Latest Hindi Banking jobs   »   NICL AO मैन्स 2017 के लिए...

NICL AO मैन्स 2017 के लिए कंप्यूटर की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठक,
NICL AO मैन्स 2017 के लिए कंप्यूटर की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_2.1
आज लगभग सभी क्षेत्रो में कम्प्यूटर दक्षता महत्वपूर्ण है और कंप्यूटर जागरूकता bank recruitment’s मैन्स परीक्षा का महत्वपूर्ण भाग है. NICL AO मैन्स परीक्षा के लिए कंप्यूटर के प्रश्नों का अभ्यास कीजिये.


Q1. HTTP एक ________ प्रोटोकॉल है.
(a) एप्लीकेशन लेयर
(b) ट्रांसपोर्ट लेयर
(c) नेटवर्क लेयर
(d) फिजिकल लेयर
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q2. राऊटर OSI मॉडल की किस परत पर कार्य करते हैं?
(a) फिजिकल
(b) ट्रांसपोर्ट
(c) नेटवर्क
(d) डेटा लिंक परत के MAC सबलेयर
(e) सेशन

Q3. बिट्स को OSI मॉडल की किस परत पर फ़्रेम में पैक किया जाता है?
(a) डेटा लिंक
(b) ट्रांसपोर्ट
(c) फिजिकल
(d) प्रेजेंटेशन
(e) एप्लीकेशन

Q4. OSI मॉडल की परतें, ऊपर से नीचे कौन सी हैं:
(a) एप्लीकेशन, प्रेजेंटेशन, सेशन, ट्रांसपोर्ट, नेटवर्क, डेटा लिंक, फिजिकल
(b) सेशन, प्रेजेंटेशन, डाटा लिंक,ट्रांसपोर्ट, MAC, नेटवर्क, फिजिकल
(c) फिजिकल, डाटा लिंक, नेटवर्क, ट्रांसपोर्ट, सेशन, प्रेजेंटेशन, एप्लीकेशन
(d) प्रेजेंटेशन, एप्लीकेशन, सेशन, नेटवर्क, ट्रांसपोर्ट, डाटा लिंक, फिजिकल
(e) एप्लीकेशन, एन्क्रिप्शन, नेटवर्क, ट्रांसपोर्ट, लॉजिक लिंक कण्ट्रोल, फिजिकल

Q5. निम्नलिखित में से क्या प्रेजेंटेशन परत पर कार्य करता है?
1) MIDI
2) FTP
3) SMTP
4) TFTP
5) JPEG
(a) 1 और 2
(b) 1, 3, और 5
(c) 3 और 5
(d) 1 और 5
(e) इनमे से कोई नहीं

Q6. निम्नलिखित में से किसे OSI मॉडल की ऊपरी परतों के रूप में माना जाता है?
(a) प्रेजेंटेशन और सेशन
(b) एप्लीकेशन और प्रेजेंटेशन
(c) एप्लीकेशन, प्रेजेंटेशन, और सेशन
(d) एप्लीकेशन, प्रेजेंटेशन, डाटा लिंक, और ट्रांसपोर्ट
(e) एप्लीकेशन

Q7. एन्क्रिप्शन किस परत पर होता है?
(a) एप्लीकेशन
(b) प्रेजेंटेशन
(c) सेशन
(d) ट्रांसपोर्ट
(e) डेटा लिंक

Q8. पैकेट किस लेयर पर पाये जाते है?
(a) डेटा लिंक
(b) ट्रांसपोर्ट
(c) नेटवर्क
(d) सेशन
(e) फिजिकल

Q9. OSI मॉडल में परतों का कौन सा संयोजन पैकेज TCP/ IP मॉडल की एक एप्लीकेशन परत के बराबर है?
(a) ट्रांसपोर्ट, सेशन और एप्लीकेशन परत
(b) सेशन, प्रेजेंटेशन और एप्लीकेशन परत
(c) डेटा लिंक, ट्रांसपोर्ट और प्रेजेंटेशन परत
(d) नेटवर्क, सेशन और एप्लीकेशन परत
(e) फिजिकल, डेटा लिंक, और सेशन परत

Q10. OSI मॉडल में कौन सी परत डेटा का त्रुटि मुक्त वितरण प्रदान करती है?
(a) प्रेजेंटेशन परत
(b) ट्रांसपोर्ट परत
(c) सेशन परत
(d) फिजिकल परत
(e) एप्लीकेशन परत

Q11. यदि आप सिग्नल को कम किये बिना नेटवर्क की लंबाई का विस्तार करना चाहते हैं,तो आपको ________ का उपयोग करना चाहिए.
(a) रिपीटर
(b) राऊटर
(c) गेटवे
(d) स्विच
(e) इनमे से कोई नहीं

Q12. LAN को _______ नामक डिवाइस जोड़ा जा सकता है जो डेटा लिंक परत पर कार्य करते हैं.
(a) हब
(b) ब्रिज
(c) HDLC
(d) टनल
(e) इनमे से कोई नहीं

Q13. P2P का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Peer To Peer
(b) Peek to peek
(c) Past to past
(d) Pair to pair
(e) उपरोक्त सभी

Q14. IP एड्रेस किसमें परिवर्तित किय जा सकता है.
(a) एक बिट
(b) अल्फ़ान्यूमेरिक स्ट्रिंग
(c) डोमेन नामों का एक पदानुक्रम
(d) TCP
(e) दशमलव स्ट्रिंग

Q15. ट्रांसमिशन माध्यम के सबसे निकटतम परत कौन सी है.
(a) ट्रांसपोर्ट
(b) नेटवर्क
(c) डेटा लिंक
(d) फिजिकल
(e) इनमे से कोई नहीं

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.