प्रिय पाठकों
यह समय Bank of Baroda PO और NIACL Assistant Mains परीक्षा के लिए New Pattern Questions of Quantitative Aptitude की आपकी तैयारी में तेजी लाने का है. . यह बैंकिंग प्रश्न BOB PO Mains 2017, और NICL AO Mains 2017 की भर्ती परीक्षा की तैयारी में भी आपकी सहायता करेंगे.
निर्देश (Q.1-5): नीचे दिए गये रेखा ग्राफ़ में, अलग-अलग वर्षों में कक्षा 10 वीं के छात्रों द्वारा वैकल्पिक विषय के रूप में कला, संगीत या व्यायाम शिक्षा के चयन का प्रतिशत वितरण दर्शाया गया है. ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर दें:
Q1. वर्ष 2009 में, संगीत छात्रों की संख्या 272 थी लेकिन यह 2012 में 238 बढ़ जाती है. वर्ष 2009 और 2012 में कला के छात्रों का अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 17 : 16
(b) 16 : 17
(c) 15 : 17
(d) 13 : 14
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. यदि 2007 में, छात्रों की कुल संख्या 1000 है, और यह प्रत्येक वर्ष क्रमश: 10% बढती और घटती है. वर्ष 2008 और 2010 में कुल छात्रों की संख्या के बीच का अंतर ज्ञात कीजिये?
(a) 111
(b) 11
(c) 121
(d) 19
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. यदि वर्ष 2009 में छात्रों की संख्या वर्ष 2012 में छात्रों की संख्या से 30% कम है, तो वर्ष 2012 में संगीत के छात्रों की संख्या वर्ष 2009 में कला के छात्रों की संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 62%
(b) 55%
(c) 58%
(d) 60%
(e) 65%
Q4. दिए गये वर्षों में व्यायाम शिक्षा के छात्रों का औसत प्रतिशत कितना है.
(a) 38%
(b) 32%
(c) 34%
(d) 42%
(e) 27%
Q5. वर्ष 2008 में संगीत के छात्रों की संख्या 434 है और 2010 में व्यायाम शिक्षा के छात्रों की कुल संख्या 520 है. 2008 में कला के छात्रों की संख्या 2010 में कला के छात्रों की संख्या से कितना अधिक या कम है?
(a) 4.6%
(b) 5.2%
(c) 4.8%
(d) 3.7%
(e) 5.4%
(a) 17 : 16
(b) 16 : 17
(c) 15 : 17
(d) 13 : 14
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. यदि 2007 में, छात्रों की कुल संख्या 1000 है, और यह प्रत्येक वर्ष क्रमश: 10% बढती और घटती है. वर्ष 2008 और 2010 में कुल छात्रों की संख्या के बीच का अंतर ज्ञात कीजिये?
(a) 111
(b) 11
(c) 121
(d) 19
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. यदि वर्ष 2009 में छात्रों की संख्या वर्ष 2012 में छात्रों की संख्या से 30% कम है, तो वर्ष 2012 में संगीत के छात्रों की संख्या वर्ष 2009 में कला के छात्रों की संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 62%
(b) 55%
(c) 58%
(d) 60%
(e) 65%
Q4. दिए गये वर्षों में व्यायाम शिक्षा के छात्रों का औसत प्रतिशत कितना है.
(a) 38%
(b) 32%
(c) 34%
(d) 42%
(e) 27%
Q5. वर्ष 2008 में संगीत के छात्रों की संख्या 434 है और 2010 में व्यायाम शिक्षा के छात्रों की कुल संख्या 520 है. 2008 में कला के छात्रों की संख्या 2010 में कला के छात्रों की संख्या से कितना अधिक या कम है?
(a) 4.6%
(b) 5.2%
(c) 4.8%
(d) 3.7%
(e) 5.4%
निर्देश (Q6-10): दिए गये प्रत्येक प्रश्न में, दो समीकरण (I) और (II) दिए गये है. आपको दोनों समीकरणों को हल करना है और उत्तर देना है.
(a) यदि p>q
(b) यदि p≥q
(c) यदि p<q
(d) यदि p≤q
(e) यदि p = q या ‘p’ और ‘q’ के बीच कोई संबंध नहीं है.




निर्देश (Q11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर अनुमानित मान ज्ञात कीजिये. (आपको सटीक मान की गणना करने की आवश्यकता नहीं है)
Q11. 447.75 ÷ 28 × 4.99 = ?
(a) 60
(b) 70
(c) 72
(d) 80
(e) 75
Q12. 1679 ÷ 14.95 × 5.02 = ?
(a) 540
(b) 525
(c) 545
(d) 560
(e) 520
Q13. 5237.897 – 6629.010 + 7153.999 – 2205.102 = ?
(a) 6340
(b) 4688
(c) 5240
(d) 3558
(e) 6290
Q14. 459% of 849.947 + 266.5% of 6284.012 – 1486.002 = ?
(a) 20330
(b) 12640
(c) 15000
(d) 22160
(e) 19140
Q15. (9321 + 5406 + 1001) ÷ (498 + 929 + 660) = ?
(a) 13.5
(b) 4.5
(c) 16.5
(d) 7.5
(e) 10.5





SBI PO कट ऑफ 2025 जारी, देखें एसबीआई पीओ...
SBI PO 2025: 6.57 लाख उम्मीदवारों ने किय...
SBI PO Last Date to Apply 2025: एसबीआई P...


