है. B और केरल से सम्बंधित व्यक्ति के बीच दो व्यक्ति बैठे है. R गुजरात से सम्बंधित है और उसका मुख B की ओर है. C के निकटतम पड़ोसी का मुख नागालैंड से सम्बंधित व्यक्ति की ओर है. Q के निकटतम पड़ोसी का मुख मणिपुर से सम्बंधित व्यक्ति की ओर नहीं है. P असम से सम्बंधित है.
Q1. पंक्ति के अंतिम छोर पर कौन बैठा है?
(a) B,C,R,S
(b) B,C,P,Q
(c) T,R,B,C
(d) T,R,E,A
(e) R,C,D,T
Q2. निम्नलिखित में से D किस राज्य से सम्बंधित है?
(a) बिहार
(b) त्रिपुरा
(c) पंजाब
(d) राजस्थान
(e) मणिपुर
Q3. निम्नलिखित में से B का मुख किस व्यक्ति की ओर है?
(a) P
(b) R
(c) Q
(d) S
(e) T
Q4. निम्नलिखित में से D के सम्बन्ध में कौन-सी सूचना सत्य नहीं है?
(a) D, B का निकटतम पडोसी है.
(b) D, E के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है.
(c) D, A के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है.
(d) D का मुख P की ओर है.
(e) D राजस्थान से सम्बंधित है.
Q5. केरल से कौन सम्बंधित है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) P
(e) Q
Directions (6 – 10): निम्नलिखित प्रश्नों में δ, @, ©, % और ⋆ प्रतीकों का प्रयोग निम्न अर्थों किया जाता है:
‘P © Q’ का अर्थ है कि ‘P, Q से छोटा नहीं है’.
‘P % Q’ का अर्थ है कि ‘P न तो Q से छोटा है और न ही बराबर’
‘P ⋆ Q’ का अर्थ है कि ‘P न तो Q से बड़ा है और न ही बराबर’
‘P δ Q’ का अर्थ है कि ‘P, Q से बड़ा नहीं है’
‘P @ Q’ का अर्थ है कि ‘P न तो Q से बड़ा है और न ही छोटा’
अब, निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए कथन को सत्य मानते हुए नीचे दिए गए चार निष्कर्ष I, II, III और IV में से कौन सा निश्चित रूप से सत्य हैं और उत्तर दीजिये.
Q6. कथन:
D δ T, T @ R, R © M, M % K
निष्कर्ष:
I. R @ D
II. R % D
III. K ⋆ T
IV. M δ T
(a) या तो I या II सत्य है
(b) III और IV सत्य है
(c) या तो I या II और III सत्य है
(d) या तो I या II और IV सत्य है
(e) या तो I या II और III और IV सत्य है
Q7. कथन:
J @ F, F δ N, N % H, H © G
निष्कर्ष:
I. G ⋆ N
II. N © J
III. F ⋆ J
IV. J δ G
(a) I और II सत्य है
(b) I, II और III सत्य है
(c) II, III और IV सत्य है
(d) सभी सत्य है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. कथन:
R ⋆ K, K % D, D @ V, V δ M
निष्कर्ष:
I. R ⋆ D
II. V ⋆ R
II. D @ M
IV. M % D
(a) कोई सत्य नहीं है
(b) केवल III सत्य है
(c) केवल IV सत्य है
(d) या तो III या IV सत्य है
(e) या तो III या IV और II सत्य है
Q9. कथन:
B © T, T ⋆ R, R % F, F @ K
निष्कर्ष:
I. B % R
II. F ⋆ T
III. R % K
IV. K ⋆ T
(a) कोई सत्य नहीं है
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल II सत्य है
(d) केवल III सत्य है
(e) केवल IV सत्य है
Q10. कथन:
F % N, N © W, W δ Y, Y ⋆ T
निष्कर्ष:
I. F % W
II. T % N
III. N % Y
IV. T % W
(a) I और III सत्य है
(b) I और IV सत्य है
(c) I, II और IV सत्य है
(d) I और II सत्य है
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में चार कथन के साथ चार निष्कर्ष I, II, III और IV दिए गए हैं. सामान्यत: ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी इन कथनों को सत्य मानते हुए सभी निष्कर्षों को पढ़कर निश्चित कीजिये की दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा दिए गए कथनों का तर्कसंगत रूप से अनुसरण करता है.
Q11. कथन:
कुछ स्टोन रॉक हैं.
सभी रॉक ब्रिक हैं.
कुछ ब्रिक मार्बल हैं.
सभी हिल्स मार्बल हैं.
निष्कर्ष
I. कुछ स्टोन मार्बल हैं.
II. कुछ हिल्स ब्रिक हैं.
III. कुछ ब्रिक स्टोन हैं.
IV. सभी मार्बल हिल्स हैं.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता.
(b) केवल II अनुसरण करता हैं.
(c) II और III अनुसरण करता हैं.
(d) केवल III अनुसरण करता हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. कथन:
सभी एरो बो है.
सभी बो स्वोर्ड हैं.
कुछ स्वोर्ड गन हैं.
सभी गन नाइफ हैं.
निष्कर्ष
I. सभी नाइफ बो हैं.
II. कुछ स्वोर्ड नाइफ हैं.
III. सभी बो एरो हैं.
IV. सभी एरो स्वोर्ड हैं.
(a) केवल II अनुसरण करता हैं.
(b) II और IV अनुसरण करता हैं.
(c) III और IV अनुसरण करता हैं.
(d) I और III अनुसरण करता हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. कथन:
कुछ पियानो वायलिन हैं.
कुछ वायलिन ड्रम हैं.
सभी ड्रम सोंग हैं.
कोई सिंग फ्लूट नहीं है.
निष्कर्ष
I. कुछ सोंग पियानो हैं.
II. कुछ ड्रम फ्लूट हैं.
III. कुछ पियानो ड्रम हैं.
IV. कोई फ्लूट ड्रम नहीं हैं.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता
(b) केवल I अनुसरण करता हैं.
(c) या तो II या IV अनुसरण करता हैं.
(d) केवल IV अनुसरण करता हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. कथन:
कुछ एयर ट्री हैं.
सभी ट्री ग्रीन हैं.
सभी ग्रीन काईट हैं.
सभी काईट बॉल हैं.
निष्कर्ष
I. कुछ ट्री बॉल है.
II. सभी काईट एयर हैं.
III. सभी बॉल ग्रीन हैं.
IV. सभी ट्री काईट हैं.
(a) केवल IV अनुसरण करता हैं.
(b) या तो II या III अनुसरण करता हैं.
(c) केवल III अनुसरण करता हैं.
(d) केवल I अनुसरण करता हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. कथन:
सभी किंग क्वीन हैं.
सभी सोल्जर क्वीन हैं.
सभी सीनेटर क्वीन हैं.
कुछ सीनेटर सोल्जर हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ सीनेटर किंग हैं.
II. सभी क्वीन सोल्जर हैं.
III. कुछ क्वीन सीनेटर हैं.
IV. कुछ सोल्जर किंग हैं.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता
(b) केवल I अनुसरण करता हैं.
(c) केवल II अनुसरण करता हैं.
(d) केवल II और III अनुसरण करता हैं.
(e) केवल III अनुसरण करता हैं.