Latest Hindi Banking jobs   »   NICL AO मेंस परीक्षा 2017 के...

NICL AO मेंस परीक्षा 2017 के लिए बैंकिंग जागरूकता की प्रश्नोत्तरी

प्रिय पाठकों,

Banking-Awareness-Questions-for RBI-Grade-B-Phase-1-Exam

NICL AO Exam. में अब कुछ ही दिन शेष है. यह समय है NICL AO Exam.के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.

Q1. निम्नलिखित में से कौन भारतीय कॉरपोरेट डेट मार्केट को नियंत्रित करता है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) नाबार्ड
(c) सिडबी
(d) सेबी
(e) पीएफआरडीए

Q2.
_______
एकीकृत बिल
भुगतान सिस्टम है जो ऑनलाइन साथ ही आम जनता के बीच एजेंटों के नेटवर्क के माध्यम
से इंटरऑपरेबल बिल भुगतान सेवा प्रदान करेगा.

(a) BBPS
(b) IMPS
(c) AEPS
(d) APBS
(e) उपरोक्त में से कोई सही नहीं है

Q3. BBPOUs बनने
के लिए
, बैंकों
और गैर-बैंक संस्थाओं को अनिवार्य रूप से ______ के तहत भारतीय रिज़र्व बैंक के
अनुमोदन / प्राधिकरण के लिए आवेदन करने की आवश्यकता है
.

(a) भुगतान और निपटान प्रणाली (पीएसएस) अधिनियम 2007
(b) विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999
(c) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949
(d) सरफेसी अधिनियम, 2002
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है

Q4. निम्नलिखित में से कौन सा भारत बिल भुगतान केन्द्रीय इकाई (बीबीपीसीयू), बीबीपीएस
संचालित एकल अधिकृत इकाई के रूप में कार्य करेगा
?

(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) एनपीसीआई
(c) भारत सरकार
(d) सेबी
(e) नाबार्ड

Q5. भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक, बीबीपीएस शुरू में उपयोगिता बिल भुगतानों को स्वीकार करेगा जैसे कि-
(a) टेलीफ़ोन बिल
(b) बिजली का बिल
(c) डीटीएच सेवाएं
(d) उपरोक्त सभी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है

Q6. ______मनी, जी-सेक, विदेशी मुद्रा और व्युत्पन्न बाजारों में लेनदेन हेतु गारंटी समाशोधन और निपटान कार्य प्रदान करने के लिए है.
(a) एनपीसीआई
(b) सेबी
(c) भारत सरकार
(d) आरबीआई
(e) सीसीआईएल

Q7. ______ आम जनता के बीच ऑनलाइन और साथ ही एजेंटों के नेटवर्क के माध्यम से बिल भुगतान की सुविधा प्रदान करने के लिए मानकों का पालन करते हुए संचालन संबंधी प्राधिकरणों को अधिकृत करेगी. 
(a) बीबीपीसीयू
(b) बीबीपीओयू
(c) बिलर भुगतान
(d) ऋणी
(e) संपत्ति और देयताएं

Q8. ___________ एक इलेक्ट्रॉनिक व्यापार मंच है, जो भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संचालित है, जिसका सरकारी प्रतिभूतियों और अन्य मुद्रा बाजार उपकरणों के आदान-प्रदान की सुविधा के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
(a) डिलिवरी बनाम पेमेंट (DvP)
(b) नेगोशिएटेड डीलिंग सिस्टम (NDS)
(c) जोखिम प्रबंधन
(d) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI)
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है

Q9. क्लीयरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (सीसीआईएल) की स्थापना कब की गई थी?
(a) दिसंबर 2010
(b) फरवरी 1995
(c) सितंबर 2006
(d) अप्रैल 2001
(e) मार्च 1999

Q10. निम्नलिखित में से कौन सा प्रतिभूतियों के निपटारे का माध्यम है जहां प्रतिभूतियों और फंडों का हस्तांतरण एक साथ होता है?
(a) डिलिवरी बनाम पेमेंट (DvP)
(b) नेगोशिएटेड डीलिंग सिस्टम
(c) क्लियरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL)
(e) उपरोक्त सभी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है

Q11. कितने मॉड्यूल/ मॉड्यूलों  के पास नेगोशिएटेड डीलिंग सिस्टम (NDS) है?
(a) पांच
(b) एक
(c) तीन
(d) छह
(e) दो

Q12. लोक अदालत के माध्यम से निपटान के लिए राशि की मौद्रिक सीमा क्या है?
(a) 5 लाख
(b) 10 लाख
(c) 15 लाख
(d) 20 लाख
(e) 25 लाख

Q13. ईईएफसी साथ एक अधिकृत डीलर श्रेणी विदेशी मुद्रा में बनाया गया एक खाता है. EEFC का पूर्ण रूप है- 
(a) Exchange Effective’ Foreign Cash Account
(b) Exchange Earners’ Financial Currency Account
(c) Exchange Earners’ Foreign Core Amount
(d) Electronic Earners’ Foreign Currency Account
(e) Exchange Earners’ Foreign Currency Account

Q14. बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 (सहकारी समितियों के अनुसार लागू) की धारा _______ के प्रावधानों के तहत, प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंकों को शाखाएं खोलने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक से अनुमति प्राप्त करने की आवश्यकता है.
(a) धारा 25
(b) धारा 45
(c) धारा 52
(d) धारा 23
(e) धारा 35

Q15. एक EEFC खाता केवल ______के रूप में रखा जा सकता है –
(a) बचत खाता
(b) चालू खाता
(c) आवर्ती जमा खाता
(d) ऋण खाता
(e) डिमटेरियलाइज्ड (डीमैट) अकाउंट

SSC CGL 2017



More than 2400+ Candidates were selected in SSC CGL 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SSC CGL last year opted for Adda247 Online Test Series.